25 July 2023 Current Affairs in Hindi | 25 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "25 July 2023 Current affairs in Hindi | 25 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

25 July 2023 Current affairs in Hindi

25 July 2023 Current affairs,25 July 2023 Current affairs in Hindi,25 July 2023 Current affairs mcq,25 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,25 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ आर्थिक सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करते हुए पांच समझौतों का आदान-प्रदान किया है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) मालदीव
Ans :- श्रीलंका

  • भारत ने श्रीलंका के साथ आर्थिक सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करते हुए पांच समझौतों का आदान-प्रदान किया है।
  • भारत वर्तमान में श्रीलंका में आने वाले पर्यटन का सबसे बड़ा स्रोत है।
  • श्रीलंका में यूपीआई आवेदन स्वीकृति के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और लंका पे के बीच एक समझौता भी शामिल है।

Q. हाल ही में 'एक जिला एक उत्पाद' वॉल को डीपीआईआईटी द्वारा किस राज्य सरकार के सहयोग से संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया है?
a) गुजरात 
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) झारखण्ड
Ans :- गुजरात 

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 'एक जिला एक उत्पाद' वॉल का शुभारंभ किया गया।
  • इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को एम्पोरिया आने के लिए प्रोत्साहित करना, बिक्री बढ़ानाट, राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के उत्पादों की दृश्यता बढ़ाना तथा साथ ही राज्य के स्वदेशी शिल्प और कारीगरों को बढ़ावा देना भी शामिल है।


Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्‍ट एंगेजमेंट" का अवार्ड जीता है?
a) गृह मंत्रालय 
b) कृषि मंत्रालय 
c) रक्षा मंत्रालय
d) कोयला मंत्रालय
Ans :- कोयला मंत्रालय

  • कोयला मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए "बेस्‍ट एंगेजमेंट" का अवार्ड जीता है।
  • इसके साथ ही कोयला मंत्रालय ने ई-खरीद इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक नए मानक स्थापित किए हैं।
  • कोल इंडिया लिमिटेड को "राइजिंग स्टार" से सम्मानित किया गया है और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को "समय पर भुगतान" कैटेगरी में सम्मानित किया गया है।

Q. हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) लोकेश एम
b) रितु माहेश्वरी
c) अमित गुप्ता
d) रवि कुमार एन जी
Ans :- लोकेश एम

  • लोकेश एम को नोएडा प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है।
  • कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम, रितु माहेश्वरी की जगह लेंगे।
  • रवि कुमार एन जी को जीएनआईडीए का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। अमित गुप्ता कानपुर के नए मंडलायुक्त होंगे, वह आगरा में भी इसी पद पर थे।

Q. हाल ही में जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रविप्रकाश शर्मा
b) अनिल सिन्हा
c) सतपाल भानु 
d) मुकेश कुमार
Ans :- सतपाल भानु 

  • जीवन बीमा निगम ने सतपाल भानु को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  • इससे पहले सतपाल भानु, भोपाल में भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल ऑफिस के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
  • जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना :- 1956 
  • जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्यालय :- मुंबई


Q. हाल ही में आईसीसी विश्व कप 2023 का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) आमिर खान
b) शाहरुख खान
c) अमिताभ बच्चन 
d) रणवीर सिंह
Ans :- शाहरुख खान

  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  • बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने आइकॉनिक वॉयसओवर में वर्ल्ड कप 2023 कैंपेन ‘इट टेक्स वन डे’ को भी लॉन्च किया।
  • क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक किया जाएगा।

Q. हाल ही में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
a) जापान
b) फ़्रांस
c) अमेरिका
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- जापान

  • सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए भारत ने जापान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है।
  • जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा क्वाड भागीदार बन गया है।
  • लगभग 100 सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्रों के साथ, जापान सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम वाले विश्व के टॉप पांच देशों में शामिल है।

Q. हाल ही में अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं?
a) एडेन मार्कराम
b) स्टीव स्मिथ
c) बेन स्टॉक
d) विराट कोहली
Ans :- विराट कोहली

  • विराट कोहली अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं।
  • विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट मैच में 180 गेंदों में शतक लगाया।
  • सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के बाद विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाडी हैं।
  • विराट कोहली ने 274 वनडे, 115 टी20 और 111 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।


Q. हाल ही में नॉर्थ चैनल पार करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति कौन बन गए हैं?
a) साजन प्रकाश
b) कुशाल शर्मा
c) अंशुमन झिंगरन
d) रविन्द्र वर्मा
Ans :- अंशुमन झिंगरन

  • अंशुमन झिंगरन केवल 18 साल और 125 दिन की उम्र में नॉर्थ चैनल पार करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।
  • नॉर्थ चैनल स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के बीच स्थित है। इसे ओशन सेवन तैराकी में सबसे कठिन माना जाता है।
  • ओशन सेवन में नॉर्थ चैनल, कुक स्ट्रेट, मोलोकाई चैनल, इंग्लिश चैनल, कैटालिना चैनल, त्सुगारू स्ट्रेट और जिब्राल्टर स्ट्रेट शामिल हैं।

Q. प्रतिवर्ष आयकर दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 21 जुलाई
b) 22 जुलाई
c) 23 जुलाई
d) 24 जुलाई
Ans :- 24 जुलाई

  • आयकर विभाग देश में आयकर के प्रावधान की शुरुआत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 जुलाई को ‘आयकर दिवस’ के रूप में मनाता है।
  • सर जेम्स विल्सन द्वारा 24 जुलाई 1860 में भारत में मूल रूप से आयकर पेश किया गया था। भारत में आयकर के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24 जुलाई, 2010 को पहली बार ‘आयकर दिवस’ मनाया गया था।
  • इस वर्ष आयकर दिवस की 163वीं वर्षगांठ है।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष :- अनीता कपूर
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की स्थापना :- 1924
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड मुख्यालय :- नई दिल्ली

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....