26 July 2023 Current Affairs in Hindi | 26 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "26 July 2023 Current affairs in Hindi | 26 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

26 July 2023 Current affairs in Hindi

26 July 2023 Current affairs,26 July 2023 Current affairs in Hindi,26 July 2023 Current affairs mcq,26 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,26 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में जीएसटी भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) अनुराग ठाकुर
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- निर्मला सीतारमण

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगरतला, त्रिपुरा में ‘जीएसटी भवन’ का उद्घाटन किया।
  • यह जीएसटी भवन अगरतला शहर के मध्य में स्थित एक कार्यालय परिसर है।
  • सीजीएसटी भवन के प्रस्ताव को जुलाई 2019 में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ' थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है?
a) गोवा
b) बिहार
c) उत्तरप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- उत्तरप्रदेश

  • उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने 'पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ' थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
  • वर्ष 2023 के वृक्षारोपण अभियान को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले चरण के दौरान 30 करोड़ पौधे लगाए गए हैं जबकि दूसरे चरण में 15 अगस्त को 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।


Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
a) यस बैंक
b) केनरा बैंक
c) बैंक ऑफ़ इंडिया
d) HDFC बैंक
Ans :- केनरा बैंक

  • अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
  • एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। 
  • केनरा बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1906
  • केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ :- के. सत्यनारायण राजू
  • केनरा बैंक का मुख्यालय :- बैंगलोर

Q. हाल ही में अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) लीसा फ्रेंकेटी
b) लौरा कॉब
c) नताली डियाज़
d) एंजेल डी कोरा
Ans :- लीसा फ्रेंकेटी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एडमिरल लीसा फ्रेंकेटी को अमेरिकी नौसेना के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है।
  • इसके साथ ही लीसा फ्रेंकेटी नौसेना की प्रमुख और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की सदस्य बनने वाली पहली महिला भी बन गयी है।
  • लीसा फ्रेंकेटी वर्तमान में नौसेना के संचालन की उप प्रमुख हैं, उनके पास अमेरिकी नौसेना में 38 वर्षों का अनुभव है। 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी हैं?
a) ओडिशा
b) बिहार
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- ओडिशा

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी। 
  • इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये तक के बैंक ऋण पर ब्याज छूट प्रदान करना है।
  • इस योजना से एसएचजी के लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और एसएचजी से जुड़े लगभग 1,25,000 फेडरेशन लीडर्स को लाभ होने की उम्मीद है।
  • ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अर्धचालक नीति (2022-2027) जारी की है?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) मध्यप्रदेश
Ans :- गुजरात

  • गुजरात राज्य सरकार ने अर्धचालक नीति (2022-2027) जारी की है जो कि घरेलू अर्धचालक चिप विनिर्माण क्षेत्र के विकास के लिए गुजरात की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
  • गुजरात सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं नीति भी जारी की है।
  • इस दौरान माइक्रोन टेक्नोलॉजी और गुजरात सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Q. हाल ही में किस राज्य ने 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट जारी किया हैं?
a) झारखंड
b) कर्नाटक
c) ओडिशा
d) मध्यप्रदेश
Ans :- झारखंड

  • झारखंड राज्य सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2070 तक नेट-शून्य लक्ष्य हासिल करने के लिए एक विज़न दस्तावेज़ जारी किया।
  • इस विज़न दस्तावेज़ का मुख्य उद्देश्य राज्य में आर्थिक विकास, समावेशिता और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप तैयार करना है।

Q. हाल ही में 5वां हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन मध्य प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया गया हैं?
a) इंदौर
b) रतलाम
c) ग्वालियर
d) खजुराहो 
Ans :- खजुराहो 

  • 5वां हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन 25 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश के खजुराहो शहर में आयोजित किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) संयुक्त रूप से किया गया।
  • 5वां हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान शिखर सम्मेलन की थीम :- "अंतिम मील तक पहुंचना: हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी"।


Q. हाल ही में किस भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता हैं?
a) लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी
b) श्रीकांत किदांबी और लक्ष्य सेन
c) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
d) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और श्रीकांत किदांबी
Ans :- चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी

  • भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता हैं।
  • भारतीय जोड़ी ने फाइनल में फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को 17-21, 21-13, 21-14 से हराया।
  • इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कई खिताब जीते हैं जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, थॉमस कप, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन) जीत शामिल हैं।
  • बैडमिंटन विश्व महासंघ के अध्यक्ष :- पॉल-एरिक होयर लार्सन
  • बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का मुख्यालय :- कुआलालंपुर, मलेशिया

Q. प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 24 जुलाई
b) 25 जुलाई
c) 26 जुलाई
d) 27 जुलाई
Ans :- 26 जुलाई

  • कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सशस्त्र बलों की अदम्य भावना और समर्पण का जश्न मनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। 
  • कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला था और यह युद्ध 26 जुलाई 1999 को खत्म हुआ था। जिसके बाद से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....