27 July 2023 Current Affairs in Hindi | 27 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "27 July 2023 Current affairs in Hindi | 27 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

27 July 2023 Current affairs in Hindi

27 July 2023 Current affairs,27 July 2023 Current affairs in Hindi,27 July 2023 Current affairs mcq,27 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,27 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस स्थान पर भगवान श्री राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी?
a) काशी
b) कुरनूल
c) तिरुपति
d) अयोध्या
Ans :- कुरनूल 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भगवान श्री राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी।
  • यह भगवान श्री राम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा पूरे विश्व को सनातन धर्म का संदेश देगी। इससे देश-दुनिया में वैष्णव परंपरा को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।
  • यह परियोजना तुंगभद्रा नदी के तट पर मंत्रालयम गांव में 10 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। मंत्रालयम गांव राघवेंद्र स्वामी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

Q. हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2022 प्रदान किए गए?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) ओम बिड़ला
Ans :- द्रौपदी मुर्मू

  • नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 24 जुलाई को राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-2022 प्रदान किए गए। पुरस्कार दो महिलाओं सहित 22 भूवैज्ञानिकों को दिया गया।
  • यह पुरस्कार भूविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों और टीमों को सम्मानित करने के उद्देश्य से दिया जाता है।
  • भूविज्ञान पुरस्कार-2022 में भूविज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए एक राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार, एक राष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार और आठ राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (3 टीम पुरस्कार + 3 संयुक्त पुरस्कार + 2 व्यक्तिगत पुरस्कार = 20 पुरस्कार विजेता) शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (एनजीए) की स्थापना :- 1966


Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर कितनी कर दी है?
a) 8.05%
b) 8.10%
c) 8.15%
d) 8.20%
Ans :- 8.15%

  • केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है। पिछले वर्ष यह ब्याज दर 8.10 फीसदी थी।
  • भारत में ईपीएफ योजना 1952 में शुरू की गई थी। यह एक सेवानिवृत्ति लाभ योजना है जिसमें नियोक्ता और कर्मचारी दोनों द्वारा हर महीने एक निश्चित राशि का योगदान किया जाता है।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दी है?
a) 20
b) 21
c) 22
d) 25
Ans :- 21

  • भारत सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी है। 
  • इसमें गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिरडी और सिंधुदुर्ग उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा (जेवर) आदि शामिल है। 
  • इनमें से 11 ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे दुर्गापुर, शिरडी, कन्नूर, पाक्योंग, कालाबुरागी, ओरवाकल (कुर्नूल), सिंधुदुर्ग, कुशीनगर, ईटानगर, मोपा और शिवमोग्गा को चालू कर दिया गया है।

Q. निम्नलिखित में से किसे 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा का राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) कार्तिक आर्यन
b) रणवीर सिंह
c) विद्युत जामवाल
d) राजकुमार राव
Ans :- कार्तिक आर्यन

  • बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को 11 अगस्त को मेलबर्न में आयोजित 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा के राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार विक्टोरिया के राज्यपाल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जो कार्तिक आर्यन की उल्लेखनीय उपलब्धियों और भारतीय सिनेमा की दुनिया पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को मान्यता देता है।
  • यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाता है।


Q. हाल ही में आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता हैं?
a) सौरभ भाकर
b) कमलजीत
c) विशाल शर्मा
d) रामाकांत यादव
Ans :- कमलजीत

  • आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 के पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत के कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता। 
  • जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन कोरिया के चांगवोन शूटिंग रेंज में किया गया। 
  • भारत ने इस इवेंट में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित 17 पदक जीते। टूर्नामेंट में भारत के 90 निशानेबाजों ने भाग लिया। 

Q. हाल ही में दिल्ली के पहले आरओ 'वाटर एटीएम' का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) कैलाश गहलोत
b) अरविंद केजरीवाल
c) राजकुमार आनंद
d) अनिल बैजल
Ans :- अरविंद केजरीवाल

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मायापुरी फेज 2 में दिल्ली के पहले आरओ 'वॉटर एटीएम' का उद्घाटन किया।
  • दिल्ली सरकार एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसे चार वॉटर एटीएम स्थापित करने की योजना बना रही है। बाद में पूरे शहर में 500 वॉटर एटीएम का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। 
  • इसके लिए वाटर एटीएम कार्ड दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। एक कार्डधारक इन एटीएम से प्रतिदिन 20 लीटर तक मुफ्त पानी निकाल सकता है।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ कौन बने है?
a) उमेश यादव
b) मोहम्मद शमी
c) रविन्द्र जड़ेजा
d) रविचंद्रन अश्विन
Ans :- रविचंद्रन अश्विन

  • भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। 
  • त्रिनिदाद टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही अश्विन के 712 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हो गए। 
  • रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हरभजन के नाम 711 विकेट है इसमें एशिया इलेवन की ओर से लिए गए 4 विकेट भी शामिल हैं।
  • अब भारतीय खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन विकेट के मामले में सिर्फ अनिल कुंबले (953) से पीछे हैं।


Q. हाल ही में  फिनलैंड में आयोजित टाम्परे ओपन का खिताब किसने जीता हैं?
a) सुमित नागल
b) सिजमन कीलन
c) एडम टेलर
d) डेलिबोर स्वेरसीना
Ans :- सुमित नागल

  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने चेक गणराज्य के डेलिबोर स्वेरसीना को हराकर टाम्परे ओपन का खिताब जीता।
  • सुमित नगल का यह चौथा एटीपी चैलेंजर और साल का दूसरा खिताब है। इससे पहले अप्रैल 2023 में रोम में गार्डन ओपन जीता था।
  • टाम्परे ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला एक टेनिस टूर्नामेंट है जो कि फिनलैंड में खेला जाता है।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....