29 July 2023 Current Affairs in Hindi | 29 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "29 July 2023 Current affairs in Hindi | 29 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

29 July 2023 Current affairs in Hindi

29 July 2023 Current affairs,29 July 2023 Current affairs in Hindi,29 July 2023 Current affairs mcq,29 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,29 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में "मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से परे ले जाना" पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
a) जयपुर
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) चंडीगढ़
Ans :- नई दिल्ली

  • स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने "मानसिक स्वास्थ्य को संस्थानों से परे ले जाना" विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना है।
  • केंद्र सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बहुत महत्व दिया गया है, जो कि ऐतिहासिक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के पारित होने से प्रदर्शित होता है।

Q. हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
a) अश्वमेध देवी
b) प्रभावती मांझी
c) सुनीता कुशवाहा
d) डॉ. सुजाता सुम्ब्रुई
Ans :- अश्वमेध देवी

  • बिहार सरकार ने 24 जुलाई को अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • अश्वमेध देवी समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू की पूर्व सांसद हैं। यह नियुक्ति अधिकतम तीन वर्ष के लिए की गयी है।
  • इस पैनल की अन्य नियुक्तियों में शिक्षाविद प्रोफेसर गीता यादव, प्रभावती मांझी, डॉ. सुजाता सुम्ब्रुई, राबिया खातून, सुनीता कुशवाहा, श्वेता विश्वास और सुलोचना देवी शामिल हैं।
  • बिहार राज्य महिला आयोग 1993 में गठित एक वैधानिक निकाय है। इसकी स्थापना बिहार राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए की गई थी।


Q. हाल ही में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है?
a) खनन मंत्रालय
b) पंचायती राज मंत्रालय
c) ग्रामीण विकास मंत्रालय 
d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Ans :- ग्रामीण विकास मंत्रालय 

  • ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
  • यह अभियान 09 से 15 अगस्त के दौरान पूरे देश में चलाया जाएगा। पूरे देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे।
  • आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को शुरू किया गया था।

Q. हाल ही में किसके द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 'मेरा गांव मेरी धरोहर' पहल शुरू की गई है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) जी किशन रेड्डी
d) गिरिराज सिंह
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 27 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में 'मेरा गांव मेरी धरोहर' पहल की शुरूआत की गई।
  • मेरा गाँव मेरी धरोहर राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की एक अखिल भारतीय पहल है।
  • अमित शाह ने कुतुब मीनार में एक भव्य प्रोजेक्शन मैपिंग शो के दौरान मेरा गांव मेरी धरोहर पहल के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया।

Q. हाल ही में भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
a) सायंतन दास
b) आदित्य सामंत
c) कौस्तव चटर्जी
d) वुप्पाला प्रणीथ
Ans :- आदित्य सामंत

  • आदित्य सामंत भारत के 83वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।
  • बीलचेस एमटीओ 2023 टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा के विरुद्ध अपने नौवें दौर का खेल शुरू करने के साथ ही 17 वर्षीय आइएम सामंत शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए।
  • ग्रैंडमास्टर बनने के लिए, किसी भी खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंड हासिल करने होते हैं। साथ ही 2,500 एलो पॉइंट की लाइव रेटिंग पार करनी होती है।


Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में किस स्थान पर 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई?
a) कैनबरा
b) सिडनी
c) पर्थ
d) विक्टोरिया
Ans :- कैनबरा

  • 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा नीति वार्ता 24-25 जुलाई 2023 को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में आयोजित हुई।
  • वार्ता के दौरान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को पूरी तरह से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा साथ ही में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की भी समीक्षा की।
  • भारत के रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग में कार्यवाहक उप सचिव स्टीवन मूर ने वार्ता की सह-अध्यक्षता की।
  • इस वार्ता के दौरान रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन में साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों की पहचान करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

Q. हाल ही में जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) थेल्मा क्रुग
b) डेबरा रॉबर्ट्स
c) जेम्स स्केया
d) जीन-पास्कल वैन येपरसेले
Ans :- जेम्स स्केया

  • यूनाइटेड किंगडम के जेम्स स्केया को केन्या के नैरोबी में जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • जेम्स स्केया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की थेल्मा क्रुग को 90-69 से हराया।
  • जेम्स स्केया लंदन के इंपीरियल कॉलेज में सस्टेनेबल एनर्जी के प्रोफेसर हैं।
  • इस दौरान 12 सदस्यों को राष्ट्रीय ग्रीनहाउस गैस सूची पर टास्क फोर्स ब्यूरो के सदस्यों के रूप में भी चुना जाएगा।
  • IPCC का मुख्यालय :- जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Q. हाल ही में आर्मी पोस्टल सर्विस ने पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र का उद्घाटन किस शहर में किया हैं?
a) नई दिल्ली
b) जयपुर
c) चंडीगढ़
d) रायपुर
Ans :- नई दिल्ली

  • आर्मी पोस्टल सर्विस ने नई दिल्ली में सेंट्रल बेस पोस्ट ऑफिस में पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्रका उद्घाटन कियाहैं। 
  • इसके तहत देश भर में 48 चिन्हित स्थानों पर फील्ड डाकघरों के माध्यम से तीनों सेनाओं के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए आधार संबंधी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।


Q. हाल ही में एशियन पेंट्स ने कंपनी के अपने नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) संजय माथुर
b) रविकिशन शर्मा
c) अजय सारस्वत
d) आर शेषशायी
Ans :- आर शेषशायी

  • एशियन पेंट्स के नए अध्यक्ष के रूप में आर शेषशायी (R Seshasayee) को नियुक्त किया गया है। 
  • एशियन पेंट्स के के बोर्ड ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में आर शेषशायी की नियुक्ति को 1 अक्टूबर, 2023 से मंजूरी दे दी है। 
  • आर शेषशायी 22 जनवरी, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। 
  • इससे पहले आर शेषशायी 1998 से 2011 तक अशोक लीलैंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, 2011 से 2013 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष और 2013 से 2016 तक गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष रहे थे।

Q. प्रतिवर्ष विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 26 जुलाई
b) 27 जुलाई
c) 28 जुलाई
d) 29 जुलाई
Ans :- 28 जुलाई

  • प्रतिवर्ष विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है।
  • विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना हैं।
  • साथ ही यह दिवस लोगों को सतत जीवन की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन व्यक्तियों, संगठनों और सरकारों को साथ आने और परिवर्तन लाने का एक अवसर प्रदान करता है।
  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 का थीम :- “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet”

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....