31 July 2023 Current Affairs in Hindi | 31 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "31 July 2023 Current affairs in Hindi | 31 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

31 July 2023 Current affairs in Hindi

31 July 2023 Current affairs,31 July 2023 Current affairs in Hindi,31 July 2023 Current affairs mcq,31 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,31 July 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर कौन बन गया हैं?
a) चेन्नई
b) कटक
c) बेंगलुरु
d) मुंबई
Ans :- बेंगलुरु

  • बेंगलुरु वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फोरम में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर बन गया हैं।
  • वर्ल्ड सिटीज़ कल्चर फ़ोरम शहरों का एक वैश्विक नेटवर्क है जो भविष्य की समृद्धि में संस्कृति की भूमिका का पता लगाने के लिए अनुसंधान और बुद्धिमत्ता साझा करता है।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन कौन कर रहा है?
a) गृह मंत्रालय
b) नीति आयोग
c) वित मंत्रालय
d) विदेश मंत्रालय
Ans :- नीति आयोग

  • नीति आयोग वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर दो दिवसीय जी20 सम्मेलन का आयोजन 28-29 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में हुआ।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास की संभावनाओं की जांच करना है। साथ ही वैश्विक स्तर पर हरित और सतत विकास के लिए चुनौतियों की जांच करना भी है।
  • इस कार्यशाला के पहले दिन का फोकस ऊर्जा, जलवायु, प्रौद्योगिकी, नीति और सतत विकास के लिए वैश्विक वित्त को नया आकार देने से संबंधित विषयों पर था।
  • दूसरे दिन के दौरान, बहुपक्षवाद के साथ-साथ समायोजन, लचीलापन और अनिश्चित दुनिया में समावेशन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।


Q. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को यूनेस्को का एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार 2023 मिला है?
a) ठाणे रेलवे स्टेशन
b) जयपुर रेलवे स्टेशन
c) भायखला रेलवे स्टेशन
d) गोरखपुर रेलवे स्टेशन
Ans :- भायखला रेलवे स्टेशन

  • यूनेस्को ने 24 जुलाई 2023 को हेरिटेज भायखला रेलवे स्टेशन को उसका मूल गौरव पुनःप्राप्त करने के लिए एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार दिया गया।
  • मुंबई में स्थित 169 साल पुराना भायखला रेलवे स्टेशन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है जो अभी तक भी उपयोग में है।
  • इससे पहले वर्ष 2022 में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार 2022 में उत्कृष्टता का सर्वोच्च पुरस्कार जीता था।

Q. हाल ही में माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया हैं?
a) शंकरी चंद्रन
b) अजय शर्मा
c) निया शीतल
d) रविकिशन माथुर
Ans :- शंकरी चंद्रन

  • श्रीलंकाई मूल की ऑस्ट्रेलियाई लेखिका शंकरी चंद्रन ने माइल्स फ्रैंकलिन ने अपनी पुस्तक 'चाई टाइम एट सिनामन गार्डन्स' के लिए साहित्यिक पुरस्कार 2023 जीता हैं।
  • 'चाय टाइम एट सिनामन गार्डन्स' परिवार, यादों, समुदाय और नस्ल के बारे में एक कहानी है। जो कि बहुसंस्कृतिवाद के साथ ऑस्ट्रेलिया के कठिन और जटिल समीकरण और उत्तर-उपनिवेशवाद के आघात पर प्रकाश डालती है।
  • यह माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार एक ऐसे उपन्यास को दिया जाता है जो सर्वोच्च साहित्यिक योग्यता वाला हो और ऑस्ट्रेलियाई जीवन को उसके किसी भी चरण में प्रस्तुत करता हो।

Q. हाल ही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
a) YES बैंक
b) यूको बैंक
c) ICICI बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- HDFC बैंक

  • फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है।
  • स्विगी-एचडीएफसी कार्ड ग्राहकों को फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक आर्डर पर 10 प्रतिशत कैशबैक देगा।
  • यह सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड पेमेंट नेटवर्क पर होस्ट किया गया है।


Q. हाल ही में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
a) कोच्ची
b) इंदौर
c) नई दिल्ली
d) ग्रेटर नोएडा
Ans :- ग्रेटर नोएडा

  • एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन भारत में पहली बार गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक किया जायेगा।
  • एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
  • इस टूर्नामेंट में एशियाई क्षेत्र के 15 देशों के 200 एथलीट भाग ले रहे हैं। तथा साथ ही में खेलो इंडिया के कई एथलीटों सहित 30 भारतीय भारोत्तोलक भाग लेंगे।

Q. हाल ही में सीरिया में भारत के अगले राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) राहुल यादव
b) इरशाद अहमद
c) पीयूष चौधरी
d) सैयद अकबरुद्दीन
Ans :- इरशाद अहमद

  • मस्कट में भारतीय दूतावास के काउंसलर इरशाद अहमद को सीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। 
  • सीरिया पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित एक पश्चिम एशियाई देश है। 
  • सीरिया की राजधानी :- डमस्कस

Q. प्रतिवर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 जुलाई 
b) 27 जुलाई 
c) 28 जुलाई 
d) 29 जुलाई 
Ans :- 28 जुलाई 

  • प्रतिवर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है।
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस, हेपेटाइटिस वायरल के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन होता है। 
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम :- "एक जीवन, एक लीवर" है।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 31 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....