1 August 2023 Current affairs in Hindi | 01 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "01 August 2023 Current affairs in Hindi | 01 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

01 August 2023 Current affairs in Hindi

1 August 2023 Current affairs,1 August 2023 Current affairs in Hindi,1 August 2023 Current affairs mcq,1 अगस्त2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,1 August 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) पीयूष गोयल
Ans :- नरेन्द्र मोदी

  • 29 जुलाई 2023 को दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
  • इस शिखर सम्मेलन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों के मुद्दे, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा और शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण आदि शामिल हैं।
  • इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया-श्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी की।

Q. हाल ही में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) निशा बिस्वाल
b) दीपक कुमार
c) सुमन मलिक
d) सुमंत यादव
Ans :- निशा बिस्वाल

  • निशा बिस्वाल को यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • अमेरिकी विदेश नीति और कार्यकारी शाखा, कांग्रेस और निजी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विकास कार्यक्रमों में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, बिस्वाल का नामांकन राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा आगे रखा गया था।
  • निशा देसाई बिस्वाल वर्तमान में यूनाइटेड स्टेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स में अंतर्राष्ट्रीय रणनीति और वैश्विक पहल के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
  • अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) का मुख्यालय :- वाशिंगटन डी.सी.


Q. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किसे पहला ‘उद्योग रत्न’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है?
a) मुकेश अम्बानी
b) रतन टाटा
c) गौतम अदानी
d) अनिल देशमुख
Ans :- रतन टाटा

  • महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को पहला ‘उद्योग रत्न’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है।
  • विशिष्ट लोगों को दिए जाने वाले महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की तरह ही राज्य सरकार ने रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है।
  • रतन टाटा को भारत के दो सबसे बढ़े नागरिक पुरस्कारों, 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है।
  • रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट सिविल ऑनर ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार एक राज्य-स्तरीय पुरस्कार है जो महाराष्ट्र के औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।

Q. हाल ही में भारत का पहला मत्स्य पालन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडू
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- केरल

  • केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज मत्स्य पालन में भारत का पहला अटल इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करेगा।
  • अटल इनक्यूबेशन सेंटर पहल अटल इनोवेशन मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न उद्योगों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य क्षेत्र के भीतर स्टार्टअप और आविष्कारशील पहलों के लिए एक सहायक और उत्साहजनक वातावरण प्रदान करके मत्स्य पालन उद्योग में प्रगति को बढ़ावा देना है।

Q. निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम 'युगे युगीन भारत' का निर्माण किया जायेगा?
a) आगरा
b) नई दिल्ली
c) पानीपत
d) नागपुर
Ans :- नई दिल्ली

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम 'युगे युगीन भारत' (Yuge Yugeen Bharat) के निर्माण की घोषणा की है।
  • इस म्यूज़ियम में अलग-अलग थीम्स पर आधारित 8 ब्लॉक होंगे। इस म्यूज़ियम में भारत के 5,000 साल के इतिहास को दर्शाया जाएगा। यह म्यूज़ियम 1.17 लाख वर्ग मीटर में तैयार किया जायेगा।


Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक और भारत की केंद्र सरकार ने किस राज्य में राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 295 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) बिहार
b) ओडिशा
c) झारखण्ड
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- बिहार

  • एशियाई विकास बैंक और भारत की केंद्र सरकार ने बिहार राज्य में राज्य राजमार्गों के विकास के लिए 295 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य राजमार्गों को मानक दो-लेन चौड़ाई में अपग्रेड करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के लिए बिहार सरकार के कार्यक्रम का समर्थन करना है।
  • यह परियोजना निर्माण कार्यों में महिला श्रमिकों को रोजगार प्रदान करके महिलाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करेगी।

Q. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया हैं?
a) इम्फाल
b) शिलांग
c) त्रिपुरा
d) गुवाहाटी
Ans :- शिलांग

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं।
  • इस चार दिवसीय सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विशेष संदर्भ में प्राकृतिक आपदाओं और प्रबंधन रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने गुवाहाटी में असम विधानसभा की नई इमारत का उद्घाटन भी किया।

Q. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ ने किस ई-कॉमर्स स्टार्टअप साथ समझौता किया है?
a) अमेजन
b) मिंत्रा
c) मैजिकपिन
d) फ्लिप्कार्ट
Ans :- मैजिकपिन

  • हाइपरलोकल ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के साथ एक समझौता किया है। 
  • इसके तहत सरकार समर्थित ओएनडीसी पर पंजीकृत चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू किया है। 
  • भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
  • भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ की स्थापना :- 16 अक्टूबर 1965


Q. हाल ही में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में किस भारतीय ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता?
a) सौरभ चौधरी 
b) अर्जुन बाबुता 
c) दिव्यांश सिंह पंवार
d) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
Ans :- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चीन के चेंगदू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 
  • निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बाबुता ने चीन को हराकर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम का स्वर्ण पदक भी जीता। 
  • भारतीय निशानेबाजों और तीरंदाजों ने अभी तक कुल छह पदक जीत चुके है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व रेंजर दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 28 जुलाई
b) 29 जुलाई
c) 30 जुलाई
d) 31 जुलाई
Ans :- 31 जुलाई

  • प्रतिवर्ष विश्व रेंजर दिवस 31 जुलाई को मनाया जाता है।
  • यह दिवस उन सभी साहसिक व्यक्तियों के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है जो वन्यजीवन की रक्षा करने और हमारे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं।
  • विश्व रेंजर दिवस पहली बार 2007 में उन आठ रेंजरों की याद में मनाया गया था, जिन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के विरुंगा नेशनल पार्क में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
  • विश्व रेंजर दिवस 2023 का थीम :- “30 बाय 30”

आप डेली करंट अफेयर्स 01 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 August  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....