1 July 2023 Current Affairs in Hindi | 01 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "01 July 2023 Current affairs in Hindi | 01 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

01 July 2023 Current affairs in Hindi

01 July 2023 Current affairs,01 July 2023 Current affairs in Hindi,01 July 2023 Current affairs mcq,30 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,01 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉर्पोरेशन की "ग्रेट इमिग्रेंट्स" सूची में किस भारतीय का नाम शामिल किया गया है?
a) अजय बंगा
b) सत्य नाडेला
c) सुंदर पिछई
d) रतन टाटा
Ans :- अजय बंगा

  • न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉर्पोरेशन की "ग्रेट इमिग्रेंट्स" सूची में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा के नाम शामिल किया गया है।
  • यह सम्मान उन व्यक्तियों को मान्यता देता है जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके लोकतंत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • अजय बंगा न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉर्पोरेशन द्वारा इस वर्ष की “ग्रेट इमिग्रेंट्स” की सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

Q. हाल ही में किस राज्य के 7 हस्तशिल्प उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया हैं?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) उत्तर प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री ने उत्तर प्रदेश के 7 हस्तशिल्प उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग के साथ मान्यता दी है।
इन सात हस्तशिल्प उत्पादों को जीआई टैग मिला
  • अमरोहा ढोलक
  • कालपी हस्तनिर्मित कागज
  • बागपत होम फर्निशिंग
  • बाराबंकी हथकरघा उत्पाद
  • महोबा, गौरा, पत्थर हस्तश्लिप
  • मैनपुरी तरकाशी
  • संभल हॉर्न क्राफ्ट


Q. हाल ही में किस बैंक ने व्यापारियों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई भुगतान की सुविधा की शुरूआत की हैं?
a) यूको बैंक
b) केनरा बैंक
c) यस बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- केनरा बैंक

  • केनरा बैंक ने व्यापारियों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई भुगतान की सुविधा की शुरूआत की हैं।
  • केनरा बैंक अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI भुगतान शुरू करने वाला भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की स्थापना :- 2008
  • एनपीसीआई के MD और CEO :- दिलीप अस्बे
  • केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO :- के. सत्यनारायण राजू 

Q. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में विशेष निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनुराग
b) शरद अग्रवाल
c) मनोज शशिधर 
d) अजय भटनागर
Ans :- अजय भटनागर

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में विशेष निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। अजय भटनागर झारखंड कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं।
  • अजय भटनागर वर्तमान में केंद्र सरकार की जांच एजेंसी में अतिरिक्त निदेशक के रूप में सेवारत हैं।
  • इसके अलावा अनुराग (आईपीएस) और मनोज शशिधर (आईपीएस) को CBI में अतिरिक्त निदेशक भी नियुक्त किया गया है।
  • CBI की स्थापना :- 1 अप्रैल 1963
  • CBI का मुख्यालय :- नई दिल्ली


Q. हाल ही में विश्व बैंक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की है?
a) 300 मिलियन
b) 500 मिलियन
c) 700 मिलियन
d) 900 मिलियन
Ans :- 700 मिलियन

  • विश्व बैंक ने श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने और गरीब और कमजोर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सहायता राशि प्रदान की है। 
  • श्रीलंका इस समय अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस राशि में से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर बजटीय सहायता के लिए और 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर सामाजिक सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत की जा रही है?
a) महाराष्ट्र
b) उत्तर प्रदेश 
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- उत्तर प्रदेश 

  • उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में 1 जुलाई से 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। 
  • इसे नमामि गंगे कार्यक्रम और राज्य सरकार के तहत ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
  • इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नए नल कनेक्शन के साथ मुफ्त पौधे वितरित किए जाएंगे।
  • इस अभियान के शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर 5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे।
  • इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल का पानी सुनिश्चित करते हुए हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

Q. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम किस स्थान पर हैं?
a) 93वां
b) 98वां
c) 100वां
d) 103वां
Ans :- 100वां

  • भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ताज़ा फीफा रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंच गई है।
  • पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
  • जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भारत ने कुल 5 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले हैं।


Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 38 जून
b) 39 जून
c) 30 जून
d) 01 जुलाई
Ans :- 30 जून

  • प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस 30 जून को मनाया जाता हैं।
  • यह नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुरक्षित रखने में संसद के महत्व पर प्रकाश डालता है।
  • अंतर-संसदीय संघ का उद्देश्य पुरी दुनिया में शांति एवं सहयोग के साथ संसदीय संवाद को कायम करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।


Q. हाल ही में किस राज्य ने सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब जीता हैं?
a) राजस्थान
b) मणिपुर
c) हरियाणा
d) तमिलनाडू
Ans :- तमिलनाडु

  • तमिलनाडु की महिला फुटबॉल टीम ने हरियाणा को हराकर सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया है।
  • अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने हरियाणा को 2-1 से हराकर इस ख़िताब पर कब्जा किया। 
  • तमिलनाडु ने इससे पहले 2018 में यह ख़िताब जीता था।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 27 जून
b) 28 जून
c) 29 जून
d) 30 जून
Ans :- 30 जून

  • प्रतिवर्ष 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) मनाया जाता है।
  • यह दिन खासतौर पर क्षुद्रग्रहों और उनके प्रभाव से होने वाले संभावित खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2016 में 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....