2 August 2023 Current affairs in Hindi | 02 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "02 August 2023 Current affairs in Hindi | 02 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

02 August 2023 Current affairs in Hindi

2 August 2023 Current affairs,2 August 2023 Current affairs in Hindi,2 August 2023 Current affairs mcq,2 अगस्त2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,august 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,2 August 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई’ पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह

  • गृह मंत्री अमित शाह ने रामेश्वरम में ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई’ पुस्तक का विमोचन किया।
  • अमित शाह ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के घर, मिशन ऑफ लाइफ गैलरी म्यूजियम और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक का दौरा किया।
  • 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज नेवर डाई' पुस्तक तमिल पुस्तक 'निनैवुगालुक्कु मरानामिल्लाई' का अंग्रेजी अनुवाद है।
  • यह पुस्तक दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन और विरासत के लिए एक श्रद्धांजलि है।
  • डॉ. एपीजेएम नसीमा मरैकयार और वैज्ञानिक डॉ. वाई.एस. राजन ने इस पुस्तक का सह-लेखन किया है।
  • श्री शाह ने कहा की डॉ. ए पी जे अब्‍दुल कलाम द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान का दिखाया गया सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

Q. हाल ही में CRISIL द्वारा जारी की गई कॉर्पोरेट बैंकिंग रैंकिंग में किस बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़ दिया है?
a) HDFC बैंक
b) ICICI बैंक
c) IDFC बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans :- HDFC बैंक

  • CRISIL द्वारा जारी की गई कॉर्पोरेट बैंकिंग रैंकिंग में HDFC बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़ दिया है।
  • क्रिसिल के एक प्रभाग, कोएलिशन ग्रीनविच की रिपोर्ट, भारत के कॉर्पोरेट बैंकिंग परिदृश्य में बदलती गतिशीलता पर प्रकाश डालती है।
  • जिसमें बड़े निजी और विदेशी बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित छोटे बैंकों की कीमत पर लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।


Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फुटवियर मेला 2023 को किसने संबोधित किया हैं?
a) ओम बिड़ला
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) किरन रिजूजू
Ans :- पीयूष गोयल

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फुटवियर मेला 2023 को संबोधित किया।
  • भारत विश्व में चमड़े से बने परिधानों का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक, जीन बनाने के सामान और घोड़ो के साजो सामान का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातकर्ता तथा चमड़े उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।
  • भारत फुटवियर और चमड़ा विकास कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सरकार द्वारा परीक्षण सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

Q. हाल ही में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू 
b) नरेंद्र मोदी 
c) राजनाथ सिंह 
d) राहुल गांधी 
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
  • यह पुरस्कार 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था।
  • यह पुरस्कार हर वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर दिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता बने है।

Q. हाल ही में इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया?
a) स्टुअर्ट ब्रॉड
b) जो रूट
c) जोफ्रा आर्चर
d) जेम्स एंडरसन
Ans :- स्टुअर्ट ब्रॉड

  • इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
  • एशेज़ 2023 का पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। 
  • स्टुअर्ट ब्रॉड करियर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने और गेंदबाज़ी में अंतिम गेंद पर विकेट लेने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए है।
  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना टेस्ट आगाज 9 दिसम्बर 2007 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 604 विकेट लिए है।

Q. प्रतिवर्ष मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 28 जुलाई
b) 29 जुलाई
c) 30 जुलाई
d) 31 जुलाई
Ans :- 30 जुलाई

  • मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह हर साल 30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस मनाया जाता है।
  • मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस 2023 के अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों की तस्करी पर यूएनओडीसी वैश्विक रिपोर्ट द्वारा पहचाने गए परेशान करने वाले रुझानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2013 में 30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में नामित किया था।
  • मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस 2023 की थीम :- "तस्करी के हर पीड़ित तक पहुंचें, किसी को भी पीछे न छोड़ें" 

आप डेली करंट अफेयर्स 02 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 August  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....