10 September 2023 Current affairs in Hindi | 10 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 September 2023 Current affairs in Hindi | 10 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

10 September 2023 Current affairs in Hindi

10 September 2023 Current affairs,10 September 2023 Current affairs in Hindi,10 September 2023 Current affairs mcq,10 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,10 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत सरकार ने बच्चों को AI सीखने में मदद करने के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) मेटा
b) एडोब
c) गूगल
d) माइक्रोसॉफ्ट
Ans :- एडोब

  • भारत सरकार ने बच्चों को AI सीखने में मदद करने के लिए एडोब के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते के तहत, एडोब स्कूलों को एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम तक मुफ्त एक्सेस प्रदान करेगा।
  • इस एडोब एक्सप्रेस-आधारित पाठ्यक्रम का उपयोग करके 2027 तक लगभग 20 मिलियन छात्रों और 5,00,000 शिक्षकों को रचनात्मकता और डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण और प्रमाणन मिलेगा।
  • एडोब का मुख्यालय :- सैन जोस, कैलिफोर्निया 
  • एडोब के वर्तमान सीईओ :- शांतनु नारायण

Q. हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल किराया भुगतान के लिए देश का पहला ट्रांजिट कार्ड लॉन्च किया हैं?
a) SBI
b) HDFC बैंक
c) IDFC बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- SBI

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटल किराया भुगतान के लिए देश का पहला ट्रांजिट कार्ड लॉन्च किया हैं।
  • यह इनोवेटिव कार्ड ग्राहकों को निर्बाध और सुविधाजनक आवागमन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक ही कार्ड के माध्यम से परिवहन के विभिन्न तरीकों, जैसे मेट्रो, बसों, वॉटर फ़ेरी, पार्किंग और बहुत कुछ में आसान डिजिटल टिकट किराया भुगतान की पेशकश करता है। 
  • इसके अलावा कार्ड का उपयोग खुदरा और ई-कॉमर्स भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।


Q. हाल ही में भारत के अपनी तरह के पहले भूमिगत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया हैं?
a) लखनऊ
b) बेंगलुरु
c) जयपुर
d) नासिक
Ans :- बेंगलुरु

  • भारत के अपनी तरह के पहले भूमिगत ट्रांसफार्मर का बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में उद्घाटन किया गया। 
  • यह 500 kV भूमिगत वितरण ट्रांसफार्मर बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी और ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका द्वारा स्थापित किया गया है।
  • इस भूमिगत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज द्वारा 5 सितंबर को किया गया।
  • इसमें 500 केवी ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर, 8-वे सॉलिड आरएमयू, 5-वे एलटी डिस्ट्रीब्यूशन पैनल, 2 केवी यूपीएस, 1 एचपी सबमर्सिबल वॉटर पंप, लाइटिंग और एयर वेंटिलेशन सिस्टम और तापमान और आर्द्रता निगरानी प्रणाली स्थापित करना शामिल है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने टैब्रीड के साथ एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रिक्ट कूलिंग सिस्टम विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
Ans :- तेलंगाना

  • तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद, में एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रिक्ट कूलिंग सिस्टम (डीसीएस) विकसित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सेवा प्रदाता के रूप में शीतलन नेशनल सेंट्रल कूलिंग कंपनी पीजेएससी (टैब्रीड) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के रूप में शुरू की गई है।
  • टैब्रीड और तेलंगाना सरकार के बीच सहयोग का उद्देश्य स्थायी बुनियादी ढांचे के विकास के परिदृश्य को नया आकार देना है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के कारण 837 करोड़ रुपये की साइबर सुरक्षा परियोजना लागू करने का निर्णय लिया है?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र 
d) कर्नाटक
Ans :- महाराष्ट्र 

  • महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के कारण 837 करोड़ रुपये की साइबर सुरक्षा परियोजना लागू करने का निर्णय लिया है।
  • परियोजना के लागू होने के बाद नागरिक साइबर अपराध के खिलाफ मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • इस परियोजना में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र, प्रौद्योगिकी सहायता प्राप्त जांच, उत्कृष्टता केंद्र, क्लाउड आधारित डेटा केंद्र और सुरक्षा संचालन केंद्र शामिल होंगे।


Q. हाल ही में G20 का 21वां सदस्‍य कौनसा देश बना हैं?
a)  पाकिस्तान
b) अफ्रीकी संघ
c) बांग्‍लादेश
d) तंजानिया
Ans :- अफ्रीकी संघ

  • अफ्रीकी संघ को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में इस वैश्विक मंच की स्थाई सदस्यता प्रदान की गई।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के साथ ही वैश्विक नेताओं से बातचीत में बनी सहमति के बाद अफ्रीकी संघ को इस विश्व मंच के 21वें स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की घोषणा की। 
  • अफ्रीकी संघ को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में इस वैश्विक मंच की स्थाई सदस्यता प्रदान की गई।
  • जी 20 विश्व मंच की स्थापना के बाद से इस प्रभावशाली मंच का यह पहला विस्तार है।

Q. हाल ही में किस देश ने अपनी पहली ऑपरेशनल टैक्टिकल परमाणु हमला पनडुब्बी (न्यूक्लियर अटैक सबमरीन) लॉन्च की है?
a) तंजानिया
b) मलेशिया 
c) उत्तर कोरिया
d) दक्षिण कोरिया
Ans :- उत्तर कोरिया

  • उत्तर कोरिया ने अपनी पहली ऑपरेशनल टैक्टिकल परमाणु हमला पनडुब्बी (न्यूक्लियर अटैक सबमरीन) लॉन्च की है।
  • उत्तर कोरिया ने इस पनडुब्बी को उस बेड़े को सौंपा है जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच पानी में गश्त करता है।
  • उत्तर कोरिया की राजधानी :- प्योंगयांग
  • उत्तर कोरिया की मुद्रा :- कोरियाई पीपुल्स वोन

Q. हाल ही में किस राज्य के सलेम जिले के साबूदाना को जीआई टैग दिया गया है?
a) ओडिशा
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- तमिलनाडु

  • तमिलनाडु राज्य के सलेम जिले के साबूदाना को जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) दिया गया है।
  • सलेम, तमिलनाडु राज्य का सबसे अधिक साबूदाना उत्पादक जिला है। 
  • इसके साथ ही ओडिशा राज्य के काले चावल को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है।
  • जीआई टैग किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित विशेष उत्पादों को दिया जाता है।


Q. हाल ही में महिला फैशन ब्रांड W ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर चुना हैं?
a) अनुष्का शर्मा 
b) कैटरिना कैफ
c) कियारा आडवानी
d) दीपिका पादुकोण
Ans :- अनुष्का शर्मा 

  • महिला फैशन ब्रांड W ने अनुष्का शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना हैं।
  • इस सहयोग ने न केवल अपनी स्टार-स्टडेड अपील के लिए बल्कि ब्रांड की पहुंच और बाजार उपस्थिति पर इसके संभावित प्रभाव के लिए भी ध्यान आकर्षित किया है।

आप डेली करंट अफेयर्स 10 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....