इस पोस्ट में "11 September 2023 Current affairs in Hindi | 11 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
11 September 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारतीय विमानन क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा और किसके बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
a) बोइंग
b) एयरबस
c) एयर इंडिया
d) इंडिगो
Ans :- एयरबस
Explanation:-
- नई दिल्ली में भारतीय विमानन क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा और एयरबस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- इसके साथ ही एयरबस और टाटा ने वडोदरा, गुजरात में भारत में C-295 विमान के डिजाइन, नवाचार, निर्माण और विकास के लिए साझेदारी की घोषणा की थी।
- एयरबस दुनिया में वाणिज्यिक विमानों का सबसे बड़ा निर्माता और हेलीकॉप्टर, रक्षा और अंतरिक्ष उपकरण का एक प्रमुख निर्माता है।
- गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा की स्थापना :- 2022
- गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा के कुलाधिपति :- अश्विनी वैष्णव
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'वरुण' के 21वें संस्करण का दूसरे चरण का समापन अरब सागर में सफलतापूर्वक किया हैं?
a) रूस
b) फ्रांस
c) जर्मनी
d) कनाडा
Ans :- फ्रांस
Explanation:-
- भारत-फ्रांस द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'वरुण' के 21वें संस्करण का दूसरे चरण का समापन अरब सागर में सफलतापूर्वक हुआ।
- इस द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य युद्ध-लड़ने के कौशल को बढ़ाना और परिष्कृत करना, अंतरसंचालनीयता में सुधार करना और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने की क्षमता का प्रदर्शन करना था।
- इस द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'वरुण-2023' का पहला चरण 16 जनवरी से 20 जनवरी, 2023 तक भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर हुआ था।
- भारत और फ्रांस के बीच यह द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 1993 में शुरू हुआ था। 2001 में इसे आधिकारिक तौर पर 'वरुण' नाम दिया गया।
Q. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग हासिल करने वाला पांचवां देश बनने के उद्देश्य से चंद्रमा लैंडर "SLIM" लॉन्च किया है?
a) इटली
b) केन्या
c) जापान
d) जर्मनी
Ans :- जापान
Explanation:-
- जापान ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग हासिल करने वाला पांचवां देश बनने के उद्देश्य से 7 सितंबर 2023 को चंद्रमा लैंडर "SLIM" लॉन्च किया है।
- जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अनुसार, SLIM तीन से चार महीने की अवधि में कक्षीय युद्धाभ्यास की एक श्रृंखला के माध्यम से चंद्रमा पर जाने से पहले पृथ्वी की कक्षा में पहला महीना बिताएगा।
- 23 अगस्त 2023 को भारत का चंद्रयान-3 मिशन चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट-लैंड हुआ। भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया।
Q. हाल ही में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ हवा के लिए किस शहर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) सूरत
b) इंदौर
c) जयपुर
d) सेलम
Ans :- इंदौर
Explanation:-
- इंदौर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ हवा के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- इंदौर, अमरावती और परवाणू को भारत में सबसे स्वच्छ हवा वाले शीर्ष तीन शहरों में स्थान दिया गया है।
- भारत में मदुरै, जम्मू और कोहिमा को सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों के रूप में स्थान दिया गया।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा अपने राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में रैंकिंग जारी की गई थी।
Q. हाल ही में किस कंपनी को अपना पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए बाजार नियामक 'सेबी' से मंजूरी मिल गई है?
a) Grow
b) Upstox
c) Angle One
d) 5 Paisa
Ans :- Grow
Explanation:-
- ग्रो को अपना पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने के लिए बाजार नियामक 'सेबी' से मंजूरी मिल गई है।
- इस साल की शुरुआत में, ग्रो ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के म्यूचुअल फंड कारोबार का अधिग्रहण कर लिया, जिससे उसके लिए म्यूचुअल फंड पेशकश शुरू करने का रास्ता साफ हो गया।
Q. हाल ही में किस राज्य के ‘सेनहरी लोक एवं सांस्कृतिक दल’ ने इटली के मिलान में आयोजित होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में हिस्सा लिया?
a) असम
b) सिक्किम
c) मणिपुर
d) मिजोरम
Ans :- मिजोरम
Explanation:-
- मिजोरम के ‘सेनहरी लोक एवं सांस्कृतिक दल’ ने 9 सितंबर को इटली के मिलान में आयोजित होने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में हिस्सा लिया।
- यह टूप मिज़ो लोगों की समृद्ध और जीवंत संस्कृति, परंपराओं और संगीत का प्रदर्शन करेगा।
- इस महोत्सव में भाग लेने वाला मिज़ोरम मंडली, उत्तर पूर्व का एकमात्र सांस्कृतिक मंडली है।
Q. हाल ही में लाँच ‘फायर ऑन द गंगा: लाइफ अमंग द डेड इन बनारस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) गीता कर्मकार
b) ऋचा शर्मा
c) राधिका अयंगर
d) सुनीता पंवार
Ans :- राधिका अयंगर
Explanation:-
- ‘फायर ऑन द गंगा: लाइफ अमंग द डेड इन बनारस’ नामक पुस्तक की लेखिका राधिका अयंगर हैं।
- पुस्तक भारत में बनारस शहर की विशेष रूप से मृत्यु और मृत्यु के बाद के जीवन के साथ इसके संबंध की पड़ताल करती है।
Q. हाल ही में किस शहर के मेट्रो रेलवे द्वारा ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ लॉन्च किया गया है?
a) दिल्ली
b) जयपुर
c) कलकत्ता
d) लखनऊ
Ans :- दिल्ली
Explanation:-
- G20 शिखर सम्मेलन के लिए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद में, दिल्ली मेट्रो द्वारा 36 स्टेशनों पर समर्पित काउंटरों के माध्यम से पर्यटक स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया गया है।
- दिल्ली मेट्रो ने भी कई पहल की हैं, जिनमें प्रतिनिधियों के नियोजित मार्गों पर स्थित अपने मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो स्तंभों का सौंदर्यीकरण शामिल है।
Q. प्रतिवर्ष नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 7 सितंबर
b) 8 सितंबर
c) 9 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans :- 7 सितंबर
Explanation:-
- प्रतिवर्ष नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 7 सितंबर को मनाया जाता हैं।
- इसका मुख्य उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है।
- यह वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए मजबूत साझेदारी, बढ़े हुए निवेश और साझा जिम्मेदारी की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।
- नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा के चौथे अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 की थीम "स्वच्छ वायु के लिए एक साथ" है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व ईवी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 7 सितंबर
b) 8 सितंबर
c) 9 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans :- 9 सितंबर
Explanation:-
- ई-मोबिलिटी के उत्सव को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 9 सितंबर को विश्व ईवी दिवस मनाया जाता है।
- इस दिवस के अवसर पर, लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए दुनिया भर में विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं।
- विश्व ईवी दिवस का पहला संस्करण 2020 में मनाया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 11 September 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 September 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....