30 September 2023 Current affairs in Hindi | 30 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "30 September 2023 Current affairs in Hindi | 30 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

30 September 2023 Current affairs in Hindi

30 September 2023 Current affairs, 30 September 2023 Current affairs in Hindi, 30 September 2023 Current affairs mcq, 30 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किसके साथ मिलकर एक 'संयुक्त क्षमता-निर्माण पहल' की शुरुआत की है?
a) सार्क 
b) संयुक्त राष्ट्र 
c) आसियान 
d) एशियन विकास बैंक
Ans :- संयुक्त राष्ट्र 

  • भारत और संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त रूप से 'भारत-संयुक्त राष्ट्र क्षमता निर्माण पहल' की शुरूआत की गई हैं।
  • इस पहल की आधिकारिक घोषणा 23 सितंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित "इंडिया-यूएन फॉर द ग्लोबल साउथ-डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट" कार्यक्रम के दौरान की गई थी। 
  • यह पहल साझेदार देशों के साथ विकास और क्षमता निर्माण में भारत के स्थापित द्विपक्षीय सहयोग पर आधारित है। 

Q. हाल ही में किस प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता को ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी’ पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया हैं?
a) श्री श्री रविशंकर
b) पूजनीय रासेश्वरी देवी जी
c) सद्गुरु जग्गी वासुदेव
d) माता अमृतानंदमयी देवी
Ans :- माता अमृतानंदमयी देवी

  • प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी देवी को वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया हैं।
  • माता अमृतानंदमयी देवी को वैश्विक शांति, आध्यात्मिकता और करुणा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • यह पुरस्कार बोस्टन ग्लोबल फोरम और माइकल डुकाकिस इंस्टीट्यूट फॉर लीडरशिप एंड इनोवेशन  द्वारा दिया जाता है।


Q. हाल ही में देश के पहले कार्टोग्राफी संग्रहालय का उद्घाटन किस शहर में किया गया हैं?
a) कोटा
b) मसूरी
c) श्रीनगर
d) प्रयागराज
Ans :- मसूरी

  • उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का उद्घाटन किया हैं।
  • कार्टोग्राफी नक्शे की खोज और बनाने के बारे में है। 
  • यह वास्तविक या काल्पनिक स्थानों को दिखाने के लिए विज्ञान, कला और तकनीकी कौशल का उपयोग करता है जो हमें यह समझने में मदद करता है कि चीजें कहां स्थित हैं।

Q. हाल ही में मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) शैलेश गुप्ता
b) राजीव बेओत्रा
c) शशिधर सिन्हा
d) शशांक श्रीवास्तव
Ans :- शैलेश गुप्ता

  • जागरण प्रकाशन के शैलेश गुप्ता को मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • शैलेश गुप्ता ने शशिधर सिन्हा का स्थान लिया हैं।
  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया है।

Q. हाल ही में एशियाई खेलों में महिला एकल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?
a) सोम्या अग्रवाल
b) ज्योति सिन्हा
c) मनिका बत्रा 
d) मीणा कुमारी
Ans :- मनिका बत्रा 

  • भारत की टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा एशियाई खेलों में महिला एकल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गयी है।
  • चीन में आयोजित हो रहे 19वें एशियाई खेलों में मनिका बत्रा ने क्वार्टर फाइनल मैच में थाइलैंड की खिलाड़ी को मात दी।
  • मनिका बत्रा अब सेमीफाइनल में जगह बनाने और पदक पक्का करने के लिए चीन की वांग यिडी के खिलाफ खेलेंगी।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन को किस बैंक में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है?
a) यस बैंक
b) HDFC बैंक
c) IDFC बैंक
d) फेडरल बैंक
Ans :- फेडरल बैंक

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन को फेडरल बैंक में 9.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।
  • फेडरल बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय कोच्चि, केरल में है।


Q. हाल ही में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) विजय सिंह
b) बनमाली अग्रवाल
c) अनिरुद्ध सिंह
d) राजेंद्र कुमार राव
Ans :- बनमाली अग्रवाल

  • बनमाली अग्रवाल को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
  • बनमाली अग्रवाल, विजय सिंह का स्थान लेंगे।
  • इससे पहले बनमाली अग्रवाल टाटा संस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में अध्यक्ष का पद भी संभालते हैं।
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस की रणनीतिक एयरोस्पेस और रक्षा शाखा के रूप में कार्य करती है।

Q. निम्नलिखित में से किस शहर में 'भारतीय भाषा उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है?
a) दिल्ली
b) जयपुर
c) लखनऊ 
d) भोपाल
Ans :- लखनऊ

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय भाषाओं का जश्न मनाने के लिए 75 दिवसीय कार्यक्रम 'भारतीय भाषा उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार विजेता और विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 
  • भारतीय भाषा उत्सव 11 दिसंबर तक जारी रहेगा जो प्रसिद्ध तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती का जन्म दिवस भी है और जिसे 'भारतीय भाषा दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।

Q. हाल ही में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित भारत मोटो जीपी का ख़िताब किसने जीता हैं?
a) मार्को बेज़ेची
b) जॉर्ज मार्टिन
c) फैबियो क्वार्टारो
d) ब्रैड बाइंडर
Ans :- मार्को बेज़ेची

  • बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित भारत मोटो जीपी का ख़िताब मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के मार्को बेज़ेची ने जीता।
  • मार्को बेज़ेची ने यह रेस 36 मिनट, 59 सेकंड और 15 माइक्रोसेकंड में पूरी की।
  • इसके साथ ही स्पेन के जॉर्ज मार्टिन दूसरे और फ्रांस के फैबियो क्वार्टारो तीसरे स्थान पर रहे।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के इटालियन राइडर मार्को बेज़ेची को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

Q. प्रतिवर्ष विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 27 सितंबर 
b) 28 सितंबर 
c) 29 सितंबर 
d) 30 सितंबर 
Ans :- 29 सितंबर 

  • प्रतिवर्ष विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को मनाया जाता हैं
  • विश्व हृदय दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हृदय रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से निपटने के लिए निवारक उपायों को बढ़ावा देना है।
  • विश्व हृदय दिवस 2023 की थीम :- “दिल का उपयोग करें, दिल को जानें”

आप डेली करंट अफेयर्स 30 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...