इस पोस्ट में "1 October 2023 Current affairs in Hindi | 01 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 1 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
1 October 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 9वें BRICS संसदीय फोरम में भाग लेने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
a) पीयूष गोयल
b) धर्मेन्द्र प्रधान
c) डॉ. मनमोहन सिंह
d) हरिवंश नारायण सिंह
Ans :- हरिवंश नारायण सिंह
- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने 27- 29 सितंबर, 2023 तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 9वें BRICS संसदीय फोरम में भाग लेने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया
- हरिवंश नारायण सिंह ने ‘BRICS देशों में जलवायु परिवर्तन और विधायी गतिशीलता’ पर एक सत्र की अध्यक्षता की।
- हरिवंश नारायण सिंह 'अफ्रीका मुक्त व्यापार समझौते के त्वरित कार्यान्वयन के लिए BRICS और अफ्रीका साझेदारी को मजबूत करने के लिए बहुपक्षवाद और संसदीय कूटनीति का उपयोग करना' विषय पर बहस और अन्य सत्रों में भाग लिया।
Q. हाल ही में किसने नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए "संकल्प सप्ताह" नामक एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) अरविन्द केजरीवाल
Ans :- नरेन्द्र मोदी
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए "संकल्प सप्ताह" नामक एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू किया गया हैं।
- इस संकल्प सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करना है, जिसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।
- 3 से 9 अक्टूबर तक देश के 329 जिलों के सभी 500 आकांक्षी ब्लॉकों में संकल्प सप्ताह मनाया जाएगा।
Q. हाल ही में किस शहर में भारत की पहली ईंधन सेल हाइड्रोजन बस को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाई हैं?
a) दिल्ली
b) गुरुग्राम
c) नोएडा
d) चंडीगढ़
Ans :- दिल्ली
- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल बस को हरी झंडी दिखाई है।
- ईंधन सेल हाइड्रोजन बस चलाने का कार्यक्रम इंडियन ऑयल द्वारा शुरू किया गया है, इसके तहत दिल्ली, हरियाणा और यूपी में पहचाने गए मार्गों पर ग्रीन हाइड्रोजन द्वारा संचालित 15 ईंधन सेल बसों का परिचालन परीक्षण किया है।
Q. हाल ही में SBI लाइफ इंश्योरेंस के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रविकुमार सिहाग
b) अमित झिंगरन
c) लोकेश फौजदार
d) महेश कुमार शर्मा
Ans :- अमित झिंगरन
- अमित झिंगरन अगस्त 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में शामिल हुए।
- एसबीआई के साथ 30 वर्षों से अधिक के करियर में, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग और शाखा प्रबंधन में विभिन्न कार्यभार संभाले हैं।
- अमित झिंगरन के पास बीमा क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है और वह हैदराबाद सर्कल के सहायक महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।
Q. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत का कौन सा संस्थान शीर्ष पर है?
a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
c) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
Ans :- भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
- टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत के रिकार्ड 91 विश्वविद्यालयों को इस बार जगह मिली है।
- टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत का भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर शीर्ष पर है।
- ओवरऑल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 सूची की में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रैंक 1 के साथ शीर्ष स्थान पर है।
Q. हाल ही में बिहार राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व किस जिले में स्थापित किये जाने की घोषणा की गई हैं?
a) कैमूर
b) वैशाली
c) गोपालगंज
d) समस्तीपुर
Ans :- कैमूर
- पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के बाद, बिहार के कैमूर जिले (कैमूर वन्यजीव अभयारण्य) में दूसरा बाघ रिजर्व स्थापित किये जाने की घोषणा की गई हैं।
- वर्तमान में राज्य में बाघों की कुल संख्या 54 है। राष्ट्रीय बाघ रिजर्व संरक्षण प्राधिकरण ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
- कैमूर वन्यजीव अभयारण्य बिहार का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है जो कैमूर और रोहतास जिलों में फैला है।
- कैमूर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना 1979 में की गयी थी।
Q. हाल ही में यस बैंक ने होलसेल बैंकिंग के लिए नए कंट्री हेड के रूप में किसे नियुक्ति करने की घोषणा की है?
a) रवि थोटा
b) राकेश मलिक
c) मनीष जैन
d) धर्मेन्द्र शर्मा
Ans :- मनीष जैन
- यस बैंक ने होलसेल बैंकिंग के लिए नए कंट्री हेड के रूप में मनीष जैन को नियुक्ति करने की घोषणा की है।
- मनीष जैन, रवि थोटा का स्थान लेंगे।
- मनीष जैन के पास भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर और उनके पास लगभग तीन दशकों का पेशेवर अनुभव भी है।
Q. हाल ही में एशियम गेम्स 2023 में निशानेबाजी के किस इवेंट में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता हैं?
a) 10 मीटर एयर पिस्टल
b) 25 मीटर एयर पिस्टल
c) 25 मीटर एयर पिस्टल
d) 50 मीटर एयर पिस्टल
Ans :- 50 मीटर एयर पिस्टल
- स्वप्निल कुसाले, ऐशवरी तोमर, अखिल श्योराण की पुरुष टीम ने भारत को 50 मीटर रायफल थ्री पी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता हैं।
- वहीं ईशा, दिव्या और पलक की महिला टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता हैं।
- भारत एशियम गेम्स 2023 अब तक 10 गोल्ड मेडल जीत चुका है। इसके साथ ही भारत पदक सूची में चौथे नंबर पर आ गया है।
Q. हाल ही में इंटेल इंडिया के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) निवृत्ति राय
b) संतोष कुमार
c) गोकुल सुब्रमण्यम
d) संतोष विश्वनाथन
Ans :- गोकुल सुब्रमण्यम
- इंटेल कॉरपोरेशन ने गोकुल सुब्रमण्यम को इंटेल इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है।
- गोकुल सुब्रमण्यम वर्तमान में क्लाइंट कंप्यूटिंग ग्रुप में उपाध्यक्ष हैं और क्लाइंट प्लेटफॉर्म और सिस्टम के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।
- गोकुल सुब्रमण्यम भारत में इंटेल के समग्र इंजीनियरिंग और डिजाइन संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे, जिसमें नवाचार को बढ़ावा देना और साइट से इंटेल उत्पादों का निष्पादन शामिल है।
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 27 सितंबर
b) 28 सितंबर
c) 29 सितंबर
d) 30 सितंबर
Ans :- 30 सितंबर
- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 30 सितंबर को मनाया जाता हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस भाषा पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिनका काम संवाद, समझ और सहयोग के माध्यम से राष्ट्रों को एक साथ लाने में मदद करता है।
- 24 मई 2017 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस के रूप में घोषित किया था।
- अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2023 की थीम "अनुवाद मानवता के कई चेहरों को उजागर करता है।"
आप डेली करंट अफेयर्स 01 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 01 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद...