2 October 2023 Current affairs in Hindi | 02 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "2 October 2023 Current affairs in Hindi | 02 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 2 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

2 October 2023 Current affairs in Hindi

2 October 2023 Current affairs, 2 October 2023 Current affairs in Hindi, 02 October 2023 Current affairs mcq, 2 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार हेतु किसे चुना गया हैं?
a) जोनाथन पिला
b) रुईक्सियांग झांग
c) सर्गेई कोन्यागिन
d) ज़ीव रुडनिक
Ans :- रुईक्सियांग झांग

  • अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर गणितज्ञ रुईक्सियांग झांग को प्रतिष्ठित 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में चुना गया है।
  • यह पुरस्कार गणित के क्षेत्र में रुईक्सियांग झांग के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है। 
  • दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कुंभकोणम के SASTRA विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर और 22 दिसंबर के दौरान संख्या सिद्धांत में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 10,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
  • पहला SASTRA रामानुजन पुरस्कार 20 दिसंबर 2005 को प्रदान किया गया।

Q. हाल ही में किसने लड़कियों और लड़कों के बीच लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए 'सीआरआईआईआईओ 4 गुड' लॉन्च किया है?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) अमित शाह
c) नरेन्द्र मोदी
d) धर्मेन्द्र प्रधान
Ans :- धर्मेन्द्र प्रधान

  • केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने लड़कियों और लड़कों के बीच लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए 'सीआरआईआईआईओ 4 गुड' लॉन्च किया है।
  • इस कार्यक्रम का शुभारंभ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, यूनिसेफ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से लॉन्च किया गया।
  • भारतीय क्रिकेटर और आईसीसी-यूनिसेफ सीआरआईआईआईओ 4 गुड पहल की सेलिब्रिटी समर्थक, श्रीमती स्मृति मंधाना भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं।


Q. हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल का अध्यक्ष किसे चुना गया हैं?
a) अनिल सिंघवी
b) प्रवीण सोमेश्वर
c) अनिरुद्ध चौधरी
d) के. एन. शांता कुमार
Ans :- के. एन. शांता कुमार

  • अनुभवी मीडिया पेशेवर के. एन. शांता कुमार को एक साल के कार्यकाल के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना गया है। 
  • यह घोषणा नई दिल्ली में समाचार एजेंसी के मुख्यालय में आयोजित PTI के निदेशक मंडल की वार्षिक आम बैठक के बाद हुई।
  • इसके साथ ही हिंदुस्तान टाइम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण सोमेश्वर को PTI के निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए कितने विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए हैं?
a) 37
b) 41
c) 46
d) 52
Ans :- 41

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए 41 विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 29 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति भवन में प्रदान किए हैं।
  • राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी पर की गई थी।
  • राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है।
  • राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य "स्वयं से पहले आप" है।

Q. हाल ही में किस देश के आईआरजीसी ने नूर 3 सैन्य इमेजिंग उपग्रह को ओरबिट में सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं?
a) ईरान
b) ईराक
c) कुवैत
d) कतर
Ans :- ईरान

  • ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ईरान के शाहरूद स्पेसपोर्ट से अपना तीसरा सैन्य इमेजिंग उपग्रह, नूर 3 सफलतापूर्वक लॉन्च किया हैं।
  • उपग्रह को तीन चरण वाले क़ैस्ड वाहन का उपयोग करके ओरबिट में भेजा गया, जिसे आईआरजीसी द्वारा विकसित किया गया था।
  • नूर 3 को पृथ्वी की सतह से 450 किमी की ऊंचाई पर निचली पृथ्वी कक्षा में स्थापित किया गया हैं। 
  • ईरान के राष्ट्रपति :- इब्राहिम रायसी
  • ईरान की राजधानी :- तेहरान
  • ईरान की मुद्रा :- ईरानी रियाल

Q. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ किसने ली हैं?
a) प्रो. अमन कुमार 
b) प्रो. सुमन शर्मा
c) डॉ. दिनेश दास
d) डॉ. सुनील त्रिवेदी
Ans :- डॉ. दिनेश दास

  • वानिकी और लोक सेवा में समृद्ध पृष्ठभूमि वाले प्रख्यात विद्वान डॉ. दिनेश दास ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। 
  • डॉ. दिनेश दास ने फरवरी 2016 से जनवरी 2022 तक गुजरात लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप उल्लेखनीय प्रशासनिक और संगठनात्मक कौशल का कार्य किया हैं।
  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष :- मनोज सोनी
  • संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना :- 1 अक्टूबर 1926
  • संघ लोक सेवा आयोग का मुख्यालय :- धौलपुर हाउस, नई दिल्ली


Q. हाल ही में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
a) पार्थ सिन्हा
b) सौरभ अग्रवाल
c) सौगत गुप्ता
d) नीलेश जैन
Ans :- सौगत गुप्ता

  • मैरिको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौगत गुप्ता को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • सौगत गुप्ता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में दो साल और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में चार साल शामिल हैं।
  • पार्थ सिन्हा को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया और सुधांशु वत्स को मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद की स्थापना :- 1985
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद मुख्यालय :- मुंबई

Q. हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में किस फिल्म को नामित किया गया है?
a) जवान
b) ग़दर-2
c) जेलर
d) 2018: एवरीवन इज ए हीरो
Ans :- 2018: एवरीवन इज ए हीरो

  • फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने केरल बाढ़ पर आधारित मलयालम फिल्म "2018: एवरीवन इज ए हीरो" को 2024 में अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में नामित किया है।
  • '2018' पहली ऐसी मलायलम फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेज पार किया था। 
  • अब यह फिल्म ऑस्कर अकादमी पुरस्कार में भारत का नेतृत्व करेगी।

Q. हाल ही में T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया हैं?
a) शुबमन गिल
b) एलेक्स केरी
c) दीपेंद्र सिंह ऐरी
d) सूर्य कुमार यादव 
Ans :- दीपेंद्र सिंह ऐरी

  • नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 2007 टी20 विश्व कप में बनाए गए युवराज सिंह के 16 साल पुराने T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 
  • दीपेंद्र सिंह ऐरी 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। एशियन गेम्स में नेपाल और मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में दीपेंद्र ने यह रिकॉर्ड बनाया। 
  • इसी मैच में नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाकर T20I में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 29 सितम्बर
b) 30 सितम्बर
c) 01 अक्टूबर
d) 02 अक्टूबर
Ans :- 01 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित यह दिवस बुजुर्गों को सम्मानित करने और जश्न मनाने, समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने के अवसर के रूप में कार्य करता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2023 की थीम :- "Fulfilling the Promises of the Universal Declaration of Human Rights for Older Persons: Across Generations."

आप डेली करंट अफेयर्स 02 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...