13 October 2023 Current affairs in Hindi | 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "13 October 2023 Current affairs in Hindi | 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

13 October 2023 Current affairs in Hindi

13 October 2023 Current affairs, 13 October 2023 Current affairs in Hindi, 13 October 2023 Current affairs mcq, 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) का इंटेलिजेंट शिकायत निगरानी प्रणाली 2.0 लोक शिकायत पोर्टल किसने लॉन्च किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) डॉ. जितेंद्र सिंह
d) कैलाश चौधरी
Ans :- डॉ. जितेंद्र सिंह

  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) का इंटेलिजेंट शिकायत निगरानी प्रणाली (आईजीएमएस) 2.0 लोक शिकायत पोर्टल लॉन्च किया।
  • इस आईजीएमएस 2.0 डैशबोर्ड को आईआईटी कानपुर की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है।
  • सीपीजीआरएएमएस में डीएआरपीजी द्वारा किए गए सुधारों के कारण केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा सार्वजनिक शिकायतों का औसत निपटान समय लगभग 50% कम हो गया है।

Q. हाल ही में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रीना अवस्थी
b) पंकज बोहरा
c) देवेन्द्र गोयल
d) अनिल सिंघवी
Ans :- पंकज बोहरा

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज बोहरा ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
  • आईएसीसी के भारत में 14 कार्यालय सहित अमेरिका में 27 साझेदार संगठन है जो भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में मदद करता है।
  • इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना 1968 में की गयी थी।


Q. हाल ही में किस देश ने जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा पर 2023 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की हैं?
a) भारत
b) अमेरिका
c) उज्बेकिस्तान
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

  • संयुक्त अरब अमीरात 9 से 13 अक्टूबर तक जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा पर 2023 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्य राज्यों को परमाणु ऊर्जा की भूमिका पर जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
  • यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है।

Q. हाल ही में 8वें ब्रिक्स कॉम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नीलम वर्मा
b) पीयूष सिन्हा
c) अशोक भूषण
d) दीपक शर्मा
Ans :- अशोक भूषण

  • न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने नई दिल्ली में 8वें ब्रिक्स कॉम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 का उद्घाटन किया हैं।
  • 8वें ब्रिक्स कॉम्पटीशन कांफ्रेंस 2023 की मेजबानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) कर रहा है।
  • इसका आयोजन  11 से 13 अक्टूबर, 2023 तक किया जा रहा है।
  • इस कॉम्पटीशन कांफ्रेंस में ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गंगा डॉल्फिन को अपने राज्य का जलीय जीव घोषित किया हैं?
a) उत्तराखंड
b) उत्तरप्रदेश
c) बिहार
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- उत्तरप्रदेश

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव घोषित किया है।
  • गांगेय डॉल्फ़िन गंगा, यमुना, चंबल, घाघरा, राप्ती और गेरुआ जैसी नदियों में पाई जाने वाली एक अनूठी और लुप्तप्राय प्रजाति है।
  • उत्तर प्रदेश में गांगेय डॉल्फ़िन की अनुमानित आबादी वर्तमान में लगभग 2000 है। गांगेय डॉल्फ़िन के संरक्षण मूल्य को पहचानते हुए, राज्य सरकार इस प्रजाति की रक्षा के लिए सक्रिय उपाय कर रही है।

Q. हाल ही में भारत सरकार ने इज़राइल-हमास संघर्ष क्षेत्र से भारतीयों को निकलने के लिए किस ऑपरेशन को शुरू किया हैं?
a) ऑपरेशन अजय
b) ऑपरेशन गंगा
c) ऑपरेशन फतेह
d) ऑपरेशन विजय
Ans :- ऑपरेशन अजय

  • भारत सरकार ने इज़राइल-हमास संघर्ष क्षेत्र से भारतीयों को निकलने के लिए 'ऑपरेशन अजय' को शुरू किया हैं
  • यह ऑपरेशन अजय इज़राइल से उन भारतीय नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए एक माध्यम है जो वापस लौटना चाहते हैं।
  • इजराइल और फिलिस्तीन के बिच चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए स्थिति पर नजर रखने, जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय में 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।


Q. हाल ही में  सेतु बंधन योजना के तहत किस राज्य में 118.50 करोड़ रुपये के 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है?
a) असम
b) सिक्किम
c) मेघालय
d) अरुणाचल प्रदेश  
Ans :- अरुणाचल प्रदेश  

  • केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 
  • इसका मुख्य उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वतंत्र अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की हैं?
a) केरल
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र सरकार की तर्ज पर महाराष्ट्र के लिए भी एक स्वतंत्र अनुसूचित जनजाति आयोग स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की हैं।
  • इस प्रस्ताव को मुंबई में आयोजित राज्य जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गई।
  • इस बैठक में राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों के पुनर्गठन, जनसंख्या के अनुसार धन का प्रावधान, आदिवासी जिलों के तालुकाओं में परियोजना कार्यालय शुरू करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई हैं।

Q. हाल ही में किस भारतीय खिलाडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा हैं?
a) रोहित शर्मा 
b) विराट कोहली
c) ईशान किशन
d) सूर्यकुमार यादव
Ans :- रोहित शर्मा 

  • भारतीय खिलाडी रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा हैं।
  • रोहित शर्मा ने 453 मैचों में कुल 555 छक्के लगाए हैं। जबकि क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड था।
  • इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 524 मैचों में 476 छक्कों के साथ तीसरे जबकि ब्रेंडन मैकुलम 432 मैचों में 389 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Q. प्रतिवर्ष विश्व गठिया दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 10 अक्टूबर
b) 11 अक्टूबर
c) 12 अक्टूबर
d) 13 अक्टूबर
Ans :- 12 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता हैं।
  • विश्व गठिया दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य गठिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना, गठिया के विभिन्न रूपों, व्यक्तियों और समाज पर उनके प्रभाव और शीघ्र निदान और उपचार के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना है।
  • विश्व गठिया दिवस 2023 की थीम :- “जीवन के सभी चरणों में RMD के साथ रहना”

आप डेली करंट अफेयर्स 13 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....