12 October 2023 Current affairs in Hindi | 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "12 October 2023 Current affairs in Hindi | 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

12 October 2023 Current affairs in Hindi

12 October 2023 Current affairs, 12 October 2023 Current affairs in Hindi, 12 October 2023 Current affairs mcq, 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के नए चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) राधिका गुप्ता
b) नवनीत मुनोत
c) एंथनी हेरेडिया
d) ए बालासुब्रमण्यन
Ans :- नवनीत मुनोत

  • एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने बोर्ड की बैठक के दौरान HDFC एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवनीत मुनोत को नए चेयरमैन के रूप में चुना है।
  • नवनीत मुनोत, ए बालासुब्रमण्यन का स्थान लेंगे।
  • AMFI के बोर्ड ने महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथनी हेरेडिया को वाइस चेयरमैन भी चुना है। 
  • भारत में म्यूचुअल फंड एसोसिएशन की स्थापना :- 22 अगस्त 1995
  • एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया का मुख्यालय :- मुंबई

Q. हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किस जिले में स्वतंत्रता सेनानी राजा राव की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं? 
a) हरदोई
b) उन्नाव
c) कानपुर
d) गोरखपुर
Ans :- उन्नाव

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्नाव जिले में स्वतंत्रता सेनानी राजा राव रामबख्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं। 
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 804 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 


Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा नई दिल्ली में तीव्र कुपोषण से निपटने के लिए "बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल" लॉन्च किया गया हैं?
a) स्मृति ईरानी
b) अमित शाह
c) देबश्री चौधरी 
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- स्मृति ईरानी

  • महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा "बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल" लॉन्च किया गया।
  • यह देश में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके बेहतर प्रबंधन और उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का एक व्यापक कार्यक्रम है।
  • इसके माध्यम से आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत 10-चरणीय दिशानिर्देश प्रदान किया गया है, जिसमें रेफरल, पोषण प्रबंधन और अनुवर्ती देखभाल के लिए निर्णय लेना शामिल है।
  • इसमें "बड्डी मदर" अवधारणा जैसी अनूठी पहल को भी शामिल किया गया है जिसका उपयोग पहली बार असम राज्य में किया गया था।

Q. हाल ही में भारत मंडपम में 26वीं ऊर्जा प्रौद्योगिकी बैठक का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) डॉ. जितेन्द्र सिंह
c) पीयूष गोयल
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans :- हरदीप सिंह पुरी

  • पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में 26वीं ऊर्जा प्रौद्योगिकी बैठक का उद्घाटन किया। 
  • हरदीप सिंह पुरी ने 26वीं ऊर्जा प्रौद्योगिकी बैठक के दौरान हरित और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के बारे में बात की और देश की उपलब्धियों और इसके भविष्य के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'लेक लड़की' (प्यारी बेटी) योजना को मंजूरी दी गई हैं?
a) गोवा
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) झारखंड
Ans :- महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'लेक लड़की' (प्यारी बेटी) योजना को मंजूरी दी गई हैं।
  • इस योजना का लाभ पीले और केसरिया राशन कार्ड वाले परिवार को योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार को बालिका के जन्म के बाद 5000 रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 6000 रुपये, कक्षा 6 के बाद 7000 रुपये, कक्षा 11 के बाद 8000 रुपये और 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर 75,000 रुपये मिलेंगे।
  • यह योजना 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली लड़कियों पर लागू होगी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देना और बाल विवाह और कुपोषण को रोकना है।

Q. हाल ही में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने किस राज्य में 'ए-हेल्प' कार्यक्रम शुरू किया हैं?
a) केरल
b) ओडिशा
c) झारखण्ड
d) राजस्थान
Ans :- झारखण्ड

  • भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने 10 अक्टूबर 2023 को झारखंड में 'ए-हेल्प' कार्यक्रम शुरू किया हैं।
  • इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख थे।
  • इस लॉन्च कार्यक्रम में राज्य के पशुधन क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और पशुपालन के परिदृश्य को बदलने के लिए इस नई पहल की क्षमता पर प्रकाश डाला गया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान पशु सखियों को ए-हेल्प किट वितरित किए गए।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘युवा उत्तराखंड मोबाइल एप्लिकेशन’ और ‘प्रयाग पोर्टल’ लॉन्च किया हैं?
a) असम
b) बिहार
c) उत्तराखंड
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- उत्तराखंड

  • उत्तराखंड की राज्य सरकार ने ‘युवा उत्तराखंड मोबाइल एप्लिकेशन’ लॉन्च करके अपने युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
  • मुख्यमंत्री ने ‘युवा उत्तराखंड मोबाइल एप्लीकेशन’ के अलावा ‘प्रयाग पोर्टल’ का भी उद्घाटन किया।
  • इस अभिनव ऐप का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना है।

Q. हाल ही में भारत की किस बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है?
a) चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन
b) श्रीकांत किदांबी और बी साई प्रणीत
c) सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी 
d) लक्ष्य सेन और बी साई प्रणीत
Ans :- सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी 

  • सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। 
  • सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने चीन के हांग्जो में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यह रैंकिंग हासिल की है। 
  • सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने इस साल 18 टूर्नामेंटों से कुल 92411 अंक जुटाए हैं।

Q. हाल ही में लैंडस्केप और गार्डनिंग एक्सपो 2023 का 16वां संस्करण किस स्थान पर आयोजित हुआ हैं?
a) मुंबई
b) दिल्ली
c) पुणे
d) अहमदाबाद
Ans :- मुंबई

  • लैंडस्केप और गार्डनिंग एक्सपो 2023 का 16वां संस्करण मुंबई में आयोजित हुआ हैं और इसका उद्घाटन अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर ने किया।
  • इस आयोजन में बागवानी विकास, दार्जिलिंग ऑर्किड पौधे, बोन्साई, सजावटी फूल, हरी छत प्रणाली, नर्सरी उत्पाद, मिट्टी के विकल्प आदि में काम करने वाली कंपनियां भाग ले रही हैं।
  • लैंडस्केप और गार्डनिंग एक्सपो 2023 का आयोजन ग्रेटर मुंबई नगर निगम के उद्यान विभाग, वर्ल्ड काउंसिल ऑन अर्बन ग्रीन लिविंग कॉन्सेप्ट्स और ट्री कल्चर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 09 अक्टूबर
b) 10 अक्टूबर
c) 11 अक्टूबर
d) 12 अक्टूबर
Ans :- 11 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
  • सर्वप्रथम 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया था।
  • अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 की थीम :- "लड़कियों के अधिकारों में निवेश: हमारा नेतृत्व, हमारा कल्याण"।

आप डेली करंट अफेयर्स 12 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....