3 October 2023 Current affairs in Hindi | 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "3 October 2023 Current affairs in Hindi | 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

3 October 2023 Current affairs in Hindi

3 October 2023 Current affairs, 3 October 2023 Current affairs in Hindi, 03 October 2023 Current affairs mcq, 2 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसने 2023 के लिए कांतार ब्रांडज़ शीर्ष 75 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है?
a) एयरटेल
b) इंफोसिस
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Ans :- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 2023 के लिए कांतार ब्रांडज़ शीर्ष 75 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ब्रांड वैल्यू 43 अरब डॉलर है। भारत के शीर्ष 75 ब्रांडों का संयुक्त ब्रांड मूल्य 379 बिलियन डॉलर है। 
  • एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक क्रमश शीर्ष पांच स्थानों पर अपनी जगह बनाए हुए हैं।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी और भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) धर्मेंद्र प्रधान
d) पीयूष गोयल
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी एवं भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
  • इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय भाषाओं के लिए तकनीकी रूप से समृद्ध भविष्य के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित करना है।
  • इस शिखर सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण विषयगत सत्र शामिल थे, जिसमें भारतीय भाषा को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें शिक्षण, प्रशिक्षण, परीक्षा और शैक्षिक सामग्री के अनुवाद में इसकी भूमिका शामिल है।


Q. हाल ही में किस स्थान पर आयोजित उमलिंग ला फैशन शो ने दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो के पिछले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं?
a) लद्दाख
b) श्रीनगर
c) लेह
d) गंगटोक
Ans :- लद्दाख

  • लद्दाख में 19,024 फीट की ऊंचाई पर आयोजित उमलिंग ला फैशन शो ने दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो के पिछले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया हैं।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन लद्दाख आर्ट एंड एंटरटेनमेंट एलायंस द्वारा, लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के सहयोग से किया गया।
  • इस फैशन शो में 16 देशों के मॉडल शामिल थे, जिनमें दो लद्दाख के भी शामिल थे।
  • इस फैशन रन का प्राथमिक उद्देश्य लद्दाख की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन और जीआई टैग पश्मीना को बढ़ावा देना हैं।

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर में हेवा इंटरनेशनल होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया हैं?
a) लखनऊ
b) वाराणसी
c) कानपूर
d) गोरखपुर
Ans :- वाराणसी

  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में हेवा इंटरनेशनल होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया हैं
  • यह शिखर सम्मेलन भारत सरकार के MSME मंत्रालय के सहयोग से 23 सितंबर 2023 को वाराणसी के प्रतिष्ठित HHI होटल में अंतर्राष्ट्रीय होम टेक्सटाइल शिखर सम्मेलन का आयोजित किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन में लीबिया, रूस, ईरान, यमन, कनाडा और विभिन्न अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को देखा गया।

Q. हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत किस राज्य ने 100% ओडीएफ प्लस कवरेज हासिल कर लिया है?
a) गोवा
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत उत्तर प्रदेश ने 100% ओडीएफ प्लस कवरेज हासिल कर लिया है।
  • स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 95,767 गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया हैं।
  • ओडीएफ प्लस गांव वह है जिसने ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त स्थिति को बरकरार रखा है।
  • पूरे भारत में 4.4 लाख गांवों ने खुद को ओडीएफ प्लस घोषित किया है।


Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच साझा किए गए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, सुंदरबन में जलवायु संबंधी नुकसान और क्षति को संबोधित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गये हैं?
a) भूटान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) म्यांमार
Ans :- बांग्लादेश

  • भारत और बांग्लादेश के बीच साझा किए गए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, सुंदरबन में जलवायु संबंधी नुकसान और क्षति को संबोधित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गये हैं।
  • दोनों देशो की यह आम सहमति वैश्विक मंच पर सुंदरबन की जलवायु चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक संयुक्त हितधारक पहल का आह्वान करती है।
  • सुंदरवन बंगाल की खाड़ी में स्थित गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के संगम से बने डेल्टा में एक मैंग्रोव वन क्षेत्र है।


Q. हाल ही में किसके द्वारा दिल्ली में आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15-सूत्रीय 'शीतकालीन कार्य योजना' पेश की गई हैं?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) गौतम गंभीर
d) अरविंद केजरीवाल 
Ans :- अरविंद केजरीवाल 

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15-सूत्रीय 'शीतकालीन कार्य योजना' पेश की गई हैं।
  • इस 15-सूत्रीय 'शीतकालीन कार्य योजना' में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने और वायु गुणवत्ता में सुधार के उपाय शामिल हैं।

Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 अक्टूबर
b) 2 अक्टूबर
c) 3 अक्टूबर
d) 4 अक्टूबर
Ans :- 2 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस को मनाने के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक दुनिया भर में अहिंसा के संदेश का प्रसार-प्रचार करना है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पर्यावास दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) अक्टूबर के पहले सोमवार
b) अक्टूबर के दुसरे सोमवार
c) अक्टूबर के तीसरे सोमवार
d) अक्टूबर के चौथे सोमवार
Ans :- अक्टूबर के पहले सोमवार

  • प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता हैं
  • 1985 में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा अक्टूबर के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस के रूप में नामित किया गया था।
  • इस वर्ष विश्व पर्यावास दिवस समारोह का मेजबान देश अज़रबैजान है।
  • विश्व पर्यावास दिवस 2023 की थीम :- "लचीली शहरी अर्थव्यवस्थाएँ। विकास और पुनर्प्राप्ति के चालक के रूप में शहर"

आप डेली करंट अफेयर्स 03 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...