इस पोस्ट में "22 October 2023 Current affairs in Hindi | 22 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
22 October 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस एयरलाइन ने मुंबई में नई ब्रांड पहचान, लोगो और डिज़ाइन का अनावरण किया है?
a) विस्तारा एयरलाइंस
b) एयर इंडिया एक्सप्रेस
c) इंडिगो एयरलाइंस
d) स्पाइस जेट
Ans :- एयर इंडिया एक्सप्रेस
- एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ने मुंबई में नई ब्रांड पहचान, लोगो और डिज़ाइन का अनावरण किया है।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरपर्सन कैंपबेल विल्सन और प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने नई ब्रांड पहचान, लोगो और डिजाइन का अनावरण किया।
- एयर इंडिया एयरलाइन की नई पहचान में ऑरेंज और फ़िरोज़ा का एक ऊर्जावान और प्रीमियम रंग पैलेट शामिल है, जिसमें टेंजेरीन और आइस ब्लू द्वितीयक रंग हैं।
Q. हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों की पहचान करने के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया हैं?
a) लद्दाख
b) मणिपुर
c) पश्चिम बंगाल
d) जम्मू और कश्मीर
Ans :- जम्मू और कश्मीर
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी लोगों की पहचान के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया हैं।
- यह पैनल 1 जनवरी, 2011 से जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करेगा।
- इस पैनल का लक्ष्य रोहिंग्या मुसलमानों, बांग्लादेश के विदेशी नागरिकों और कश्मीर में रह रहे आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों के परिवारों की पहचान करना शामिल है।
- इस छह सदस्यीय पैनल का नेतृत्व वित्तीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल कर रहे हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाघ अभयारण्यों के लिए 'विशेष बाघ सुरक्षा बल' के गठन को मंजूरी दी है?
a) मणिपुर
b) पश्चिम बंगाल
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मेघालय
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बाघ अभयारण्यों के लिए 'विशेष बाघ सुरक्षा बल' के गठन को मंजूरी दी है
- इस विशेष बल को राज्य में तीन बाघ अभ्यारण्यों नामदाफा, पक्के और कमलांग की सुरक्षा के लिए तैनात किया जायेगा।
- इस पहल का मुख्य उद्देश्य बाघ अभयारण्यों में अवैध शिकार और अवैध गतिविधियों को कम करना है।
Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय 'श्री अन्न महोत्सव' एवं राज्य स्तरीय बाजरा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा?
a) कानपूर
b) गोरखपुर
c) लखनऊ
d) सहारनपुर
Ans :- लखनऊ
- उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय 'श्री अन्न महोत्सव' एवं राज्य स्तरीय बाजरा कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
- तथा साथ ही बाजरा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में महोत्सव एवं कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
- इस दौरान बाजरा उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा।
Q. हाल ही में राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 'गांधी बुनकर मेला' किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) गोरखपुर
d) गुरुग्राम
Ans :- कोलकाता
- केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की पहल के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी- गांधी बुनकर मेला 18 अक्टूबर 2023 को कोलकाता में शुरू हुआ हैं।
- इस मेले का मुख्य उद्देश्य देशभर में खादी वस्त्रों की मार्केटिंग को बढ़ाना और खादी उत्पादों के प्रति लोगों की रुचि पैदा करना है।
- यह गांधी बुनकर मेला 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।
Q. हाल ही में किस प्रदेश में खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना को सरकार ने मंजूरी दी है?
a) लद्दाख
b) गोवा
c) चंडीगढ़
d) जम्मू-कश्मीर
Ans :- लद्दाख
- लद्दाख में लेह जिले के स्पिथुक में स्थित नवनिर्मित ओपन स्टेडियम को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
- इस खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- यह पहल केंद्र शासित प्रदेश में खेलों के विकास के लिए एक अभूतपूर्व वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है।
- यह पहल केंद्र शासित प्रदेश में आइस हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस और फुटबॉल के लिए खेलो इंडिया केंद्रों की स्थापना के बाद उभरती युवा प्रतिभाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मक्के की खेती का क्षेत्र बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री मक्का मिशन’ नामक एक कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है?
a) ओडिशा
b) झारखंड
c) कर्नाटक
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- ओडिशा
- ओडिशा सरकार ने मक्के की खेती का क्षेत्र बढ़ाने के लिए ‘मुख्यमंत्री मक्का मिशन’ नामक एक कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने आगामी पांच वर्षों के लिए फसल विविधीकरण योजना के लिए 481.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
- इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
Q. हाल ही में लाँच ‘रिवर्स स्विंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) नीतू गोयल
b) दीपक मुथा
c) अशोक टंडन
d) सुनील अग्रवाल
Ans :- अशोक टंडन
- 'दी रिवर्स स्विंग कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन' नामक पुस्तक को अशोक टंडन द्वारा लिखा गया है और इसे प्रभात प्रकाशन द्वारा पब्लिश किया गया है।
- पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा ‘रिवर्स स्विंग’ नाम के किताब का विमोचन किया गया हैं।
- ये 'रिवर्स स्विंग' नामक पुस्तक सदियों से चली आ रही विदेशी पराधीनता की दर्दनाक यादों को पीछे छोड़ते हुए नए भारत के गौरव को दर्शाती है।
Q. हाल ही में किस बैंक ने अपने संस्थापक के गांव में 'मुक्कन्नूर मिशन' पहल आरंभ की हैं?
a) यस बैंक
b) फेडरल बैंक
c) ICICI बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- फेडरल बैंक
- फेडरल बैंक ने अपने संस्थापक के. पी. होर्मिस की 106वीं जयंती पर उनके गांव में 'मुक्कन्नूर मिशन' पहल आरंभ की हैं
- फेडरल बैंक द्वारा यह मिशन केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित मुक्कन्नूर गांव में परिवर्तन और प्रगति लाने के लिए बनाई गई एक अभूतपूर्व पहल है।
- यह पहल सामुदायिक विकास, पर्यावरणीय स्थिरता और डिजिटल परिवर्तन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है, जो इसके प्रसिद्ध संस्थापक के आदर्शों के साथ पूर्णतः मेल खाती है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 18 अक्टूबर
b) 19 अक्टूबर
c) 20 अक्टूबर
d) 21 अक्टूबर
Ans :- 20 अक्टूबर
- प्रतिवर्ष 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता हैं।
- जबकि भारत में यह राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है।
- विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में आकड़ों के योगदान का जश्न मनाने के दिन के लिए विश्व सांख्यिकी दिवस को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में मनाया जाता है।
- विश्व सांख्यिकी दिवस 2023 की थीम :- "सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना"
आप डेली करंट अफेयर्स 22 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....