4 October 2023 Current affairs in Hindi | 04 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "4 October 2023 Current affairs in Hindi | 04 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

4 October 2023 Current affairs in Hindi

4 October 2023 Current affairs, 4 October 2023 Current affairs in Hindi, 04 October 2023 Current affairs mcq, 4 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने किस संस्थान में खादी इंडिया के एक नए आउटलेट का उद्घाटन किया हैं?
a) IIT दिल्ली
b) IIT मुंबई
c) IIM रोहतक
d) IIT खड़गपुर
Ans :- IIT दिल्ली

  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली में खादी इंडिया के एक नए आउटलेट का उद्घाटन किया हैं।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार और श्री नागेंद्र रघुवंशी ने विभिन्न खादी संस्थानों के सहयोग से खादी के लिए उत्कृष्टता केंद्र द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों के एक रोमांचक नए संग्रह का भी अनावरण किया।
  • दिल्ली में आईआईटी परिसर के भीतर खादी ग्रामोद्योग भवन का शुभारंभ खादी के युवा डिजाइनों को कॉलेज के छात्रों के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किस शहर में 'खादी महोत्सव' का उद्घाटन किया हैं?
a) मुंबई
b) नागपुर
c) इंदौर
d) अहमदाबाद
Ans :- मुंबई

  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में 'खादी महोत्सव' का उद्घाटन किया हैं। 
  • 'खादी महोत्सव' का आयोजन 2 अक्टूबर को हुआ हैं, इसमें खादी और ग्रामोद्योग के लिए सरकार के समर्थन को प्रदर्शित किया गया हैं।
  • यह 'खादी महोत्सव' एक महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है, जो कि 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाला है।


Q. हाल ही में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 28वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) लेफ्टिनेंट जनरल हेमंत शर्मा
b) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी
c) लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन
d) लेफ्टिनेंट जनरल अरविन्द चौधरी
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन

  • लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन को सीमा सड़क संगठन (BRO) के 28वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी का स्थान लेंगे।
  • इससे पहले रघु श्रीनिवासन पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे।
  • रघु श्रीनिवासन खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं, और उन्हें 1987 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था।
  • लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन पराक्रम सहित प्रमुख सैन्य अभियानों में भाग लिया है।

Q. निम्नलिखित में से भारत के बाहर डॉ. बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया जायेगा?
a) रूस
b) इंग्लैंड
c) कजाकिस्तान
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका

  • भारत के बाहर डॉ. बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा। 
  • डॉ. बीआर अंबेडकर की 19 फुट की मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' नाम दिया गया है और इसका उद्घाटन संयुक्त राज्य अमेरिका के मैरीलैंड में किया जाएगा।
  • डॉ. बीआर अम्बेडकर एक भारतीय न्यायविद्, राजनेता और समाज सुधारक थे जिन्हें भारतीय संविधान के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'हर घर सौर अभियान' शिविर शुरू किया गया है?
a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश 
c) मध्यप्रदेश
d) कर्नाटक
Ans :- उत्तर प्रदेश 

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को लखनऊ और वाराणसी में 'हर घर सौर अभियान' शिविर शुरू किया गया हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया है।
  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
  • उत्तरप्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2022 का मुख्य उद्देश्य आवासीय और वाणिज्यिक सुविधाओं में 6,000 मेगावाट सौर छत संयंत्र स्थापना हासिल करना है।

Q. हाल ही में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) मलेशिया
d) पाकिस्तान
Ans :- भारत

  • भारतीय टीम ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में जारी सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता हैं। 
  • फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 3-0 से करारी शिकस्त दी। 
  • सैफ चैंपियनशिप के युवा वर्ग में भारत का यह आठवां टाइटल है। 
  • खास बात यह है कि सीनियर सैफ चैम्पियनशिप का खिताब भी भारत ने ही जीता था।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा अपने जाति-आधारित सर्वेक्षण के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया गया है?
a) बिहार
b) ओडिशा
c) झारखण्ड
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- बिहार

  • बिहार सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2023 को अपने जाति-आधारित सर्वेक्षण के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया गया है।
  • इस 101 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे बड़ा जाति समूह अत्यंत पिछड़ी जाति का है। यह राज्य की जनसांख्यिकी का 36.01% हिस्सा है। 
  • राज्य में पिछड़ी जाति (बीसी) की आबादी 27.12% है जबकि अनुसूचित जाति (एससी) की हिस्सेदारी 19.65% है। तथा सामान्य वर्ग के लोग जनसंख्या का 15.52% हैं।

Q. हाल ही में भारत के पहले सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक 'हेल्थवे' का उद्घाटन किस शहर में किया गया हैं?
a) गुरुग्राम
b) जयपुर
c) चैन्नई
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

  • भारत के पहले सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक 'हेल्थवे' का उद्घाटन हैदराबाद में किया गया हैं।
  • इस सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक का नाम "हेल्थवे" है और यह भारत में एक अग्रणी परियोजना है।
  • यह ट्रैक मुख्य कैरिजवे और सर्विस रोड के बीच आउटर रिंग रोड के साथ स्थित है।
  • इस ट्रैक की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है और इसमें 16 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए कुल 16,000 सौर पैनल लगाए गए है।
  • यह ट्रैक तीन लेन चौड़ा है, जो कि 4.5 मीटर चौड़ा है, जिसके प्रत्येक तरफ एक मीटर की हरी घास की पट्टी है।

Q. हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसे आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम मेंटर के रूप में नियुक्त किया हैं?
a) वसीम जाफर
b) अजय जडेजा
c) मोहम्मद अजहरुद्दीन
d) अजीत अगरकर
Ans :- अजय जडेजा

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा को आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम मेंटर के रूप में नियुक्त किया हैं।
  • ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में अजय जडेजा की भूमिका टीम प्रबंधन द्वारा उन पर रखे गए विश्वास और अपेक्षाओं को दर्शाती है।
  • अजय जडेजा को खिलाड़ी और एक कोच के रूप में व्यापक अनुभव है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व प्रकृति दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 01 अक्टूबर
b) 02 अक्टूबर
c) 03 अक्टूबर
d) 04 अक्टूबर
Ans :- 03 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 03 अक्टूबर को विश्व प्रकृति दिवस मनाया जाता हैं।
  • विश्व प्रकृति संगठन (WNO) द्वारा स्थापित विश्व प्रकृति दिवस, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे पर्यावरण के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करता है। 
  • यह वार्षिक उत्सव जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी फैलाने और इसके शमन की वकालत करने के लिए दुनिया भर में व्यक्तियों, समूहों और संगठनों को एकजुट करता है।

आप डेली करंट अफेयर्स 04 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...