5 October 2023 Current affairs in Hindi | 05 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "5 October 2023 Current affairs in Hindi | 05 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

5 October 2023 Current affairs in Hindi

5 October 2023 Current affairs, 5 October 2023 Current affairs in Hindi, 05 October 2023 Current affairs mcq, 5 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में तेलंगाना राज्य में 800 मेगावाट की ‘रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना’ का उद्घाटन किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) किरण रिजिजू
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना राज्य में 800 मेगावाट की ‘रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना’ का उद्घाटन किया है।
  • पेड्डापल्ली जिले में स्थित यह परियोजना तेलंगाना को कम लागत वाली बिजली प्रदान करेगी और राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
  • एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना का चरण-I पेड्डापल्ली जिले में मौजूदा रामागुंडम स्टेशन के परिसर में उपलब्ध भूमि पर 10,998 करोड़ रुपये की अनुमोदित लागत से स्थापित किया जा रहा है।

Q. हाल ही में चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2023 की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मैडल किसने जीता है?
a) रवि सिहाग
b) संदीप मोर्य
c) किशोर जेना
d) नीरज चोपड़ा
Ans :- नीरज चोपड़ा

  • भारत नीरज चोपड़ा ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेल 2023 की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है।
  • नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ गोल्ड मैडल पर जीता।
  • नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के ही किशोर जेना ने भी 87.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पर विजय हासिल की।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य के बस्तर के नगरनार में स्थापित एनएमडीसी के ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया हैं?
a) राजस्थान
b) झारखण्ड
c) छत्तीसगढ़
d) गुजरात
Ans :- छत्तीसगढ़

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर के नगरनार में स्थापित एनएमडीसी के ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया हैं।
  • यह इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट करीब 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य एक बड़े इस्पात उत्पादक राज्य के रूप में लाभ प्राप्त कर रहा है।

Q. हाल ही में जारी नवीनतम ग्लोबल मोबाइल स्पीड रैंकिंग में भारत का स्थान क्या है?
a) 42वां
b) 47वां
c) 50वां
d) 53वां
Ans :- 47वां

  • नवीनतम ग्लोबल मोबाइल स्पीड रैंकिंग में भारत 47वें स्थान पर आ गया है।
  • 5G आने के बाद भारत ने वैश्विक मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारी वृद्धि की है और ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स सूची में शीर्ष 50 में प्रवेश किया है।
  • भारत ने मोबाइल स्पीड के मामले में यूके और जापान जैसे कई विकसित देशों को अपने से पीछे छोड़ दिया है।
  • भारत की औसत डाउनलोड स्पीड सितंबर 2022 में 13.87 एमबीपीएस थी जो कि बढ़कर अगस्त 2023 में 50.21 एमबीपीएस हो गई है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ शीतकालीन कार्य योजना को लागू करने के लिए ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया है?
a) गोवा
b) ओडिशा
c) दिल्ली
d) पंजाब
Ans :- दिल्ली

  • दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ शीतकालीन कार्य योजना को लागू करने के लिए ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया है।
  • इस ग्रीन वॉर रूम का शुभारंभ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया।
  • ग्रीन वॉर रूम से स्थिति पर नजर रखने के लिए 17 सदस्यीय टीम तैनात की गई है, जो 24 घंटे काम करेगी।

Q. हाल ही में ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
a) सुधा मूर्ति
b) दिशा पाटनी
c) चेतना मारू
d) मीना कंदासामी
Ans :- सुधा मूर्ति

  • प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली पहली महिला बनी हैं। 
  • सुधा मूर्ति को टोरंटो में इंडो-कैनेडियन समारोह में कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • यह पुरस्कार प्रतिवर्ष एक उत्कृष्ट भारतीय व्यक्ति को दिया जाता है जिसने अपने संबंधित क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है।


Q. हाल ही में साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) शशि माथुर
b) वेणुगोपाल अय्यर
c) पी आर शेषाद्रि
d) मुरली रामकृष्णन
Ans :- पी आर शेषाद्रि

  • पी आर शेषाद्रि को साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • पी आर शेषाद्रि ने मुरली रामकृष्णन का स्थान लिया है।
  • मुरली रामकृष्णन ने 1 अक्टूबर, 2020 से 30 सितंबर, 2023 तक साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य किया हैं।
  • पी आर शेषाद्रि के साउथ इंडियन बैंक में शामिल होने से पहले वह करूर वैश्य बैंक लिमिटेड से जुड़े थे।
  • साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय :- त्रिस्सूर, केरल 
  • साउथ इंडियन बैंक की स्थापना :- 1929

Q. हाल ही में ICC ने किस दिग्गज क्रिकेटर को पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए ग्लोबल एंबेसडर के रूप में नामित किया हैं?
a) सचिन तेंदुलकर
b) एम. एस. धोनी
c) एबी डिविलियर्स
d) मुथैया मुरलीधन
Ans :- सचिन तेंदुलकर

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए ग्लोबल एंबेसडर के रूप में नामित किया हैं।
  • सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा करेंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मिताली राज और मोहम्मद हफीज को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

Q. हाल ही में एशियन गेम्स के इतिहास में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बनीं है?
a) पूजा सिंह
b) अन्नू रानी
c) सीमा वर्मा
d) प्रीति चौधरी
Ans :- अन्नू रानी

  • अन्नू रानी एशियन गेम्स के इतिहास में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं है।
  • भारत की अन्नू रानी ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है। अन्नू रानी ने 62.92 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 
  • श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता। एशियाई खेलों में अन्नू रानी का यह दूसरा पदक है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व पशु कल्याण दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 2 अक्टूबर
b) 3 अक्टूबर
c) 4 अक्टूबर
d) 5 अक्टूबर
Ans :- 4 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस मनाया जाता हैं।
  • यह दिन जानवरों के अधिकारों और कल्याण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • यह दिवस दुनिया भर में पशु प्रेमियों को एकजुट करती है, जागरूकता बढ़ाती है और जानवरों की भलाई के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देती है।
  • विश्व पशु दिवस 2023 की थीम :- “Great or Small, Love Them All”

आप डेली करंट अफेयर्स 05 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...