6 October 2023 Current affairs in Hindi | 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "6 October 2023 Current affairs in Hindi | 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 06 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

6 October 2023 Current affairs in Hindi

6 October 2023 Current affairs, 6 October 2023 Current affairs in Hindi, 06 October 2023 Current affairs mcq, 6 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में देहरादून में चौथे EMRS राष्ट्रीय सांस्कृतिक और साहित्यिक उत्सव एवं कला उत्सव-2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) अर्जुन मुंडा
d) पुष्कर सिंह धामी
Ans :- अर्जुन मुंडा

  • केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने देहरादून में चौथे EMRS राष्ट्रीय सांस्कृतिक और साहित्यिक उत्सव एवं कला उत्सव-2023 का उद्घाटन  किया हैं।
  • इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय के अन्तर्गत जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी ने किया है।
  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में एकलव्य विद्यालय संगठन समिति, उत्तराखंड इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) दिनेश खारा
b) मुनीश कपूर 
c) अलख कुमार 
d) सुमित नागल
Ans :- मुनीश कपूर 

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
  • कार्यकारी निदेशक के रूप में मुनीश कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • मुनीश कपूर इससे पहले मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।
  • मुनीश कपूर ने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है।


Q. हाल ही में किस प्रदेश की प्रसिद्ध पश्मीना को जीआई टैग के साथ भौगोलिक मान्यता प्राप्त हुई है?
a) लद्दाख
b) पंजाब
c) हिमाचल प्रदेश
d) जम्मू और कश्मीर
Ans :- जम्मू और कश्मीर

  • जम्मू और कश्मीर प्रदेश की प्रसिद्ध पश्मीना को जीआई टैग के साथ भौगोलिक मान्यता प्राप्त हुई है
  • यह बसोहली पश्मीना जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले का 100 साल से अधिक पुराना पारंपरिक शिल्प है।
  • उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने नाबार्ड जम्मू और ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की हैं।
  • बसोहली पश्मीना, एक हाथ से काता गया उत्पाद है जो अपनी अत्यधिक कोमलता, सुंदरता और हल्के वजन के लिए जाना जाता है। इसमें कुचालक गुण और विस्तारित जीवन है, और ये सभी गुण बसोहली पश्मीना को अद्वितीय बनाते हैं।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के किस जिले में करीब 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया हैं?
a) जोधपुर
b) जयपुर
c) कोटा
d) अजमेर
Ans :- जोधपुर

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर जिले में करीब 5000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक तथा प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत पूरे राजस्थान में विकसित किए जाने वाले सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन-खांबली घाट को जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है।

Q. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना को किस लड़ाकू विमान का एक दो सीटों वाला संस्करण सौंपा हैं?
a) सुखोई 30
b) LCA तेजस
c) मिराज 2000
d) एयरबस सी-295
Ans :- LCA तेजस

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने LCA तेजस लड़ाकू विमान का दो सीटों वाला संस्करण भारतीय वायु सेना को सौंपा हैं।
  • एलसीए तेजस विमान का निर्माण स्वदेश में किया गया है। इसमें स्थिरता, क्वाड्रुप्लेक्स फ्लाई-बाय-वायर उड़ान नियंत्रण, केयरफ्री पैंतरेबाज़ी, उन्नत ग्लास कॉकपिट और एकीकृत डिजिटल एवियोनिक्स सिस्टम हैं।
  • इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारत उन कुछ विशिष्ट देशों में से एक बन गया है, जिन्होंने ऐसी क्षमता बनाई है और इसे अपने रक्षा बलों में क्रियाशील बनाया है।

Q. हाल ही में किस बैंक ने वित्तीय समावेशन को दरवाजे तक लाने के लिए एक 'मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस' लॉन्च किया हैं?
a) यूको बैंक
b) आईसीआईसीआई बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ने वित्तीय समावेशन को दरवाजे तक लाने के लिए एक 'मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस' लॉन्च किया हैं।
  • इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाना और आवश्यक बैंकिंग सेवाओं को जनता तक पहुंचाना है।
  • इस सुविधा से खासतौर पर उन ग्राहकों को फायदा होगा जो वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन हैं।
  • इस मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस द्वारा नकद निकासी, नकद जमा, फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट सेवाएं प्रदान की जाएंगी।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा न्यायिक सेवाओं और राज्य संचालित लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की गई है?
a) बिहार
b) केरल
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
Ans :- बिहार

  • बिहार सरकार द्वारा न्यायिक सेवाओं और राज्य संचालित लॉ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की गई है।
  • यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
  • यह घोषणा सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को बिहार के जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों का पहला सेट जारी करने के ठीक एक दिन बाद हुई है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पांच मूल निवासी मुस्लिम समुदायों के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन की प्रक्रिया को सैद्धांतिक मंजूरी दी हैं?
a) असम
b) मणिपुर
c) सिक्किम
d) मिजोरम
Ans :- असम

  • असम राज्य सरकार ने पांच मूल निवासी मुस्लिम समुदायों - गोरिया, मोरिया, देशी, सैयद और जोल्हा के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में गुवाहाटी में आयोजित हुई बैठक में यह फैसला लिया गया हैं।
  • असम सरकार द्वारा आकलन से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग इन समुदायों के व्यापक सामाजिक-राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान संबंधी कदम उठाने के लिए किया जा सकता है।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 2 अक्टूबर 
b) 3 अक्टूबर 
c) 4 अक्टूबर 
d) 5 अक्टूबर 
Ans :- 5 अक्टूबर 

  • प्रतिवर्ष 05 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस राष्ट्रीय जलीय जीव के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
  • डॉल्फ़िन नेपाल, भारत और बांग्लादेश की गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और कर्णफुली-सांगु नदी प्रणालियों में निवास करती है।
  • बिहार सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने 2010 में गांगेय डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया था।

Q. प्रतिवर्ष विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 3 अक्टूबर 
b) 4 अक्टूबर 
c) 5 अक्टूबर 
d) 6 अक्टूबर 
Ans :- 5 अक्टूबर 

  • प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व शिक्षक दिवस की शुरुआत वर्ष 1994 में की गयी थी।
  • यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO), यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल की साझेदारी में आयोजित किया जाता है।

आप डेली करंट अफेयर्स 06 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 06 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...