8 December 2023 Current affairs in Hindi | 08 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "8 December 2023 Current affairs in Hindi | 08 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

8 December 2023 Current affairs in Hindi

8 December 2023 Current affairs, 8 December 2023 Current affairs in Hindi, 08 December 2023 Current affairs mcq, 08 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस भारतीय आईटी कंपनी ने डेटा केंद्रों में इमर्शन कूलिंग सेवाओं को अपनाने के लिए ऊर्जा कंपनी शेल के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है?
a) विप्रो
b) TCS
c) इंफोसिस
d) IBM
Ans :- इंफोसिस

  • भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस ने डेटा केंद्रों में इमर्शन कूलिंग सेवाओं को अपनाने के लिए ऊर्जा कंपनी शेल के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
  • इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल डेटा केंद्रों के लिए एक एकीकृत समाधान तैयार करने के लिए, भागीदारों के नेटवर्क द्वारा समर्थित, डिजिटल और ऊर्जा डोमेन में दोनों संगठनों की ताकत का उपयोग करना है।

Q. हाल ही में खादी माटीकला महोत्सव-2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह

  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आयोजित खादी माटी कला महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया हैं।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद के सायंस सिटी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा करवाया गया।
  • खादी माटी कला महोत्सव के दौरान इलेक्ट्रिक कुम्हार पहिए, कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग टूल किट, अगरबत्ती बनाने की मशीनें, प्लंबिंग किट और पारंपरिक चरखे वितरित किए गए।


Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक के साथ क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) बैंक ऑफ इंग्लैंड
b) बैंक ऑफ नेपाल
c) बैंक ऑफ सिंगापूर
d) बैंक ऑफ कनाडा
Ans :- बैंक ऑफ इंग्लैंड

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) से संबंधित जानकारी के सहयोग और आदान-प्रदान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर और बीओई की वित्तीय स्थिरता के लिए डिप्टी गवर्नर सारा ब्रीडेन ने लंदन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता ज्ञापन बैंक ऑफ इंग्लैंड को तीसरे देश के केंद्रीय प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता के लिए सीसीआईएल के आवेदन का आकलन करने में भी मदद करेगा।
  • क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)की स्थापना :- अप्रैल 2001

Q. हाल ही में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कितने सदस्यों के साथ उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया हैं?
a) 4
b) 6
c) 8
d) 10
Ans :- 8

  • राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 50 प्रतिशत महिला सांसदों की उपस्थिति के साथ आठ सदस्यों वाले उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया ।
  • आठ सदस्यीय पैनल में अब चार महिला सदस्य है जिसमें कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, और भारतीय जनता पार्टी की सांसद फांगनोन कोन्याक, दर्शना सिंह और सोनल मानसिंह शामिल है।

Q. हाल ही में 'रेसिलिएंट इंडिया: हाउ मोदी ट्रांसफॉर्म्ड इंडियाज डिजास्टर मैनेजमेंट पैराडाइम' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) शिवराज सिंह चौहान
d) पुष्कर सिंह धामी
Ans :- पुष्कर सिंह धामी

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'रेसिलिएंट इंडिया: हाउ मोदी ट्रांसफॉर्म्ड इंडियाज डिजास्टर मैनेजमेंट पैराडाइम' नामक पुस्तक का विमोचन किया है।
  • यह पुस्तक भारत के आपदा प्रबंधन में "आदर्श बदलाव" लाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों पर प्रकाश डालती है।
  • इस पुस्तक का संपादन और संकलन ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन और मोदी स्टोरी द्वारा किया गया है।


Q. हाल ही में समृद्धि कॉन्क्लेव नामक डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्‍साहन अभियान कहां शुरू किया गया है?
a) IIT मुंबई
b) IIT दिल्ली
c) IIT रोपड़ 
d) IIT मद्रास
Ans :- IIT रोपड़

  • पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कृषि और जल प्रौद्योगिकी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्‍साहन अभियान का उद्घाटन किया हैं।
  • 'समृद्धि कॉन्क्लेव' नामक इस डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्‍साहन की शुरुआत आईआईटी रोपड़ में की गयी है।
  • इसका आयोजन प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र आईहब एडब्‍ल्‍यूएडीएच (iHub AwaDH) द्वारा किया गया हैं।

Q. हाल ही में भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) सुमन वर्मा
b) निशा मालोदिया
c) कंचन देवी
d) किरण शेखावत
Ans :- कंचन देवी

  • भारतीय वन सेवा अधिकारी कंचन देवी को भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • इससे पहले कंचन देवी ने देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में एक संकाय सदस्य के रूप में कार्य किया।
  • कंचन देवी ने आईसीएफआरई में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित पारिस्थितिकी तंत्र सेवा सुधार परियोजना के कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
  • आईसीएफआरई की स्थापना :- 1986

Q. हाल ही में दुनिया के पहले पोर्टेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन कहां किया गया हैं?
a) वाराणसी
b) गुरुग्राम
c) नागपुर
d) मुंबई
Ans :- गुरुग्राम

  • दुनिया के पहले पोर्टेबल हॉस्पिटल स्वदेश निर्मित 'आरोग्य मैत्री क्यूब' का उद्घाटन हरियाणा के गुरुग्राम में किया गया हैं।
  • इसे आपातकालीन स्थल पर एक घंटे के भीतर स्थापित किया जा सकता है। 
  • इसका उपयोग किसी भी आपातकालीन क्षेत्र या आपदा प्रभावित क्षेत्र में किया जा सकता है। इसमें 200 रोगियों तक के  इलाज की क्षमता है।


Q. प्रतिवर्ष विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 4 दिसंबर
b) 5 दिसंबर
c) 6 दिसंबर
d) 7 दिसंबर
Ans :- 5 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता हैं
  • विश्व मृदा दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मिट्टी के महत्व को उजागर करना है। 
  • भारत में लगभग 45 साल पहले ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों का ध्यान मृदा संरक्षण और टिकाऊ प्रबंधन की ओर लाना है। मिट्टी के क्षरण के बारे में जागरूक करना है, जोकि एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है, जिसे मिट्टी की स्थिति में गिरावट के रूप में जाना जाता है।
  • विश्व मृदा दिवस 2023 की थीम :- ‘मिट्टी और पानी, जीवन का एक स्रोत’

Q. प्रतिवर्ष भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 3 दिसंबर
b) 4 दिसंबर
c) 5 दिसंबर
d) 6 दिसंबर
Ans :- 4 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और भूमिका को सम्मान देने के लिए भारत में नौसेना दिवस मनाया जाता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री ने राजकोट-मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया।
  • भारतीय नौसेना "ऑपरेशन ट्राइडेंट" की याद में नौसेना दिवस मनाती है, जो 1971 के युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर भारतीय नौसेना द्वारा किया गया हमला था।

आप डेली करंट अफेयर्स 08 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 08 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....