7 December 2023 Current affairs in Hindi | 07 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "7 December 2023 Current affairs in Hindi | 07 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

7 December 2023 Current affairs in Hindi

7 December 2023 Current affairs, 7 December 2023 Current affairs in Hindi, 07 December 2023 Current affairs mcq, 07 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा जारी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग 2023 में भारत का कौनसा स्थान हैं?
a) 42वां
b) 45वां
c) 49वां
d) 55वां
Ans :- 49वां

  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा जारी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग 2023 में भारत का 49वां स्थान हैं
  • भारत ने साइबर सुरक्षा ज्ञान में उल्लेखनीय सुधार किया है लेकिन प्रौद्योगिकी और भविष्य की तैयारी के क्षेत्र में थोडा पीछे रह गया है।
  • इस रैंकिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका शीर्ष स्थान पर रहा। नीदरलैंड चार स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर है जबकि सिंगापुर ने रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Q. हाल ही में तेलंगाना राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रवि गुप्ता
b) अंजनी कुमार
c) अलोक सिन्हा 
d) सुमित सिहाग
Ans :- रवि गुप्ता

  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि गुप्ता को तेलंगाना राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • रवि गुप्ता, अंजनी कुमार का स्थान लेंगे जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था।


Q. हाल ही में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद के लिए फिर से चुना गया है?
a) भारत
b) जापान
c) कतर
d) कुवैत
Ans :- भारत

  • भारत को सबसे अधिक संख्या के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद के लिए फिर से चुना गया।
  • इसके साथ ही भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि रखने वाले दस देशों की श्रेणी में चुना गया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन परिषद समुद्री क्षेत्र की देखरेख करने वाली प्रमुख संस्था है। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, परिवहन और सभी समुद्री गतिविधियों की देखरेख करता है।

Q. हाल ही में नोएडा में डिक्सन टेक्नोलॉजी की एक नई फैक्ट्री का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) अश्विनी वैष्णव
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अश्विनी वैष्णव

  • नोएडा में डिक्सन टेक्नोलॉजी की एक नई फैक्ट्री का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया हैं।
  • डिक्सन इस फैक्ट्री में तीन साल में 400 करोड़ रुपये (48.2 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का निवेश करेगी।
  • डिक्सन टेक्नोलॉजी की यह नई फैक्ट्री स्मार्टफोन के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देगी। साथ ही इससे पाँच हजार नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद है।

Q. हाल ही में भारत की पहली महिला एड-डी-कैंप (एडीसी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) साधना नायर
b) मनीषा पाढ़ी
c) सुनीता कुमारी
d) अवनि चतुर्वेदी
Ans :- मनीषा पाढ़ी

  • मनीषा पाढ़ी को भारत की पहली महिला एड-डी-कैंप (एडीसी) नियुक्त किया गया है। मनीषा पाढ़ी 2015 बैच के भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। वह यह पद हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
  • मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल में राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में सशस्त्र बलों से स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी को एडीसी नियुक्त किया।
  • मनीषा पाढ़ी इससे पहले, वह बीदर, पुणे और भटिंडा में वायु सेना स्टेशनों पर तैनात थीं।


Q. हाल ही में केंद्र सरकार के किस मंत्रालय द्वारा एम्प्लिफ़ी 2.0 पोर्टल लॉन्च किया गया है?
a) गृह मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
Ans :- आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय

  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एम्प्लीफाई 2.0 (अस्सेस्मेंट एंड मॉनिटरिंग प्लेटफार्म फॉर लीवेबल, इन्क्लूसिव एंड फ्यूचर रेडी अर्बन इंडिया) पोर्टल लॉन्च किया गया है।
  • यह पोर्टल डेटा-संचालित नीति निर्माण में सहायता के लिए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और हितधारकों के लिए एक ही मंच पर भारतीय शहरों से कच्चे डेटा की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल पर 225 शहरी स्थानीय निकायों को शामिल किया गया है और 150 शहरों का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कहां किया?
a) ऋषिकेश
b) देवघर
c) नागपुर
d) जोधपुर
Ans :- देवघर

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स, देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया हैं।
  • ये जन औषधि केंद्र, जन स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। अकेले असम में लगभग 182 जन औषधि केंद्र हैं।
  • यह योजना रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा 2015 में लॉन्च की गयी थी।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने देशों को पांच खाद्य वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी?
a) तीन
b) चार
c) पाँच
d) सात
Ans :- पाँच

  • केंद्र सरकार ने पांच देशों को पांच खाद्य वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी। ये खाद्य वस्तुएं भूटान, माली, सेनेगल, गाम्बिया और इंडोनेशिया को निर्यात की जाएंगी।
  • सरकार ने इन पांच देशों को गेहूं अनाज, गेहूं का आटा, मैदा और टूटे चावल के निर्यात की अनुमति दी है।
  • सेनेगल को पांच लाख मीट्रिक टन टूटा हुआ चावल तथा इंडोनेशिया को दो लाख मीट्रिक टन टूटा हुआ चावल निर्यात किया जाएगा।


Q. प्रतिवर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 दिसंबर
b) 2 दिसंबर
c) 3 दिसंबर
d) 4 दिसंबर
Ans :- 2 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 02 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार 2001 में मनाया गया था। इसकी शुरुआत भारतीय कंपनी राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर की थी।
  • विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल विभाजन को पाटना है। यह दिन कंप्यूटर साक्षरता और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक पहल के रूप में कार्य करता है।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 2 दिसंबर
b) 3 दिसंबर
c) 4 दिसंबर
d) 5 दिसंबर
Ans :- 2 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता हैं
  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 1984 में 2 और 3 दिसंबर को हुई भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा दी थी।
  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस की थीम :- "स्वच्छ और स्वस्थ ग्रह के लिए सतत विकास"।

आप डेली करंट अफेयर्स 07 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....