4 January 2024 Current affairs in Hindi | 04 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "4 January 2024 Current affairs in Hindi | 04 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

4 January 2024 Current affairs in Hindi

4 January 2024 Current affairs, 4 January 2024 Current affairs in Hindi, 4 January 2024 Current affairs mcq, 04 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया हैं?
a) अयोध्या
b) मथुरा
c) वाराणसी
d) गोरखपुर
Ans :- अयोध्या

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया हैं।
  • इस हवाई अड्डे के चरण-1 को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
  • इस हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर होगा। यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा।

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच "एक्सरसाइज डेजर्ट साइक्लोन" नामक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में शुरू हुआ हैं?
a) जर्मनी
b) कजाकिस्तान
c) सऊदी अरब
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच "एक्सरसाइज डेजर्ट साइक्लोन" नामक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में शुरू हुआ हैं।
  • इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य शहरी परिचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखकर और साझा करके अंतरसंचालनीयता बढ़ाना है।
  • इससे पहले सितंबर 2008 में अबू धाबी के अल-धफरा स्टेशन ने संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच पहली बार संयुक्त वायु सेना अभ्यास की मेजबानी की।


Q. हाल ही में आईएएस अधिकारी ‘सुधांशु पंत’ को किस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- राजस्थान

  • आईएएस अधिकारी ‘सुधांशु पंत’ को राजस्थान राज्य के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत राजस्थान कैडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • सुधांशु पंत, उषा शर्मा का स्थान लेंगे। इससे पहले सुधांशु पंत दिल्ली में डेप्यूटेशन पर कार्यरत थे।
  • इससे पहले भी सुधांशु राजस्थान में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

Q. हाल ही में किस देश ने चिकित्सा उपकरणों के आयात को सुव्यवस्थित करने के लिए सिंगल-विंडो पोर्टल लॉन्च किया हैं?
a) भारत
b) जापान
c) रूस
d) हंगरी
Ans :- भारत

  • भारत ने चिकित्सा उपकरणों के आयात को सुव्यवस्थित करने के लिए सिंगल-विंडो पोर्टल लॉन्च किया हैं।
  • यह पोर्टल नैदानिक ​​जांच, परीक्षण, मूल्यांकन, प्रदर्शन या प्रशिक्षण जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए चिकित्सा उपकरणों के निर्माण या आयात के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र और लाइसेंस के लिए आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह सिंगल-विंडो पोर्टल निवेशक के लिए आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा और व्यापार करने में आसानी की सुविधा प्रदान करेगा।
  • भारत में चिकित्सा उपकरणों की वार्षिक मांग लगभग 12 बिलियन डॉलर है। जिसमें से भारत लगभग 7.6 बिलियन डॉलर मूल्य के चिकित्सा उपकरणों का आयात करता है।

Q. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में ‘राष्ट्रीय सहकारी डेयरी संघ कार्यालय’ के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है?
a) जयपुर
b) लखनऊ
c) गांधीनगर
d) पालनपुर
Ans :- गांधीनगर

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में ‘राष्ट्रीय सहकारी डेयरी संघ कार्यालय’ के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है।
  • इस कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने 25 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 37 विजेताओं को एनसीडीएफआई ई-मार्केट पुरस्कार भी प्रदान किए।
  • कर्नाटक मिल्क फेडरेशन नंदिनी, दिल्ली में मदर डेयरी और तमिलनाडु में एविन डेयरी, प्लेटफॉर्म पर कारोबार के मामले में एनसीडीएफआई ईमार्केट अवार्ड्स के शीर्ष तीन विजेता थे।


Q. हाल ही में एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) प्रोफेसर अनिल वर्मा
b) प्रोफेसर श्याम सुन्दर
c) प्रोफेसर पंकज कुमार
d) प्रोफेसर बी आर कंबोज
Ans :- प्रोफेसर बी आर कंबोज

  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी आर कंबोज को एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • कृषि विज्ञान के क्षेत्र में एक वैज्ञानिक और विस्तार विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर बी आर कंबोज के योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 'एक स्वास्थ्य एक विश्व' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

Q. हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना हैं?
a) जम्मू-कश्मीर
b) लद्धाख
c) गोवा
d) चंडीगढ़
Ans :- जम्मू-कश्मीर

  • जम्मू-कश्मीर पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना हैं।
  • सितंबर 2023 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और समृद्ध करने में इन कुशल व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ऊपर उठाना और पहचानना है।

Q. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं?
a) एलेक्स कैरी
b) डेविड वार्नर 
c) मिचेल स्टार्क
d) क्रिस ग्रीन
Ans :- डेविड वार्नर

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं।
  • इससे पहले डेविड वार्नर ने टेस्ट करियर से भी संन्यास की घोषणा की थी।
  • डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई वनडे इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। वार्नर ने अपने 161 मैचों में 6,932 रन बनाए, जिसमे 22 शतक भी शामिल हैं।

Q. हाल ही में NIVEA India ने प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) संगीता शर्मा
b) निधि बंसल
c) रेणुका चौधरी
d) गीतिका मेहता
Ans :- गीतिका मेहता

  • NIVEA India ने गीतिका मेहता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  • एफएमसीजी क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव रखने वाली गीतिका मेहता देश में ब्रांड का नेतृत्व करेंगी।
  • NIVEA का स्वामित्व जर्मनी की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीयर्सडोर्फ एजी के पास है, जो त्वचा देखभाल उत्पादों की अग्रणी कंपनी है।

Q. प्रतिवर्ष International Mind Body Wellness Day कब मनाया जाता है?
a) 2 जनवरी
b) 3 जनवरी
c) 4 जनवरी
d) 5 जनवरी
Ans :- 3 जनवरी

  • प्रतिवर्ष 3 जनवरी को International Mind Body Wellness Day मनाया जाता है
  • ये दिवस लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। तथा साथ ही व्यक्तियों को उनके समग्र कल्याण पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

आप डेली करंट अफेयर्स 04 January 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 January 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....