5 January 2024 Current affairs in Hindi | 05 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "5 January 2024 Current affairs in Hindi | 05 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 5 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

5 January 2024 Current affairs in Hindi

5 January 2024 Current affairs, 5 January 2024 Current affairs in Hindi, 5 January 2024 Current affairs mcq, 05 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) विवेक श्रीवास्तव
b) रविप्रकाश यादव
c) कुलदीप मीणा
d) रघुवीर नायक
Ans :- विवेक श्रीवास्तव

  • गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
  • अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड, गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है।

Q. हाल ही में किस राज्य ने 1 जनवरी, 2024 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं?
a) असम
b) पंजाब
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- गुजरात

  • गुजरात ने 1 जनवरी, 2024 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं।
  • गुजरात में 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों ने भाग लिया हैं।
  • गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा मेहसाणा जिले के सूर्य मंदिर मोढेरा में राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए किसे विशेष दूत बनाया गया है?
a) बान की मून
b) हामिद करजई
c) नरेंद्र मोदी
d) मोहम्मद बिन सलमान
Ans :- हामिद करजई

  • अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए विशेष दूत के तौर पर नामित किया गया है।
  • सुरक्षा परिषद में लाये गए इस प्रस्ताव पर मतदान से चीन और रूस दूर रहे, जबकि 13 देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
  • साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया था।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है?
a) भूटान
b) म्यांमार
c) श्रीलंका
d) बांग्लादेश
Ans :- म्यांमार

  • केंद्र सरकार म्यांमार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को ख़त्म करने की योजना बना रही है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य फ्री मूवमेंट रिजीम के दुरुपयोग को समाप्त करना है। 
  • इसका इस्तेमाल विद्रोही समूह भारतीय सीमा पर हमले करने और म्यांमार की ओर भागने के लिए करते हैं।
  • म्यांमार की सीमा पर फ्री मूवमेंट रिजीम दोनों तरफ रहने वाले लोगों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किमी तक प्रवेश करने की अनुमति देता है।

Q. हाल ही में विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अनु कुमारी
b) सुनील चौधरी
c) अरिंदम बागची 
d) रणधीर जायसवाल
Ans :- रणधीर जायसवाल

  • 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी रणधीर जायसवाल को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • रणधीर जायसवाल, अरिंदम बागची का स्थान लेंगे।
  • रणधीर जायसवाल ने इससे पहले जुलाई 2020 से न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्य किया है।
  • रणधीर जयसवाल के राजनयिक करियर में पुर्तगाल, क्यूबा, ​​दक्षिण अफ्रीका और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में कार्य शामिल हैं।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों की सभी सेवाओं को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए के-स्मार्ट लॉन्च किया गया है?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans :- केरल

  • केरल राज्य सरकार द्वारा स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों की सभी सेवाओं को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए के-स्मार्ट लॉन्च किया गया है।
  • के-स्मार्ट एप्लिकेशन को राज्य आईटी विभाग के सूचना केरल मिशन द्वारा विकसित किया गया है।
  • प्रारंभ में के-स्मार्ट एप्लिकेशन, निगमों और नगर पालिकाओं में चालू होगा। धीरे-धीरे इसे ग्राम पंचायतों में शुरू किया जाएगा।
  • के-स्मार्ट एप्लिकेशन उन प्रवासियों के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी जो कार्यालयों में गए बिना स्थानीय सरकारी एजेंसियों की सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं।

Q. हाल ही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) चेतन शर्मा
b) सुधीर चौधरी
c) श्रीकांत कांदिकुप्पा
d) रवींद्र कुमार त्यागी
Ans :- रवींद्र कुमार त्यागी 

  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में रवींद्र कुमार त्यागी को नियुक्त किया गया है।
  • रवींद्र कुमार त्यागी, श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लेंगे।
  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

Q. हाल ही में एडिनबर्ग में आयोजित लड़कियों का अंडर-19 स्कॉटिश जूनियर ओपन खिताब 2023 किसने जीता है?
a) अनाहत सिंह
b) नीया च्यू
c) जोशना चिनप्पा
d) रॉबिन मैकअल्पाइन
Ans :- अनाहत सिंह

  • भारतीय की अनाहत सिंह ने एडिनबर्ग में आयोजित अंडर-19 स्कॉटिश जूनियर ओपन खिताब 2023 स्क्वैश में लड़कियों का अंडर-19 खिताब जीता।
  • अनाहत सिंह ने फाइनल में रॉबिन मैकअल्पाइन को 11-6, 11-1 और 11-5 से हराया।
  • इसके साथ ही बालक वर्ग का खिताब सुभाष चौधरी ने शिवेन अग्रवाल को फाइनल मुकाबले में 5-11, 11-4, 6-11, 11-8 और 11-5 से हराकर जीता।

Q. हाल ही में दिल्ली के रंग भवन सभागार में “राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर एक साझी विरासत” नामक पुस्तक का अनावरण किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) आरिफ मोहम्मद
d) गोविंद गिरी महाराज
Ans :- आरिफ मोहम्मद

  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने दिल्ली के रंग भवन सभागार में “राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर एक साझी विरासत” नामक पुस्तक का अनावरण किया। 
  • इस पुस्तक विमोचन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी महाराज सहित प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

Q. प्रतिवर्ष विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 जनवरी
b) 2 जनवरी
c) 3 जनवरी
d) 4 जनवरी
Ans :- 4 जनवरी

  • प्रतिवर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • विश्व ब्रेल दिवस को लुईस ब्रेल नाम के शख्स के जन्मदिन पर मनाते हैं। लुईस ब्रेल एक आविष्कारक थे, जिन्होंने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। 
  • ब्रेल लिपि आंखों से देख न पाने वाले लोगों की भाषा है, जिसका उपयोग वे लिखने पढ़ने के लिए करते हैं।
  • विश्व ब्रेल दिवस 2024 की थीम :- ‘Empowering Through Inclusion and Delivery’

आप डेली करंट अफेयर्स 05 January 2024 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 January 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....