इस पोस्ट में "16 January 2025 Current affairs in Hindi | 16 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
16 January 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की किस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का फील्ड परीक्षण भारत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया?
a) आकाश एमके 2
b) नाग एमके-2
c) पृथ्वी एमके 2
d) अग्नि एमके 2
Ans :- नाग एमके-2
- स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की "नाग एमके-2" एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का फील्ड परीक्षण भारत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
- "नाग एमके-2" तीसरी पीढ़ी की 'एंटी टैंक फायर एंड फॉरगेट गाइडेड मिसाइल' है।
- इस मिसाइल का परीक्षण भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा पोखरण फील्ड रेंज में किया गया।
Q. हाल ही में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पूर्वी भारत की पहली और देश की छठी खगोलीय वेधशाला का उद्घाटन किस राज्य में किया हैं?
a) नागालैंड
b) मेघालय
c) पश्चिम बंगाल
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- पश्चिम बंगाल
- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पूर्वी भारत की पहली और देश की छठी खगोलीय वेधशाला का उद्घाटन किया हैं।
- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की गरपंचकोट पहाड़ियों में स्थापित वेधशाला का नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस के नाम पर रखा गया है।
Q. हाल ही में किस देश द्वारा ड्रोन रोधी माइक्रो मिसाइल सिस्टम 'भार्गवस्त्र' का परीक्षण किया गया हैं?
a) रूस
b) भारत
c) कतर
d) श्रीलंका
Ans :- भारत
- भारत द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन रोधी माइक्रो मिसाइल सिस्टम भार्गवस्त्र का गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया हैं।
- ड्रोन रोधी माइक्रो मिसाइल सिस्टम भार्गवस्त्र को नागपुर स्थित सोलर ग्रुप की सहायक कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों को तीन भाषाओं में प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए बंधन पहल की घोषणा की गई हैं?
a) बिहार
b) उत्तरप्रदेश
c) राजस्थान
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पश्चिम बंगाल
- पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों को को आकर्षित करने के लिए तीन भाषाओं में प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए बंधन पहल की घोषणा की गई हैं।
- बंधन पहल के अलावा अन्य पहलों में ई- अनुसन्धान और ई-परिचय (क्यूआर कोड-सक्षम पहचान बैंड) शामिल हैं, ताकि लोग मेला मैदान में खो न जाएं।
Q. हाल ही में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनखड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) सुधांशु मित्तल
Ans :- जगदीप धनखड़
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण का उद्घाटन किया गया हैं।
- इस उद्घाटन समारोह के दौरान 20 देशों की पुरुष टीमों और 19 देशों की महिला टीमों ने परेड में हिस्सा लिया।
- इस खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व प्रतीक वायकर और महिला टीम का नेतृत्व प्रियंका इंगले कर रही हैं।
- पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन भारतीय खो-खो महासंघ द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ के सहयोग से 13-19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में किया गया है।
Q. हाल ही में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मजबूत करने के प्रयासों के तहत कितनी नई बटालियनों के गठन को मंजूरी दी है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच
Ans :- दो
- गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मजबूत करने के प्रयासों के तहत दो नई बटालियनों के गठन को मंजूरी दी है
- दो नई बटालियनों के विस्तार का मुख्य उद्देश्य सीआईएसएफ की बढ़ती सुरक्षा मांगों को पूरा करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और प्रमुख प्रतिष्ठानों में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की क्षमता को बढ़ाना है।
- इसके साथ ही सीआईएसएफ बटालियनों की कुल संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन :- 10 मार्च 1969
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का मुख्यालय :- नई दिल्ली
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वर्तमान महानिदेशक :- राजविंदर सिंह भट्टी
Q. हाल ही में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किसने किया हैं?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) अश्विनी वैष्णव
c) पीयूष गोयल
d) शिवराज सिंह चौहान
Ans :- पीयूष गोयल
- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया गया हैं।
- श्री पल्ले गंगा रेड्डी को राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- हल्दी को 'गोल्डन स्पाइस' के रूप में भी जाना जाता है और भारत में इसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि सहित 20 राज्यों में फैले किसानों द्वारा उगाया जाता है।
- भारत दुनिया में हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक देश है।
- राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का मुख्यालय :- निजामाबाद, तेलंगाना
Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रविकिशन शर्मा
b) कमल किशोर सोन
c) आशुतोष अग्निहोत्री
d) फ़ैज़ अहमद किदवई
Ans :- फ़ैज़ अहमद किदवई
- फ़ैज़ अहमद किदवई को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नये महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- इससे पहले फ़ैज़ अहमद किदवई कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे।
- अन्य नियुक्तियां
- भारतीय खाद्य निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक :- आशुतोष अग्निहोत्री
- जल जीवन मिशन का अपर सचिव एवं मिशन निदेशक :- कमल किशोर सोन
Q. हाल ही में दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसे प्रदान किया गया हैं?
a) अलेक्स केरी
b) तेम्बा बवुमा
c) जसप्रीत बुमराह
d) यशस्वी जायसवाल
Ans :- जसप्रीत बुमराह
- भारत के जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड प्रदान किया गया हैं।
- इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड प्रदान किया गया हैं।
Q. प्रतिवर्ष भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 13 जनवरी
b) 14 जनवरी
c) 15 जनवरी
d) 16 जनवरी
Ans :- 15 जनवरी
- प्रतिवर्ष 15 जनवरी को भारत और उसके नागरिकों की रक्षा के लिए हमारे सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है।
- इस वर्ष 77वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा हैं। 77वां सेना दिवस समारोह महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किया गया।
- भारतीय सेना दिवस 2025 की थीम :- “समर्थ भारत, सक्षम सेना”
आप डेली करंट अफेयर्स 16 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....