17 January 2025 Current affairs in Hindi | 17 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "17 January 2025 Current affairs in Hindi | 17 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 January 2025 Current affairs in Hindi

17 January 2025 Current affairs, 17 January 2025 Current affairs in Hindi, 17 January 2025 Current affairs mcq, 17 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसने डॉ. के.एस. चौहान द्वारा संसद के अधिकारों और विशेषाधिकारों पर लिखी गयी पुस्तक का विमोचन किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनखड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- जगदीप धनखड़

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डॉ. के.एस. चौहान द्वारा संसद के अधिकारों और विशेषाधिकारों पर लिखी गयी पुस्तक “Parliament: Powers, Functions & Privileges; A Comparative Constitutional Perspective” का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक में संसद के कार्यों, विशेषाधिकारों और सरकार की जवाबदेही बनाए रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।

Q. हाल ही में किस देश ने भारतीय उद्योग परिसंघ के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को अपना सर्वोच्च गैर-नागरिक सम्मान, ऑनरेरी सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया है?
a) जापान
b) मलेशिया
c) सिंगापुर
d) कम्बोडिया
Ans :- सिंगापुर

  • सिंगापुर ने भारतीय उद्योग परिसंघ के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को अपने सर्वोच्च गैर-नागरिक सम्मान, ऑनरेरी सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया है।
  • यह सम्मान उन्हें भारत-सिंगापुर संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया हैं।


Q. हाल ही में सी-डॉट ने किस संस्थान के साथ 6जी के लिए "टीएचजेड कम्युनिकेशन फ्रंट एंड के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स" के लिए एक समझौता किया हैं?
a) आईआईटी रुड़की
b) आईआईटी दिल्ली
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी कानपूर
Ans :- आईआईटी दिल्ली

  • सी-डॉट ने आईआईटी दिल्ली के साथ 6जी के लिए "टीएचजेड कम्युनिकेशन फ्रंट एंड के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स" के लिए एक समझौता किया।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य बुनियादी उपकरणों और घटकों का विकास है जो 6G संचार के लिए परिकल्पित THz सिस्टम के लिए आवश्यक हैं।

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ खेल और स्थायी शहरी विकास पर सहयोग नामक दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) स्पेन
b) इटली
c) जर्मनी
d) फ़्रांस
Ans :- स्पेन

  • भारत ने स्पेन के साथ खेल और स्थायी शहरी विकास पर सहयोग नामक दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की स्पेन यात्रा के दौरान भारत और स्पेन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और गहरा करने के लिए दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • स्पेन की राजधानी :- मैड्रिड
  • स्पेन की मुद्रा :- यूरो

Q. हाल ही में तीन फ्रंटलाइन नौसेना युद्धपोतों - आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाग्शीर का लोकार्पण किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई, महाराष्ट्र में तीन फ्रंटलाइन नौसेना युद्धपोतों - आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाग्शीर का लोकार्पण किया। 
  • आईएनएस नीलगिरि एक स्टील्थ फ्रिगेट है और नई पीढ़ी के स्टील्थ फ्रिगेट विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17 ए का प्रमुख जहाज है। 
  • आईएनएस सूरत, प्रोजेक्ट 15बी के तहत निर्मित चार गाइडेड मिसाइल डेट्रॉयर श्रेणी के जहाजों में से अंतिम है।
  • आईएनएस वाघशीर, भारतीय नौसेना की प्रोजेक्ट 75 के तहत निर्मित कलवरी श्रेणी की छठी और अंतिम पनडुब्बी है।


Q. हाल ही में नवी मुंबई में एशिया के दूसरे सबसे बड़े ISKCON मंदिर का उद्घाटन किसने किया हैं? 
a) नरेंद्र मोदी
b) हेमा मालिनी
c) सीपी राधाकृष्णन
d) देवेंद्र फडणवीस
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई के खरघर में श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया। 
  • यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ISKCON मंदिर है।
  • इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सांसद हेमा मालिनी आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

Q. हाल ही में किस राज्य में 10वां अजंता वेरुल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हुआ?
a) गोवा
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) मध्यप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र में 10वां अजंता वेरुल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हुआ हैं।
  • यह महोत्सव महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में फिल्म प्रेमियों के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • 10वें अजंता वेरुल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने किया।

Q. हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाडी कौन बनीं हैं?
a) स्मृति मंधाना
b) प्रतीका रावल
c) दीप्ति शर्मा
d) हरमनप्रीत कौर
Ans :- स्मृति मंधाना

  • स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय खिलाडी बनीं हैं।
  • स्मृति मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में 100 रन बनाए, इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर के 87 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में 10 वनडे शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी भी बन गयी।


Q. हाल ही में ज़ोरान मिलनोविक को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया हैं?
a) हंगरी
b) सर्बिया
c) स्लोवेनिया
d) क्रोएशिया
Ans :- क्रोएशिया

  • ज़ोरान मिलनोविक को क्रोएशिया के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया हैं
  • क्रोएशिया मध्य और दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक देश है। जो कि एड्रियाटिक सागर के तट पर स्थित है।
  • क्रोएशिया देश उत्तर-पश्चिम में स्लोवेनिया, उत्तर-पूर्व में हंगरी और पूर्व में सर्बिया से घिरा हुआ है।
  • क्रोएशिया की राजधानी :- ज़ाग्रेब 

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 14 जनवरी
b) 15 जनवरी
c) 16 जनवरी
d) 17 जनवरी
Ans :- 16 जनवरी

  • प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 16 जनवरी को मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस उद्यमिता, नवाचार, प्रौद्योगिकी, आत्मनिर्भरता और सहयोग को आगे बढ़ाने में स्टार्टअप की भूमिका को याद करने के लिए मनाया जाता है।
  • भारत में 1.6 लाख सरकारी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं, जो कि दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है।

आप डेली करंट अफेयर्स 17 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....