इस पोस्ट में "18 January 2025 Current affairs in Hindi | 18 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
18 January 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में गुजरात के वडनगर में पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय, प्रेरणा कॉम्प्लेक्स और वडनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) कैलाश चौधरी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के वडनगर में पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय, प्रेरणा कॉम्प्लेक्स और वडनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया हैं।
- 12,500 वर्ग मीटर में फैला और 298 करोड़ रुपये की कुल लागत से बना यह पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय वडनगर के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास पर प्रकाश डालता है।
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजित डोवाल
b) नृपेंद्र मिश्रा
c) राजीव गौबा
d) प्रदीप कुमार सिन्हा
Ans :- नृपेंद्र मिश्रा
- प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष पुनः नियुक्त किया गया है।
- इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शेखर कपूर, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी सैयद अता हसनैन और संस्कार भारती के वासुदेव कामथ को भी कार्यकारी परिषद में नियुक्त किया गया है।
- केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय को वित्त पोषित किया जाता है।
Q. हाल ही में नई दिल्ली के भारत मंडपम में दूसरे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) अश्विनी वैष्णव
c) नितिन गडकरी
d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans :- नरेंद्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दूसरे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया गया हैं।
- पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो फरवरी 2024 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 17-22 जनवरी 2025 तक तीन स्थानों पर दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि में तथा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है।
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की थीम :- "सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव वैल्यू चेन का सह-निर्माण"।
Q. हाल ही में भारत की पहली निजी कंपनी कौन सी बन गई जिसके पास अपना स्वयं का उपग्रह समूह है?
a) पिक्सेल
b) ध्रुमक
c) अग्निकुल
d) स्पेसक्राफ्ट
Ans :- पिक्सेल
- पिक्सेल भारत की पहली निजी कंपनी बन गई है जिसके पास उपग्रहों का अपना स्वयं का समूह है।
- इसके साथ ही पिक्सेल और दिगंतारा ने स्पेसएक्स रॉकेट के माध्यम से अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण की घोषणा की।
- पिक्सेल द्वारा अत्याधुनिक हाइपर-स्पेक्ट्रल आवृत्ति का उपयोग करके उपग्रहों का अपना समूह बनाया गया है। जो कि 150 से अधिक बैंड में पृथ्वी का अवलोकन करने की अनुमति देगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1975 से 1977 के दौरान आपातकाल के समय जेल गए बंदियों के लिए ₹20,000 पेंशन की घोषणा की हैं?
a) गोवा
b) केरल
c) ओडिशा
d) झारखण्ड
Ans :- ओडिशा
- ओडिशा राज्य सरकार ने 1975 से 1977 के दौरान आपातकाल के समय जेल गए बंदियों के लिए ₹20,000 पेंशन की घोषणा की हैं।
- इसके साथ ही लाभार्थियों को राज्य की स्वास्थ्य कल्याण योजनाओं के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार भी मिलेगा।
- यह पेंशन उन लोगों को सम्मान और सहायता प्रदान करने के लिए दी जाएगी, जिन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के दौरान “आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (MISA)” के तहत कैद किया गया था।
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा काशी तमिल संगमम चरण 3 के लिए पंजीकरण पोर्टल को लॉन्च किया गया हैं?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) पीयूष गोयल
c) चिराग पासवान
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान
- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा काशी तमिल संगमम चरण 3 के लिए पंजीकरण पोर्टल को लॉन्च किया गया हैं
- काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण 15 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू होगा।
- काशी तमिल संगमम तमिलनाडु और काशी के बीच के बंधन का जश्न मनाने की एक पहल है।
- काशी तमिल संगमम का मुख्य उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को फिर से खोजना, उनकी पुष्टि करना और उनका जश्न मनाना है।
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम भारत की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं?
a) मलेशिया
b) सिंगापुर
c) कम्बोडिया
d) वियतनाम
Ans :- सिंगापुर
- सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम 14-18 जनवरी 2025 तक भारत की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
- यह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।
- भारत की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम ने नई दिल्ली और ओडिशा का दौरा किया।
- इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुमरू और राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने संयुक्त रूप से भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक लोगो का भी अनावरण किया।
- सिंगापुर के प्रधानमंत्री :- लॉरेंस वोंग
- सिंगापुर की राजधानी :- सिंगापुर
- सिंगापुर की मुद्रा :- सिंगापुर डॉलर
Q. हाल ही में जनरल वी.के. सिंह को किस राज्य के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) त्रिपुरा
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) मेघालय
Ans :- मिजोरम
- जनरल वी.के. सिंह को मिजोरम के मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।
- जनरल वी.के. सिंह, हरि बाबू कंभमपति का स्थान लेंगे।
- पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने 2014 से 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दो कार्यकालों के दौरान मंत्री के रूप में कार्य किया।
Q. हाल ही में अंतरिक्ष में मानवरहित डॉकिंग हासिल करने वाला चौथा देश कौन बन गया है?
a) भारत
b) जापान
c) ब्रिटेन
d) जर्मनी
Ans :- भारत
- भारत अंतरिक्ष में मानवरहित डॉकिंग क्षमता विकसित करने और परीक्षण करने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद, चौथा देश बन गया।
- भारत ने स्पाडेक्स मिशन के तहत चेज़र और टारगेट नाम के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक डॉक करके यह उपलब्धि हासिल की है।
- इसरो द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित भारतीय डॉकिंग सिस्टम द्वारा अंतरिक्ष डॉकिंग का काम पूरा किया गया है।
Q. हाल ही में जारी क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 में डिजिटल कौशल के लिए भारत को कौनसा स्थान दिया गया है?
a) पहला
b) तीसरा
c) दूसरा
d) चौथा
Ans :- दूसरा
- क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 में डिजिटल कौशल के लिए भारत को दूसरा स्थान मिला है।
- इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ग्रीन स्किल्स में भारत को चौथा स्थान मिला है।
- क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 के अनुसार, भारत केवल संयुक्त राज्य अमेरिका से पीछे है।
आप डेली करंट अफेयर्स 18 January 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 January 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....