इस पोस्ट में "10 July 2025 Current affairs in Hindi | 10 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
10 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) बेंजामिन नेतन्याहू
c) व्लादिमीर पुतिन
d) कमला प्रसाद-बिसेसर
Ans :- नरेंद्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” उनके वैश्विक नेतृत्व, प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए कार्य, और कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता के लिए प्रदान किया गया।
Q. हाल ही में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) एयर मार्शल जॉर्ज थॉमस
b) एयर चीफ मार्शल एपी सिंह
c) एयर मार्शल एस शिवकुमार
d) एयर मार्शल जसवीर सिंह मान
Ans :- एयर मार्शल एस शिवकुमार
- एयर मार्शल एस शिवकुमार को एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन के रूप में नियुक्त किया गया।
- एयर मार्शल एस शिवकुमार ने पांडिचेरी विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए और उस्मानिया विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल किया है।
- एयर मार्शल शिवकुमार ने वर्तमान नियुक्ति से पहले वायु मुख्यालय में महानिदेशक (प्रशासन) के रूप में कार्य किया।
Q. हाल ही में किस खिलाडी ने क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है?
a) डी गुकेश
b) वेस्ली सो
c) मैग्नस कार्लसन
d) जन-क्रिस्टोफ़ डूडा
Ans :- डी गुकेश
- भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
- यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके यह खिताब अपने नाम किया।
Q. हाल ही में भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
a) मोनिका
b) सुधांशु मित्तल
c) अश्विनी बिपिन पाटिल
d) उपकार सिंह विर्क
Ans :- सुधांशु मित्तल
- सुधांशु मित्तल को भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
- उपकार सिंह विर्क को भारतीय खो-खो महासंघ का नया महासचिव चुना गया हैं।
- नई शासी निकाय में आठ उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव और 13 कार्यकारी सदस्य शामिल हैं।
Q. हाल ही में किस कम्पनी को भारत की पहली निजी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है?
a) इंफोसिस
b) आनंत टेक्नोलॉजीज़
c) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
d) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
Ans :- आनंत टेक्नोलॉजीज़
- हैदराबाद स्थित कंपनी आनंत टेक्नोलॉजीज़ को भारत की पहली निजी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है।
- यह सेवा पूरी तरह से भारत में बने उपग्रहों के ज़रिए संचालित की जाएगी।
- यह प्रोजेक्ट भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) द्वारा स्वीकृत किया गया है और इसके 2028 में शुरू होने की उम्मीद है।
Q. हाल ही में भारत ने अपना पहला इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट (ईडीएफसी) किस शहर में स्थापित किया गया है?
a) मेरठ
b) जयपुर
c) नागपुर
d) करनाल
Ans :- मेरठ
- भारत ने अपना पहला इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट (ईडीएफसी) मेरठ शहर में स्थापित किया गया है
- यह उत्तर प्रदेश के मेरठ छावनी स्थित रिमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर एवं कॉलेज में स्थित है।
- इसे आधिकारिक तौर पर 3 जुलाई 2025 को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूओएएच) द्वारा मान्यता दी गई है।
Q. हाल ही में अफ़गानिस्तान में तालिबान के शासन को मान्यता देने वाला पहला देश कौन बन गया है?
a) रूस
b) जापान
c) भारत
d) कजाकिस्तान
Ans :- रूस
- रूस अफ़गानिस्तान में तालिबान के शासन को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है।
- रूस की इस आधिकारिक मान्यता से दोनों देशों के बीच उत्पादक द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Q. हाल ही में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कौनसा केंद्र शासित प्रदेश अग्रणी बनकर उभरा है?
a) दिल्ली
b) पुडुचेरी
c) चंडीगढ़
d) लक्षद्वीप
Ans :- पुडुचेरी
- केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में अग्रणी बनकर उभरा है।
- पुडुचेरी एक ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जिसने पिछले दशक में टीबी के मामलों में 59% की कमी दर्ज की है।
- राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को पहले संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के रूप में जाना जाता था।
Q. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा किस शहर में फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ का उद्घाटन किया गया हैं?
a) जयपुर
b) कन्नौज
c) चेन्नई
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली
- केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा नई दिल्ली स्थित CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ (Phenome India ‘National Biobank’) का उद्घाटन किया गया।
- यह बायोबैंक भारतीय बायोमेडिकल रिसर्च के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और देश को अपनी लंबी अवधि की स्वास्थ्य डाटाबेस बनाने तथा व्यक्तिगत चिकित्सा को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) संजीव शर्मा
b) अजय नागर
c) संजोग गुप्ता
d) ज्योफ अलार्डिस
Ans :- संजोग गुप्ता
- संजोग गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया है।
- संजोग गुप्ता ज्योफ अलार्डिस का स्थान लेंगे।
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय :- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
आप डेली करंट अफेयर्स 10 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs