इस पोस्ट में "14 July 2025 Current affairs in Hindi | 14 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
14 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित इनोवेटिव फिजिशियन फोरम के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के 7वें संस्करण का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) ओम बिरला
d) राजनाथ सिंह
Ans :- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा नई दिल्ली में आयोजित इनोवेटिव फिजिशियन फोरम के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारत, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया और यूके के चिकित्सा पेशेवर और शोधकर्ता भाग ने भाग लिया।
इस सम्मेलन का विषय :- "आंतरिक चिकित्सा का भविष्य: बदलती दुनिया में शिक्षा, अनुसंधान और अभ्यास।"
Q. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किस राज्य के लिए चार अमृतभारत ट्रेनों और प्रमुख रेल निवेश की घोषणा की हैं?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) तमिलनाडु
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- बिहार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार राज्य के लिए चार अमृतभारत ट्रेनों और प्रमुख रेल निवेश की घोषणा की हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अतिरिक्त उपहार के रूप में पटना-दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ, मालदा-लखनऊ और सहरसा-अमृतसर मार्गों पर चार नई अमृतभारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
Q. हाल ही में जारी वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिस्टिकल रिव्यू 2025 के अनुसार 2024 में बायोफ्यूल (जैव ईंधन) का चौथा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश कौन बन गया है?
a) चीन
b) रूस
c) भारत
d) कनाडा
Ans :- भारत
भारत, वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिस्टिकल रिव्यू 2025 के अनुसार 2024 में बायोफ्यूल (जैव ईंधन) का चौथा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश बन गया है।
भारत की बायोफ्यूल खपत में एक साल में 40% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेज़ प्रगति को दर्शाता है।
वर्ष 2024 में भारत ने प्रतिदिन 77 हजार बैरल तेल समतुल्य बायोफ्यूल का उपयोग किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक था।
Q. हाल ही में किस राजनेता को 'ब्यूनस आयर्स शहर की चाबी' से सम्मानित किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) जो बाइडेन
c) जार्जिया मैलोनी
d) जस्टिन ट्रूडो
Ans :- नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ब्यूनस आयर्स शहर की चाबी' से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार शहर सरकार के प्रमुख जॉर्ज मैक्री द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मान ने भारत-अर्जेंटीना संबंधों को बढ़ाने में नरेंद्र मोदी के योगदान को मान्यता दी।
Tags:
Current Affairs