इस पोस्ट में "17 July 2025 Current affairs in Hindi | 17 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
17 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर" प्रदान किया गया हैं?
a) ब्राज़ील
b) कनाडा
c) जर्मनी
d) अमेरिका
Ans :- ब्राज़ील
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर" प्रदान किया गया हैं
- नरेंद्र मोदी को यह सम्मान ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा प्रदान किया गया।
- यह किसी विदेशी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया 26वाँ अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है।
Q. हाल ही में रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) साहिल किनी
b) राजेश बंसल
c) सचिन बंसल
d) निमिता कंवर
Ans :- साहिल किनी
- साहिल किनी को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- साहिल किनी फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म सेतु के सह-संस्थापक और इंडियास्टैक टीम के पूर्व मुख्य सदस्य हैं।
- रिजर्व बैंक इनोवेशन हब बेंगलुरु में स्थित आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
- इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय सेवाओं में नवाचार को बढ़ावा देना और डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
Q. हाल ही में किस नौसैनिक जहाज से बढ़ी हुई अधिक लंबी दूरी के पनडुब्बी रोधी रॉकेट के उपयोगकर्ता परीक्षण किए गए हैं?
a) आईएनएस तमाल
b) आईएनएस विक्रांत
c) आईएनएस तरकश
d) आईएनएस कवरत्ती
Ans :- आईएनएस कवरत्ती
- आईएनएस कवरत्ती नौसैनिक जहाज से बढ़ी हुई अधिक लंबी दूरी के पनडुब्बी रोधी रॉकेट के उपयोगकर्ता परीक्षण किए गए हैं।
- ईआरएएसआर को डीआरडीओ के पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया था।
Q. हाल ही में तमिल विक्की सुरन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) के. राजन
b) कमल हासन
c) वी. वेदाचलम
d) आर. नागास्वामी
Ans :- वी. वेदाचलम
- प्रसिद्ध पुरालेखशास्त्री और पुरातत्वविद् वी. वेदाचलम को तमिल विक्की सुरन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वी. वेदाचलम को यह पुरस्कार मदुरै (तमिलनाडु) में उनके इतिहास और पुरातत्व के क्षेत्र में लंबे और समर्पित कार्य के लिए प्रदान किया गया।
- वी. वेदाचलम ने 25 पुस्तकें लिखी हैं और न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा की है।
Q. हाल ही में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली IPL फ्रेंचाइज़ी कौन सी बनी है?
a) पंजाब किंग्स
b) मुंबई इंडियंस
c) राजस्थान रॉयल्स
d) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
Ans :- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 में IPL में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम बनकर इतिहास रच दिया है।
- पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसे लंबे समय से शीर्ष पर रही टीमों को पीछे छोड़ दिया है।
- यह टीम की लोकप्रियता, मार्केटिंग रणनीतियों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से संभव हुआ, जिससे फ्रेंचाइज़ी का ब्रांड मूल्य नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है।
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में आयोजित अस्मिता लीग के 2025 सीज़न का उद्घाटन किसने किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) योगी आदित्यनाथ
c) मनसुख मंडाविया
d) मीराबाई चानू
Ans :- मनसुख मंडाविया
- केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में आयोजित अस्मिता लीग के 2025 सीज़न का उद्घाटन किया।
- वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15 खेल विधाओं में कुल 852 अस्मिता लीग की योजना बनाई गई है।
- इन अस्मिता लीग लीगों का मुख्य लक्ष्य विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 70,000 से अधिक महिला एथलीटों को शामिल करना है।
Q. हाल ही में किसके द्वारा राजस्थान के धौलपुर में पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया गया हैं?
a) धौलपुर
b) बीकानेर
c) भरतपुर
d) राजसमन्द
Ans :- धौलपुर
- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के धौलपुर में पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया।
- इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं में वैज्ञानिक रुचि और नवाचार को बढ़ावा देना है।
- इसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के सहयोग से विकसित किया गया है।
Q. हाल ही में किस भारतीय छात्रा को कॉमनवेल्थ यूथ पीस एंबेसडर के रूप में चुना गया है?
a) किरण शर्मा
b) सुकन्या सोनवाल
c) ऋतिका माहेश्वरी
d) सुमन चौधरी
Ans :- सुकन्या सोनवाल
- आईआईटी गुवाहाटी की छात्रा सुकन्या सोनवाल को कॉमनवेल्थ यूथ पीस एंबेसडर के रूप में चुना गया है।
- सुकन्या सोनोवाल वर्तमान में आईआईटी गुवाहाटी में बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग में बी.टेक. की चौथे वर्ष की छात्रा हैं।
- सुकन्या सोनवाल अब 2027 तक कॉमनवेल्थ यूथ पीस एंबेसडर्स नेटवर्क में लीड – कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस की भूमिका निभाएंगी।
- सुकन्या सोनवाल का कार्य 56 राष्ट्रों के युवाओं के बीच शांति और समझ को बढ़ावा देना होगा।
Q. हाल ही में चेहरा स्कैन कर राशन वितरण करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं?
a) असम
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश चेहरा स्कैन कर राशन वितरण करने वाला देश का पहला राज्य बना हैं
- हिमाचल प्रदेश ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन देने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन की शुरुआत कर दी है।
- यह आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पहचान सत्यापन को आसान, तेज़ और अधिक विश्वसनीय बनाती है और OTP और फिंगरप्रिंट जैसे पुराने तरीकों में आने वाली समस्याओं को दूर करती है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व स्वाहिली भाषा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 7 जुलाई
b) 8 जुलाई
c) 9 जुलाई
d) 10 जुलाई
Ans :- 7 जुलाई
- प्रतिवर्ष 7 जुलाई को विश्व स्वाहिली भाषा दिवस मनाया जाता हैं।
- इस दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वाहिली भाषा के महत्व को सम्मान देना है, जो पूर्वी अफ्रीका में व्यापक रूप से बोली जाती है।
- यह पहली अफ्रीकी भाषा है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस प्रकार की वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।
आप डेली करंट अफेयर्स 17 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs