इस पोस्ट में "18-19 July 2025 Current affairs in Hindi | 18-19 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18-19 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
18-19 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत और नामीबिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए?
a) दो
b) चार
c) पांच
d) सात
Ans :- चार
- भारत और नामीबिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौता (स्वास्थ्य, चिकित्सा, उद्यमिता और द्विपक्षीय विकास में सहयोग) ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
- इस बैठक का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने स्टेट हाउस में किया।
Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुई?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) हेमंत सोरेन
d) मोहनचरण मांझी
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुई।
- इस बैठक में चार पूर्वी राज्यों झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुल 70 प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया।
Q. हाल ही में विम्बलडन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
a) जानिक सिनर
b) टेलर फ्रिट्ज़
c) नोवाक जोकोविच
d) कार्लोस अल्काराज़
Ans :- जानिक सिनर
- विम्बलडन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में जानिक सिनर ने कार्लोस अल्कराज को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम जीत लिया।
- जानिक सिनर ने विम्बलडन 2025 के फाइनल में कार्लोस अल्कराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।
- जानिक सिनर विम्बलडन में एकल खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बन गए हैं।
Q. हाल ही में नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस" से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) डोनाल्ड ट्रम्प
c) व्लादिमीर पुतिन
d) नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह
Ans :- नरेंद्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस" से सम्मानित किया गया हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह द्वारा प्रदान किया गया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामीबियाई सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं।
- इस पुरस्कार का नाम वेल्वित्चिया मिराबिलिस के नाम पर रखा गया है, जो नामीबिया में पाया जाने वाला एक दुर्लभ रेगिस्तानी पौधा है।
Q. हाल ही में भीम-यूपीआई अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश कौन बन गया है?
a) घाना
b) बुल्गारिया
c) नामीबिया
d) त्रिनिदाद और टोबैगो
Ans :- त्रिनिदाद और टोबैगो
- त्रिनिदाद और टोबैगो भीम-यूपीआई अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है।
- इसके साथ ही त्रिनिदाद और टोबैगो अब भारत की यूपीआई प्रणाली को लागू करने वाला आठवां देश बन गया है।
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा 'भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह 2025' का उद्घाटन किया गया?
a) प्रल्हाद जोशी
b) मनोहर लाल
c) हर्ष मल्होत्रा
d) राजनाथ सिंह
Ans :- हर्ष मल्होत्रा
- राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा दिल्ली के यशोभूमि में भारत के वाहन विद्युतीकरण रोडमैप पर भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह 2025 सत्र का उद्घाटन किया गया।
- भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में स्वच्छ परिवहन यात्रा के अपने मिशन पर अग्रसर है।
- इसके अलावा, ईवी रेट्रोफिटिंग नियमन और ईवी के लिए टोल टैक्स छूट जैसी नीतियों का उद्देश्य परिवहन को और अधिक सुलभ और टिकाऊ बनाना है।
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया गया?
a) संस्कृति मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) रेल मंत्रालय
Ans :- संस्कृति मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया गया।
- इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्के का अनावरण गजेंद्र सिंह शेखावत और डॉ. जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
- संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के द्विवार्षिक स्मरणोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी और कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की गई है?
a) पंजाब
b) ओडिशा
c) मध्यप्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पंजाब
- पंजाब राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है।
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹10 लाख तक का मुफ्त और कैशलैस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
Q. निम्नलिखित में से कौनसा देश आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 की मेज़बानी करेगा?
a) चीन
b) भारत
c) मलेशिया
d) इंडोनेशिया
Ans :- इंडोनेशिया
- इंडोनेशिया 19 से 25 अक्टूबर तक जकार्ता के सेनायन में आर्टिस्टिक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप 2025 की मेज़बानी करेगा।
- इस दौरान 600 से ज़्यादा एथलीट विभिन्न पुरुष और महिला कलात्मक जिमनास्टिक स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
- आर्टिस्टिक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप 1903 से पुरुषों के लिए और 1934 से महिलाओं के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व जैव उत्पाद दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 7 जुलाई
b) 8 जुलाई
c) 9 जुलाई
d) 10 जुलाई
Ans :- 7 जुलाई
- प्रतिवर्ष विश्व जैव उत्पाद दिवस 7 जुलाई को मनाया जाता हैं।
- इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सतत जैव उत्पादों के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित भविष्य व जलवायु कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है।
आप डेली करंट अफेयर्स 18-19 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18-19 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs