Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 14
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.391 वाटर टेंको में शेवाल को नष्ट करने के लिए किस रासायनिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) कोपर सल्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) आयरन सल्फेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- कोपर सल्फेट
Q.392 नीला थोथा है?
(a) कोपर सल्फेट
(b) केल्शियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट
(d) सोडियम सल्फेट
Answer:- कोपर सल्फेट
Q.393 नीला कसीस का रासायनिक नाम है?
(a) फेरस सल्फेट हेप्ताईट
(b) जिंक सल्फेट हेप्टाहाईट्रेड
(c) कोपर सल्फेट पेंटाहाईट्रेड
(d) सोडियम क्लोराइड
Answer:- कोपर सल्फेट पेंटाहाईट्रेड
Q.394 तांबा का शत्रु तत्व है?
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
Answer:- गंधक
Q.395 मानव शरीर में तांबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कोनसी बीमारी होती है?
(a) सीडरोशिस
(b) रक्ताल्पता
(c) घेंघा
(d) विल्सन की बीमारी
Answer:- विल्सन की बीमारी
Q.396 सोने के आभूषण बनाते समय उसमे कोनसी धातु मिलायी जाती है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) टिन
(d) कांस्य
Answer:- तांबा
Q.397 निम्न में विधुत का सबसे अच्छा चालक है?
(a) लोहा
(b) कोपर
(c) जस्ता
(d) पारा
Answer:- कोपर
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.398 कांसा मिश्रित धातु है?
(a) तांबा व टिन
(b) टिन व जस्ता
(c) तांबा व चांदी
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- तांबा व टिन
Q.399 तडित चालक निर्मित होते है?
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) एलुमिनियम
(d) इस्पात
Answer:- तांबा
Q.400 केलोरीमीटर बनाया जाता है?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) तांबा
(d) एलुमिनियम
Answer:- तांबा
Q.401 धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है?
(a) Cu
(b) Fe
(c) Ag
(d) Zn
Answer:- Zn
Q.402 रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है?
(a) केल्शियम क्लोराइड
(b) जिंक फास्फेट
(c) केल्शियम कार्बोनेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- जिंक फास्फेट
Q.403 कृन्तकनाशी के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक कार्बोनेट
(b) जिंक क्लोराइड
(c) जिंक सल्फाइड
(d) जिंक फास्फाइड
Answer:- जिंक फास्फाइड
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.404 लकड़ी की वस्तुओ को कीड़ो से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है?
(a) जिंक क्लोराइड का
(b) सोडियम क्लोराइड का
(c) अमोनिया क्लोराइड का
(d) सिल्वर ब्रोमाइड का
Answer:- जिंक क्लोराइड का
Q.405 निम्नलिखित में से कोनसा एक धातु है?
(a) क्लोरिन
(b) जिंक
(c) निओन
(d) आयोडीन
Answer:- जिंक
Q.406 धान का खेरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) जस्ता
(c) केल्शियम
(d) मैग्नीशियम
Answer:- जस्ता
Q.407 जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपो पर जस्ते की परत चढाने को क्या कहते है?
(a) जस्ते की परत चढाना
(b) मिश्रधातु बनाना
(c) व्ल्किनिकरण
(d) यशदीकरण
Answer:- यशदीकरण
Q.408 निम्नलिखित धातुओ में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना गेल्वेनाइजिंग कहलाती है?
(a) जस्ता
(b) तांबा
(c) केडमियम
(d) टिन
Answer:- जस्ता
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.409 राजस्थान स्थित जावर की खाने किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) अभ्रक
(d) जस्ता
Answer:- जस्ता
Q.410 जस्ता धातु का निष्कर्ष्ण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) जिंक ब्लेंड
(b) केलेमाइन
(c) जिंकाईट
(d) विलेमाईट
Answer:- जिंक ब्लेंड
Q.411 सबसे अधिक लचीली और पीटकर पतर बनाये जाने योग्य धातु है?
(a) सोना
(b) सीसा
(c) एलुमिनियम
(d) चांदी
Answer:- सोना
Q.412 निम्न में से कोनसी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है?
(a) सोना
(b) एलुमिनियम
(c) लोहा
(d) सीसा
Answer:- सोना
Q.413 कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) इथाइल ब्रोमाइड
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सिल्वर आयोडाइड
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.414 फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढाई जाती है?
(a) सिल्वर ऑक्साइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर क्लोराइड
(d) ये सभी
Answer:- सिल्वर ब्रोमाइड
Q.415 लूनर कास्टिक का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम सल्फेट
(c) सिल्वर नाइट्रेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सिल्वर नाइट्रेट
Q.416 सिल्वर नाइट्रेट को प्राय रंगीन बोतलों में क्यों रखा जाता है?
(a) यह वायु में ओक्सिकृत हो जाता है
(b) यह सफेद बोतलों में वाष्पीकृत हो जाता है
(c) यह सूर्य के प्रकाश में विस्फोट हो सकता है
(d) यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
Answer:- यह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
Q.417 हॉर्न सिल्वर है?
(a) AgCi
(b) AgBr
(c) AgL
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- AgCi
Q.418 निम्नलिखित में से कोन विधुत का सर्वोतम चालक है?
(a) माइका
(b) तांबा
(c) स्वर्ण
(d) चांदी
Answer:- चांदी
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.419 किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रयुक्त की जाती है?
(a) चांदी
(b) सोना
(c) तांबा
(d) जस्ता
Answer:- चांदी
Q.420 चांदी का निष्कर्ष्ण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) अर्जेंनटाईट
(b) नेटिव सिल्वर
(c) केरार्जीराईट
(d) केलामीन
Answer:- अर्जेंनटाईट