Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 15
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.421 मिनीमाता रोग किस कारण से होता है?
(a) पारा
(b) सीसा
(c) केडमियम
(d) जस्ता
Answer:- पारा
Q.422 पारा का निष्कर्षण किया जाता है?
(a) गैलेना से
(b) बोक्साईट
(c) सिनेबार
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सिनेबार
Q.423 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 7.5%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 100%
Answer:- 75%
Q.424 शुद्ध सोना होता है?
(a) 18 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 10 कैरेट
(d) 100 कैरेट
Answer:- 24 कैरेट
Q.425 बेवकुफो का सोना के नाम से जाना जाता है?
(a) पायराईटस को
(b) गेलना को
(c) फ्लुराईटस को
(d) पायरोलूसाइट्स
Answer:- पायराईटस को
Q.426 होलमार्क का चिन्ह किन उत्पादों पर लगाया जाता है?
(a) खाद्य पदार्थो
(b) स्वर्णाभूषण
(c) पेट्रोलियम
(d) पर्यावरण मित्र उत्पाद
Answer:- स्वर्णाभूषण
Q.427 सोना को कठोर बनाने के लिए उसमे क्या मिलाया जाता है?
(a) लोहा
(b) निकेल
(c) तांबा
(d) सीसा
Answer:- तांबा
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.428 सोना निम्न में से किस अम्ल में घुल जाता है?
(a) सान्द्र सल्फुरिक अम्ल
(b) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
(c) ग्लेशियल एसिटिक अम्ल
(d) अमलराज
Answer:- अमलराज
Q.429 सोने का निष्कर्षण मुख्यत किस धातु से किया जाता है?
(a) सिल्वेनाईट
(b) केलावेराईट
(c) a व b दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- a व b दोनों
Q.430 धातुओ का राजा क्या है?
(a) चांदी
(b) सोना
(c) लोहा
(d) पीतल
Answer:- सोना
Q.431 मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है?
(a) सिल्वर
(b) लेड
(c) लोहा
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- लोहा
Q.432 रासायनिक रूप में सिंदूर है?
(a) केल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) पोटेशियम सल्फाइड
(d) मरकरी सल्फाइड
Answer:- मरकरी सल्फाइड
Q.433 सिनेबार का रासायनिक सूत्र है?
(a) HgS
(b) PbS
(c) CuO
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- HgS
Q.434 फ्लूरोसेंट टयूब में सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है?
(a) मरकरी वेपर व आर्गन
(b) सोडियम ऑक्साइड व आर्गन
(c) सोडियम वेपर व निओन
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- मरकरी वेपर व आर्गन
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.435 सामान्य टयूबलाईट में कोनसी गैस भरी होती है?
(a) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) निओन के साथ सोडियम वेपर
(c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) निओन के साथ मरकरी वेपर
Answer:- आर्गन के साथ मरकरी वेपर
Q.436 पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रो में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है?
(a) उच्च घनत्व
(b) कम द्रवता
(c) उच्च संचालन शक्ति
(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा
Answer:- उच्च संचालन शक्ति
Q.437 किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है?
(a) आयरन
(b) कोपर
(c) जिंक
(d) मरकरी
Answer:- मरकरी
Q.438 निम्नलिखित मिश्रधातुओ में से किसे अमलगम कहते है?
(a) जस्ता -तांबा
(b) तांबा -टिन
(c) पारा -जस्ता
(d) सीसा -जस्ता
Answer:- पारा -जस्ता
Q.439 निम्नलिखित में से कोनसी धातु एक द्रव है?
(a) Ca
(b) Hg
(c) Na
(d) Mn
Answer:- Hg
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.440 क्विक सिल्वर के नाम से जाना जाता है?
(a) एलुमिनियम
(b) मरकरी
(c) प्लेटिनम
(d) पेलेड़ीयम
Answer:- मरकरी
Q.441 केडमियम प्रदूषण किससे सम्बंधित है?
(a) मिनीमाता
(b) ब्लेक फुट रोग
(c) इटाई -इटाई
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- इटाई -इटाई
Q.442 निम्नलिखित में से किसे भविष्य की धातु कहते है?
(a) टाइटेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) प्लेटिनम
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- टाइटेनियम
Q.443 निम्नलिखित में से कोनसी धातु इस्पात के बराबर मजबूत किन्तु भार में उसकी आधी होती है?
(a) प्लेटिनम
(b) टाइटेनियम
(c) तांबा
(d) जस्ता
Answer:- टाइटेनियम
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.444 लेड ऑक्साइड का व्यापारिक नाम है?
(a) लिथार्ज
(b) गैलेना
(c) सिनेबर
(d) रुटाइल
Answer:- लिथार्ज
Q.445 गैलेना का रासायनिक नाम है?
(a) लेड सल्फेट
(b) लेड ऑक्साइड
(c) लेड सल्फाइड
(d) केल्शियम सल्फेट
Answer:- लेड सल्फाइड
Q.446 लेड पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए उचित नही है क्योकि?
(a) ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषेले लेड हाइड्रोक्साइड को उत्पन्न करते है
(b) इस पर लेड कार्बोनेट को मोटी परत जमने लगती है
(c) ये वायु द्वारा संक्षारित होने लगते है
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषेले लेड हाइड्रोक्साइड को उत्पन्न करते है
Q.447 संचायक बेटरियो में निम्न में से कोनसी धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) तांबा
(b) सीसा
(c) एलुमिनियम
(d) जस्ता
Answer:- सीसा
Q.448 निम्नलिखित में कोन सर्वाधिक स्थाई तत्व है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) रेडियम
(d) सीसा
Answer:- सीसा
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.449 वाहनों में प्रट्रोल के जलने से निम्न धातु वायु को प्रदूषित करती है?
(a) मरकरी
(b) लेड
(c) केडमियम
(d) कार्बनडाई ऑक्साइड
Answer:- लेड
Q.450 सीसा का निष्कर्षण मुख्यत किस अयस्क से किया जाता है?
(a) गैलेना
(b) सिसुराईट
(c) सिनेबार
(d) हेमेटाईट
Answer:- गैलेना