28 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "28 July 2022 One Liner Current affairs | 28 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 July 2022 One Liner Current affairs

28 July 2022 One Liner Current affairs,28 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,28 July 2022 current affairs,28 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में पिरामल एंटरप्राइजेज को गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के रूप में व्यवसाय शुरू करने की अनुमति किसने दी है। 
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक 

Q. हाल ही में भारत के किस अर्थशास्त्री को विश्व बैंक का चीफ इकनॉमिस्ट नियुक्त किया गया है? 
Ans :- इंदरमीत गिल 

Q. 28 जुलाई से आयोजित होने वाले 44वें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी कौन सा शहर कर रहा है?  
Ans :- चेन्नई

Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का नया टाइटल स्पॉन्सर किसे बनाया गया?
Ans :- मास्टरकार्ड 

Q. हाल ही में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कितने नए रामसर स्थल नामित किए हैं?
Ans :- 5 रामसर स्थल

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'स्मार्ट ई बीट' प्रणाली की शुरूआत की?
Ans :- हरियाणा 


Q. महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 की मेजबानी निम्नलिखित में से कौन सा देश करेगा?
Ans :- भारत

Q. प्रतिवर्ष मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 26 जुलाई 

Q. हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा में अवसरों को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए किस कंपनी ने ग्रीनको समूह के साथ साझेदारी की है?
Ans :- ONGC 

Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में टीम इंडिया के उत्साह को बढ़ाने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
Ans :- क्रिएट फॉर इंडिया

28 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has given permission to Piramal Enterprises to start business as a non-banking finance company.
Ans :- Reserve Bank of India

Q. Recently which Indian economist has been appointed as the Chief Economist of the World Bank?
Ans :- Indermeet Gill


Q. Which city is hosting the 44th International Chess Olympiad to be held from 28th July?
Ans :- Chennai

Q. Recently who was made the new title sponsor of the Indian cricket team?
Ans :- Mastercard

Q. Recently India has designated how many new Ramsar sites of international importance?
Ans :- 5 Ramsar Sthal

Q. Recently the Chief Minister of which state launched the 'Smart E Beat' system?
Ans :- Haryana

Q. Which of the following country will host the Women's ODI World Cup 2025?
Ans :- India


Q. When is the International Day for Conservation of Mangrove Ecosystem observed every year?
Ans :- 26 July

Q. Recently which company has partnered with Greenko Group to jointly pursue opportunities in renewable energy?
Ans :- ONGC

Q. Which campaign has been started by the Sports Authority of India to increase the enthusiasm of Team India in the Commonwealth Games recently?
Ans :- Create for India

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....