3 January 2023 Current Affairs in Hindi | 03 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "03 January 2023 Current affairs in Hindi | 03 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं। 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

03 January 2023 Current affairs in Hindi

03 January 2023 Current affair,03 January 2023 Current affairs in Hindi,03 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में पहले के. आर. गौरी अम्मा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
a) एलीडा ग्वेरा 
b) मलाला युसुफ़ज़ई
c) शोभना भरतिया
d) अरुंधति राय
Ans :- एलीडा ग्वेरा

Explanation:-
  • प्रसिद्ध क्यूबा की सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार अधिवक्ता एलीडा ग्वेरा को 29 दिसंबर 2022 को पहले के. आर. गौरी अम्मा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • इसकी स्थापना के. आर. गौरी अम्मा फाउंडेशन ने की थी।
  • डॉ. एलीडा क्यूबा के मेडिकल मिशन की सक्रिय सदस्य भी हैं।
  • उन्हें विकलांग बच्चों के पुनर्वास और विकासशील देशों को ऋण राहत प्रदान करने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल का मोबाइल ऐप ‘प्रहरी‘ किसने लॉन्च किया?
a) ओम बिड़ला
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- अमित शाह

Explanation:-
  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 29 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मोबाइल ऐप ‘प्रहरी‘ का शुभारंभ किया।
  • BSF ‘प्रहरी‘ ऐप से जवान अपने मोबाइल पर निजी जानकारी और आवास, आयुष्मान-CAPF और छुट्टी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • यह ऐप उन्हें गृह मंत्रालय के पोर्टल से भी जोड़ेगा।


Q. हाल ही में भारतीय सेना के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) हरपाल सिंह
b) अरविंद वालिया
c) जोगिन्द्र सिंह
d) बी. आर. चौधरी
Ans :- अरविंद वालिया

Explanation:-
  • लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया को 27 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वह लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
  • 1986 बैच के लेफ्टिनेंट जनरल वालिया भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून के पूर्व छात्र हैं।
  • वह सिकंदराबाद में कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में प्रशिक्षक भी थे।


Q. हाल ही में लाँच ”फोर्क्स इन द रोड: माई डेज़ एट RBI एंड बियॉन्ड” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) रघुराम राजन
b) विमल जालान
c) सी. रंगराजन
d) डॉ. मनमोहन सिंह
Ans :- सी. रंगराजन

Explanation:-
  • सी. रंगराजन ने ”फोर्क्स इन द रोड: माई डेज़ ऐट RBI एंड बियोंड” नामक एक पुस्तक लिखी।
  • इसे पेंगुइन बिजनेस (पेंगुइन ग्रुप) द्वारा प्रकाशित किया गया था।
  • यह पुस्तक डॉ. सी. रंगराजन, एक भारतीय अर्थशास्त्री, पूर्व सांसद और RBI के 19 वें गवर्नर का संस्मरण है।
  • इस पुस्तक में स्वतंत्रता के बाद के नियोजन युग से वर्तमान समय तक भारत के परिवर्तन की चर्चा की गई है।

Q. हाल ही में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए किसने एक ऑनलाइन रिक्वेस्ट ट्रांसफर पोर्टल लॉन्च किया है?
a) दूरसंचार विभाग
b) डाक विभाग
c) गृह मंत्रालय
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- डाक विभाग

Explanation:-
  • डाक विभाग ने 28 दिसंबर 2022 को ग्रामीण डाक सेवकों के लिए एक ऑनलाइन रिक्वेस्ट ट्रांसफर पोर्टल लॉन्च किया है।
  • डाक विभाग के पास दुनिया भर में डाकघरों का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसमें पूरे भारत में 1,56,000 से अधिक डाकघर शामिल हैं।
  • उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से डाक सेवकों के स्थानांतरण की समस्त प्रक्रिया एवं स्थानांतरण आदेश जारी करने की प्रक्रिया को अब कागज रहित एवं सरल कर दिया गया है।


Q. हाल ही में किसने ‘स्टे सेफ ऑनलाइन‘ अभियान और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ कार्यक्रम लॉन्च किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) अश्विनी वैष्णव 
Ans :- अश्विनी वैष्णव

Explanation:-
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 दिसंबर 2022 को ‘स्टे सेफ ऑनलाइन‘ अभियान और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह G-20 पहल के रूप में दुनिया भर में शुरू किए जाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक है।
  • DIA कार्यक्रम को अभिनव डिजिटल समाधान विकसित करने वाले स्टार्ट-अप को पहचानने और समर्थन देने के लिए शुरू किया गया है।

Q. शनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लागू करने के लिए EMRS शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किसके साथ भागीदारी की?
a) अमेज़न
b) फ्लिपकार्ट
c) स्नेपडील
d) मिशो
Ans :- अमेज़न

Explanation:-
  • नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लागू करने के लिए EMRS शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अमेज़न के साथ भागीदारी की।
  • NESTS और अमेज़न के बीच सहयोग शिक्षकों और छात्रों को डिजिटल शिक्षा में सशक्त बनाएगा।
  • यह EMRS के जनजातीय छात्रों के लिए कंप्यूटर जागरूकता पैदा करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में काम करेगा।

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तपेदिक के खतरे से लड़ने में किसने राज्य के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए?
a) रिलायंस पेट्रोलियम
b) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
c) भारत पेट्रोलियम
d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
Ans :- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

Explanation:-
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 28 दिसंबर 2022 को घोषणा की कि id ने उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्षय रोग के खतरे से लड़ने में राज्य के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह समझौता 2025 तक भारत में क्षय रोग को समाप्त करने के सरकार के लक्ष्य का हिस्सा है।
  • इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को मुफ्त में टीबी का इलाज उपलब्ध कराना है।


Q. 23 जनवरी , 2023 से तीन वर्षों के लिए सूर्योदय लघु वित्त बैंक के MD और CEO के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया जायेगा?
a) नंदिता बख्शी
b) चंद्रशेखर घोष
c) बस्कर बाबू रामचंद्रन
d) शशिधर जगदीश
Ans :- बस्कर बाबू रामचंद्रन 

Explanation:-
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 जनवरी , 2023 से तीन साल के लिए सूर्योदय लघु वित्त बैंक के MD और CEO के रूप में बस्कर बाबू रामचंद्रन की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
  • सूर्योदय लघु वित्त बैंक ( सूर्योदय SFB ) एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है।
  • SFB ने 23 जनवरी, 2017 से प्रभावी रूप से अपना कारोबार शुरू किया था।
  • पूरे भारत में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह बैंक उपस्थित है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 03 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....