4 January 2023 Current Affairs in Hindi | 04 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "04 January 2023 Current affairs in Hindi | 04 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं। 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

04 January 2023 Current affairs in Hindi

04 January 2023 Current affair,04 January 2023 Current affairs in Hindi,04 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नई दिल्ली में केंद्र शासित प्रदेशों में विकास कार्यों पर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- अमित शाह

Explanation:-
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में केंद्र शासित प्रदेशों में विकास कार्यों पर सम्मेलन की अध्यक्षता की।
  • सम्मेलन में दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर सहित संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और प्रशासक शामिल हुए।
  • सम्मेलन में केंद्र शासित प्रदेशों के आर्थिक विकास , पर्यटन और प्रमुख योजनाओं और भविष्य के रोडमैप की समीक्षा की गई।

Q. हाल ही में किस IIT ने व्हार्टन-QS रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स जीता है?
a) IIT मद्रास
b) IIT मुंबई
c) IIT जोधपुर
d) IIT गांधीनगर 
Ans :- IIT मद्रास

Explanation:-
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) ने व्हार्टन-QS रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स जीता।
  • इसे ‘शिक्षा के ऑस्कर‘ के रूप में भी जाना जाता है।
  • डेटा साइंस में IIT मद्रास BS ने ‘सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कार्यक्रम‘ श्रेणी में रजत पदक जीता , जबकि IIT और IISc की संयुक्त पहल, NPTEL (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग) ने ‘लाइफलॉन्ग लर्निंग श्रेणी‘ में स्वर्ण पदक जीता है।


Q. हाल ही में कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
a) रामप्रकाश वर्मा
b) सुनील एम. चौधरी
c) सुरेश एन. पटेल 
d) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
Ans :- प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

Explanation:-
  • भारत सरकार ने 28 दिसंबर 2022 को सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया है।
  • मौजूदा CVC प्रमुख सुरेश एन. पटेल ने 24 दिसंबर 2022 को अपना कार्यकाल पूरा किया।
  • श्रीवास्तव असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच (सेवानिवृत्त) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।


Q. हाल ही में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च द्वारा प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2014 और मार्च 2022 के बीच भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी कितने % थी?
a) 21.3 %
b) 31.3 %
c) 41.3 %
d) 51.3 %
Ans :- 41.3 %

Explanation:-
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) द्वारा प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सेवा क्षेत्रों में अधिकतम था ।
  • अप्रैल 2014 और मार्च 2022 के बीच FDI में सेवा क्षेत्र और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का हिस्सा क्रमशः 41.3 % और 19.6 % था, जबकि विनिर्माण का हिस्सा केवल 25.4 % था।

Q. हाल ही में भारत ने किस देश को दो और जलविद्युत परियोजनाओं 25 मेगावाट काबेली B-1 और 20 मेगावाट लोअर मोदी से अधिशेष 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने की अनुमति दी?
a) भूटान
b) नेपाल
c) म्यांमार
d) बांग्लादेश 
Ans :- नेपाल

Explanation:-
  • भारत ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण को 29 दिसंबर 2022 को अतिरिक्त 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने की अनुमति दी है।
  • भारत ने दो और जलविद्युत परियोजनाओं 25 मेगावाट काबेली B-1 और 20 मेगावाट लोअर मोदी से अधिशेष बिजली की भारतीय ऊर्जा बाजार में प्रतिस्पर्धी दरों पर बिक्री को मंजूरी दे दी है।
  • नेपाल की वर्तमान बिजली की मांग लगभग 1,680 मेगावाट है , जबकि घरेलू उत्पादन 1,000 मेगावाट है।


Q. हाल ही में भारत सरकार ने उड़द और अरहर दालों के मुक्त आयात को किस वर्ष तक बढ़ा दिया?
a) 2024
b) 2025
c) 2026
d) 2028 
Ans :- 2024

Explanation:-
  • भारत सरकार ने उड़द और अरहर दालों के मुक्त आयात को एक वर्ष और बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है ।
  • इससे पहले मार्च 2022 में सरकार ने 31 मार्च 2023 तक अरहर और उड़द के मुफ्त आयात की अनुमति दी थी।
  • अब आयातक बिना किसी मात्रात्मक प्रतिबंध के उड़द और अरहर दाल की कितनी भी मात्रा का आयात कर सकते हैं।
  • 2020-21 में भारत में कुल दालों का उत्पादन 26.96 मिलियन टन था।

Q. हाल ही में परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB)  के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रामगोपाल चौधरी
b) रविन्द्र कुमार शर्मा
c) दिनेश कुमार शुक्ला 
d) हरिमोहन सक्सेना 
Ans :- दिनेश कुमार शुक्ला

Explanation:-
  • दिनेश कुमार शुक्ला को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) के पूर्व कार्यकारी निदेशक और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला ने दिसंबर 2022 में AERB के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है ।
  • वह परमाणु सुरक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित विशेषज्ञ हैं।

Q. हाल ही में किस बैंक ने बैंक के ग्राहकों के लिए को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए SBI कार्ड के साथ साझेदारी की है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) पंजाब एंड सिंध बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक 
d) HDFC बैंक 
Ans :- पंजाब एंड सिंध बैंक

Explanation:-
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने बैंक के ग्राहकों के लिए को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए SBI कार्ड के साथ साझेदारी की है।
  • PSB ने इस सहयोग के परिणामस्वरूप अपने पोर्टफोलियो में एक नए उत्पाद खंड के रूप में क्रेडिट कार्ड बाजार में भी प्रवेश किया है।
  • दोनों साझेदारों द्वारा तीन कार्ड वेरिएंट-PSB SBI कार्ड एलीट, PSB SBI कार्ड प्राइम और PSB सिंपलीसेव SBI कार्ड लॉन्च किए गए हैं।


Q. हाल ही में कलासा-बंडूरी परियोजना को केद्र सरकार से मंजूरी मिलीहै। कलासा-बंडूरी परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
a) आंध्र प्रदेश
b) कर्नाटक
c) ओडिशा
d) तमिलनाडु
Ans :- कर्नाटक 

Explanation:-
  • कर्नाटक की कलसा - बंडूरी परियोजना को सरकार से मंजूरी मिल गई है।
  • केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक में कलसा-बंडूरी (या बंडुरा) पेयजल परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी है।
  • केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने परियोजना की एक संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है जिसे राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्तुत किया था।
  • सीडब्ल्यूसी ने कर्नाटक को कलसा-बंडूरी परियोजना के तहत महादयी नदी से अपने हिस्से का 3.9 टीएमसी पानी लेने की अनुमति दी।

Q. हाल ही में लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा ने किस देश के 39वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
a) ब्राज़ील
b) कनाडा
c) दक्षिण अफ्रीका
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ब्राज़ील

Explanation:-
  • लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा ने आम चुनाव के बाद ब्राज़ील के 39वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
  • लूला ने अक्टूबर में जायर बोल्सोनारो को हराया। वह तीसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।
  • लूला भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सत्ता में लौटे हैं, जिसके कारण उन्हें डेढ़ साल की कैद हुई थी।
  • ब्राजील, दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश है। यह एक संघीय राष्ट्रपति संवैधानिक गणतंत्र है।
  • ब्राजील की राजधानी - ब्रा‍ज़िलिया 
  • ब्राजील की मुद्रा - ब्राजीलियाई रियल  

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 04 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....