इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
11 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए अमेज़न किसान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- आईसीएआर, अमेज़न के नेटवर्क के माध्यम से किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
- अमेज़न किसान कार्यक्रम के साथ किसान की साझेदारी में यह समझौता ज्ञापन अमेज़न फ्रेश सहित पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली ताज़ी उपज तक पहुँच सुनिश्चित करेगा।
- कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में संजय स्वरूप को नियुक्त किया गया हैं।
- संजय स्वरूप के नाम की सिफारिश लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) पैनल ने की है। वर्तमान में, वह उसी संगठन में निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय विपणन और संचालन) के रूप में कार्यरत हैं।
- भारतीय कंटेनर निगम (कॉनकॉर) का मुख्यालय :- नई दिल्ली
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना की शुरुआत की गई हैं।
- दुग्ध उत्पादकों को डेयरी सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों में उचित मूल्य पर अपना दूध बेचने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इसे 6 जून 2023 को लॉन्च किया गया।
- इससे किसानों को उनके दूध का उचित मूल्य प्राप्त करने और कृषि आधारित बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के तहत उत्पादकों के गांवों में दूध की बिक्री की सुविधा के लिए डेयरी किसान उत्पादक संगठन का गठन किया जाएगा।
- नंद बाबा दुग्ध मिशन का कार्यालय गोमतीनगर में खोला गया है। नंद बाबा मिशन के लोगो के साथ एक 'डेयरी विकास पोर्टल' का भी अनावरण किया गया है।
- भारतीय-अमेरिकी बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन विशेषज्ञ रितु कालरा को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के फाइनेंस विभाग का उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नामित किया है।
- रितु कालरा वर्तमान में वित्त और ट्रेजरी के सहायक उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय में विशेष परियोजना सलाहकार के रूप में कार्य कर रही है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्ट सेलर उपन्यास लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता ने अब युवा पाठकों के लिए अपना नया ग्राफिक्स बेस्ड नॉवेल 'अजय टू योगी आदित्यनाथ' लॉन्च किया।
- इस अवसर पर लेखक समेत लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, लखनऊ के 'सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल' के सैकड़ों बच्चे व अन्य उपस्थित रहे।
- इस रिकॉर्ड लॉन्चिंग सेरेमनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 51+ स्कूलों में 5000 से अधिक बच्चे भी शामिल रहे।
- यह पहली बार था कि बच्चों के लिए किसी किताब को कई स्थानों पर एक साथ इतने अधिक प्रतिभागियों द्वारा लॉन्च किया गया। यही कारण है कि इस लॉन्चिंग सेरेमनी ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बना ली है।
- कर्नाटक सरकार द्वारा महिलाओं को राज्य की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाने के लिए 'शक्ति स्मार्ट कार्ड' योजना की शुरुआत की गई हैं।
- यह योजना उन बसों पर भी लागू नहीं होती है जो राज्य के बाहर यात्रा करती हैं।
- केएसआरटीसी, एनडब्ल्यूकेआरटीसी और केकेआरटीसी की साधारण और एक्सप्रेस बसों में 50 प्रतिशत सीटें पुरुषों के लिए आरक्षित होंगी।
- भारतीय नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के बीच अभ्यास 'एकथा' का छठा संस्करण मालदीव में आयोजित किया गया।
- इस द्विपक्षीय अभ्यास का उद्देश्य डाइविंग और स्पेशल ऑपरेशंस में इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है।
- 'एकथा अभ्यास' का 5वां संस्करण अक्टूबर 2022 में मालदीव में आयोजित किया गया था।
- भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पोत "एमवी एम्प्रेस" को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई से श्रीलंका के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह चेन्नई में अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल की शुरुआत का प्रतीक है।
- एमवी एम्प्रेस क्रूज में 3,000 यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता है। यह श्रीलंका में तीन बंदरगाहों त्रिकोणमाली, हंबनटोटा और जाफना को जोड़ेगा।
- हरियाणा राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और पृथक्करण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान को शुरू करने की घोषणा की हैं।
- 6 जून को चंडीगढ़ में डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त और शहरी स्थानीय निकाय विभाग (यूएलबी) के अधिकारी शामिल हुए।
- अधिकारियों को डॉ. गुप्ता ने सड़कों, पार्कों और पार्किंग सुविधाओं की मरम्मत सहित शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए।
- फेडरल बैंक द्वारा चेन्नई में 'आई एम अडयार, अडयार इज मी' अभियान शुरू किया गया है
- फेडरल बैंक की एक पूरी बैंक शाखा को स्थानीय कहानियों के संग्रहालय में बदलकर लोगों और उनकी संस्कृति का जश्न मनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।
- इस अभियान के तहत लोगों की 40 सम्मोहक कहानियां चुनी गई हैं। इन कहानियों को फेडरल बैंक की अड्यार शाखा में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है।
- फेडरल बैंक का मुख्यालय :- अलुवा, कोच्चि
- फेडरल बैंक के CEO :- श्याम श्रीनिवासन
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....