9 June 2023 Current Affairs in Hindi | 09 जून 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "09 June 2023 Current affairs in Hindi | 09 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 09 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

09 June 2023 Current affairs in Hindi

9 June 2023 Current affairs,09 June 2023 Current affairs in Hindi,09 June 2023 Current affairs mcq,09 जून 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए सीएम लर्न एंड अर्न (मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ) योजना शुरू करने की घोषणा की हैं?
a) केरल
b) मध्य प्रदेश
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए सीएम लर्न एंड अर्न (मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ) योजना शुरू करने की घोषणा की हैं।
  • सीखो और कमाओ योजना के तहत सीखने के कौशल के साथ-साथ युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये का भत्ता भी मिलेगा।
  • इस योजना के तहत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री :- शिवराज सिंह चौहान
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल :- मंगुभाई पटेल
  • मध्यप्रदेश की राजधानी :- भोपाल

Q. हाल ही में भारतीय मूल की किस वैज्ञानिक को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान 'स्पिनोज़ा अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
a) जॉयिता गुप्ता
b) स्वाति देशमुख
c) अरुणा सिंह
d) लक्ष्मी स्वामीनाथन 
Ans :- जॉयिता गुप्ता

  • भारतीय मूल की वैज्ञानिक जॉयिता गुप्ता को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान स्पिनोज़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को 'डच नोबेल पुरस्कार' भी कहा जाता है।
  • एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें उनके उत्कृष्ट, अग्रणी और प्रेरक वैज्ञानिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। 
  • जॉयिता गुप्ता को वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों पर खर्च करने के लिए 15 लाख यूरो भी मिलेंगे।


Q. हाल ही में किस देश ने हेलीकॉप्टरों के लिए एशिया के पहले प्रदर्शन-आधारित नेविगेशन का प्रदर्शन किया हैं?
a) रूस
b) चीन
c) भारत
d) अमेरिका
Ans :- भारत

  • भारत द्वारा GAGAN उपग्रह तकनीक का उपयोग करके हेलीकॉप्टरों के लिए प्रदर्शन-आधारित नेविगेशन का एशिया का पहला प्रदर्शन किया गया।
  • GAGAN (GPS Aided GEO Augmented Navigation) एक भारतीय उपग्रह-आधारित ऑगमेंटेशन सिस्टम है जो उड़ान के लिए GPS पर भरोसा करने के लिए आवश्यक सटीकता प्रदान करती है।


Q. हाल ही में किस राज्य ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए 15 दिवसीय मेगा पंजीकरण अभियान शुरू किया है?
a) गुजरात
b) कर्नाटक
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर के सभी 75 जिलों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए 15-दिवसीय पंजीकरण अभियान शुरू किया। 
  • इस अभियान का उद्देश्य ऐसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को कवर करना है जो अभी तक MSME उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं। राज्य में 90 लाख से अधिक सक्रिय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम हैं, लेकिन पंजीकृत केवल 14 लाख हैं।

Q. हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजय माकन
b) राजीव सिन्हा 
c) सुशील अरोड़ा
d) रामजीवन शर्मा
Ans :- राजीव सिन्हा 

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया था। 
  • राजीव सिन्हा ने सितंबर 2019 से सितंबर 2020 तक राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है।
  • पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव राजीव सिन्हा की देखरेख में कराये जायेंगे।


Q. हाल ही में किस देश ने एक स्वचालित उड़ान टैक्सी का पहला परीक्षण किया हैं?
a) कतर
b) भारत
c) हंगरी
d) इज़राइल 
Ans :- इज़राइल 

  • इज़राइल ने एक स्वचालित उड़ान टैक्सी का पहला परीक्षण किया हैं।
  • इज़राइल ने सार्वजनिक परिवहन के लिए स्वचालित ड्रोन का परीक्षण शुरू कर दिया है। ड्रोन यातायात भीड़ को कम करने के लिए इज़राइल की राष्ट्रीय ड्रोन पहल का हिस्सा हैं।
  • ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ एंड लैंडिंग (eVTOL) विमान का परीक्षण किया जा रहा है। 
  • इसका उद्देश्य ट्रैफिक जाम को बायपास करना और भीड़भाड़ को कम करना है।

Q. हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली तमिलनाडु की पहली महिला कौन बनी हैं?
a) अरुणिमा सिन्हा
b) अरुणिमा सिन्हा
c) मुथमिज़ सेल्वी
d) अरुणिमा सिन्हा
Ans :- मुथमिज़ सेल्वी

  • मुथमिज़ सेल्वी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली तमिलनाडु की पहली महिला बनी हैं।
  • 34 वर्षीय महिला मुथामिझ सेल्वी 56 दिनों की कठिन यात्रा के बाद 23 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची।
  • 2021 में उन्होंने एक मिनट से भी कम समय में 155 फुट के पहाड़ से आंखों पर पट्टी बांधकर नीचे उतरकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।

Q. हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है?
a) ट्रैविस हेड 
b) स्टीव स्मिथ
c) विराट कोहली
d) शुभमन गिल
Ans :- ट्रैविस हेड 

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 
  • ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के पहले दिन 106 गेंदों पर शतक बनाया। 
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल में पिछला सर्वाधिक स्कोर न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे के नाम था जिन्होंने डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भारत के खिलाफ 54 (153) रन बनाए थे।


Q. प्रतिवर्ष विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 6 जून
b) 7 जून
c) 8 जून
d) 9 जून
Ans :- 8 जून

  • प्रतिवर्ष विश्व महासागर दिवस 8 जून को मनाया जाता हैं।
  • पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में महासागरों की भूमिका को उजागर करने और इसे संरक्षित करने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।
  • 2008 में, संयुक्त राष्ट्र ने 8 जून को विश्व महासागर दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • विश्व महासागर दिवस 2023 की थीम :- "प्लैनेट ओशियन : टाइड्स आर चेंजिंग।"

Q. प्रतिवर्ष विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 4 जून
b) 6 जून
c) 7 जून
d) 8 जून
Ans :- 8 जून

  • प्रतिवर्ष विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 8 जून को मनाया जाता हैं।
  • विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उनके बारे में शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है।
  • 8 जून 2000 को जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने जर्मन ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाने की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2010 में, इंटरनेशनल ब्रेन ट्यूमर एलायंस ने 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के रूप में नामित किया था।

FAQs

Q. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
Ans :- बछेंद्री पाल, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है। सन 1984 में इन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया था। वे एवरेस्ट की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की पाँचवीं महिला पर्वतारोही हैं।


आप डेली करंट अफेयर्स 09 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 June  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....