इस पोस्ट में "28 June 2023 Current affairs in Hindi | 28 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
28 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सामुदायिक सेवा की श्रेणी के अंतर्गत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पुरस्कार के लिए किसे चुना गया हैं?
a) डॉ. रविप्रकाश
b) डॉ. के. वेणुगोपाल
c) डॉ. कैलाश मलिक
d) डॉ. रणदीप गुलेरिया
Ans :- डॉ. के. वेणुगोपाल
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सामुदायिक सेवा की श्रेणी के अंतर्गत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पुरस्कारों के लिए जनरल अस्पताल, अलप्पुझा (केरल) में श्वसन चिकित्सा में मुख्य सलाहकार के पद पर कार्यरत डॉ. के. वेणुगोपाल को चुना गया है।
- डॉ. के. वेणुगोपाल को 01 जुलाई को नई दिल्ली में आईएमए मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह में पुरस्कार दिया जायेगा।
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का गठन :- 1928
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का मुख्यालय :- नई दिल्ली
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष :- सहजानंद प्रसाद सिंह
Q. हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने भारतीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भू-स्थानिक समाधान विकसित करने के उद्देश्य से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) स्काईरूट एग्रो
b) एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन
c) पिक्सल स्पेस इंडिया
d) अग्निकुल कॉस्मॉस लिमिटेड
Ans :- पिक्सल स्पेस इंडिया
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने भारतीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भू-स्थानिक समाधान विकसित करने के उद्देश्य से पिक्सल स्पेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड साथ 26 जून 2023 एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य पिक्सल के हाइपरस्पेक्ट्रल डेटासेट के उपयोग के साथ भारतीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नि:शुल्क आधार पर भू-स्थानिक समाधान विकसित करना है।
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा नंदी (NANDI) पोर्टल का शुभारंभ किया गया हैं?
a) अमित शाह
b) ओम बिड़ला
c) मनसुख मंडाविया
d) परषोत्तम रूपाला
Ans :- परषोत्तम रूपाला
- केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला द्वारा NANDI (नई दवाओं और टीकाकरण प्रणाली के लिए एनओसी अनुमोदन) पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
- नंदी पोर्टल को भारत में एक लचीले पशु स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए विकसित किया गया है। यह नियामक अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और डिजिटल बनाने में मदद करेगा।
- नंदी पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य पशु चिकित्सा उत्पाद प्रस्तावों की सुरक्षा, प्रभावकारिता और अनिवार्यता का आकलन और जांच करने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।
- नंदी (NANDI) टीकों की निर्बाध मंजूरी सुनिश्चित की जाएगी जिससे देश में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की शुरूआत और सभी पशुओं के टीकाकरण से पशुपालन क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Q. हाल ही में 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को किसके द्वारा सम्मानित किया गया है?
a) अडानी ग्रुप
b) रिलायंस ग्रुप
c) टाटा ग्रुप
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- अडानी ग्रुप
- अडानी ग्रुप ने 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करते हुए अपना स्थापना दिवस मनाया।
- समूह के संस्थापक गौतम अडानी के 61वें जन्मदिन पर ‘अडानी डे’ नाम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- अडानी समूह द्वारा कार्यक्रम के दौरान “जीतेंगे हम” अभियान शुरू किया गया, जिसका लक्ष्य आगामी आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए समर्थन जुटाना और उनका मनोबल बढ़ाना हैं।
Q. हाल ही में किस शहर के पास '1,000 साल पुरानी' जैन मूर्तियाँ और शिलालेख मिले हैं?
a) सूरत
b) रणकपुर
c) हैदराबाद
d) हनुमानगढ़
Ans :- हैदराबाद
- हैदराबाद के एनिकेपल्ली गांव में 1,000 साल पुरानी जैन तीर्थंकरों की मूर्तियों और शिलालेखों वाले दो वर्गाकार स्तंभ मिले हैं।
- दो स्तंभों में से एक ग्रेनाइट का और दूसरा काले बेसाल्ट का हैं और इनमें चार जैन तीर्थंकरों- आदिनाथ, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ और वर्धमान महावीर की ध्यान मुद्रा में मूर्तियां हैं।
- स्तंभों को शीर्ष पर कीर्तिमुखों से सजाया गया है और दोनों स्लैबों पर तेलुगु-कन्नड़ लिपि है।
- एक शिलालेख का दृश्य भाग जेनिना बसदी (मठ) से संबंधित है जो चिलुकुरु के पास राष्ट्रकूट और वेमुलावाड़ा चालुक्य के दौरान एक प्रमुख जैन केंद्र था।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नशीली दवाओं के खतरे की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है?
a) पंजाब
b) केरल
c) मध्यप्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशीली दवाओं के खतरे की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है।
- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया हैं।
- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये।
Q. हाल ही में हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है?
a) शोर्ड मारिन
b) हरविंदर सिंह
c) रानी रामपाल
d) तुषार खांडकर
Ans :- तुषार खांडकर
- हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान तुषार खांडकर को जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
- तुषार खांडकर ने हरविंदर सिंह का स्थान लिया है।
- हॉकी इंडिया भारत में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए योजना, निर्देशन और संचालन का कार्य करती है।
Q. निम्नलिखित में से फीफा अंडर-17 विश्व कप 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
a) भारत
b) सिंगापूर
c) इंडोनेशिया
d) पेरू
Ans :- इंडोनेशिया
- फीफा अंडर-17 विश्व कप 2023 का आयोजन इंडोनेशिया किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी।
- फीफा अंडर-17 विश्व कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन इंडोनेशिया में 10 नवम्बर से 02 दिसम्बर के बीच किया जायेगा।
- इसका आयोजन पेरू में किया जाना था लेकिन पेरू ने अपने वितीय समस्याओं के कारणों से पीछे हट गया।
- फीफा के वर्तमान अध्यक्ष :- जियानी इन्फेंटिनो
- फीफा का मुख्यालय :- ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कितनी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
a) 03
b) 04
c) 05
d) 06
Ans :- 05
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जून को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
- इनमे भोपाल (रानी कमलापति)-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।
Q. हाल ही में किरियाकोस मित्सोताकिस ने किस देश के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है?
a) ग्रीस
b) पेरू
c) मिश्र
d) लीबिया
Ans :- ग्रीस
- मध्य-दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने दूसरे कार्यकाल के लिए ग्रीस के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है।
- किरियाकोस मित्सोताकिस ने ग्रीस की क्रेडिट रेटिंग के पुनर्निर्माण, नौकरियां, मजदूरी बढ़ाने और राज्य के राजस्व को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं को रेखांकित किया है।
- ग्रीस के राष्ट्रपति :- कैटरीना सकेलारोपोलू
- ग्रीस की मुद्रा :- यूरो
आप डेली करंट अफेयर्स 28 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....