इस पोस्ट में "29 June 2023 Current affairs in Hindi | 29 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
29 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में जम्मू & कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के नए परिसर की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) गीता मित्तल
c) डॉ. डी वाई चंद्रचूड़
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- डॉ. डी वाई चंद्रचूड़
- सीजेआई डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ ने जम्मू & कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के नए परिसर की आधारशिला द्वारा रखी गई।
- यह परिसर जम्मू शहर के रायका क्षेत्र में स्थित है।इस परिसर को बनाने की लागत 800 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय पहली बार 30 जून और 1 जुलाई को श्रीनगर में दो दिवसीय अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक की मेजबानी करेगा।
Q. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए किसने डांस्के बैंक के साथ 454 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) इंफोसिस
b) विप्रो
c) TCS
d) IBM
Ans :- इंफोसिस
- भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म इंफोसिस ने ऋणदाता के डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाने के लिए डेनमार्क स्थित डांस्के बैंक के साथ 454 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- यह डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण निवेशों द्वारा समर्थित है, जिसमें ग्राहक-सामना वाले डिजिटल समाधानों को और विकसित करने और बेहतर ग्राहक अनुभव को सक्षम करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की योजनाएं शामिल हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्यूसीआई के साथ मिलकर ओडिशा गुणवत्ता संकल्प लॉन्च किया हैं?
a) गोवा
b) असम
c) झारखण्ड
d) ओडिशा
Ans :- ओडिशा
- ओडिशा सरकार द्वारा क्यूसीआई, एसोचैम, फिक्की, ईईपीसी, ओएएसएमई, पीएचडीसीसीआई, सीआईपीईटी, एफएचआरएआई के सहयोग से ओडिशा गुणवत्ता संकल्प (ओडिशा गुणवत्ता मिशन) शुरू किया गया है।
- इसका उद्घाटन ओडिशा के मुख्य सचिव श्री प्रदीप कुमार जेना ने किया है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ओडिशा राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता को बढ़ावा और प्राथमिकता देना है।
Q. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस ने राज्य में अपराधियों और संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ नामक एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है?
a) पंजाब
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) मध्यप्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में अपराधियों और संगठित अपराध का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ नामक एक व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है।
- ऑपरेशन कन्विक्शन पहल का उद्देश्य विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, गोहत्या, धर्म परिवर्तन जैसे जघन्य अपराधों और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में दोषसिद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाना है।
- सरकार ने प्रत्येक जिले में 20 मामलों की पहचान करने और उन्हें प्राथमिकता देने के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान शुरू किया है।
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मीनाक्षी गोयल
b) आरती होला-मैनी
c) सुप्रिया पटेल
d) रमन कुमार
Ans :- आरती होला-मैनी
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय मूल की सैटेलाइट इंडस्ट्री एक्सपर्ट आरती होला-मैनी को वियना में बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
- यूनाइटेड किंगडम की आरती होला-मैनी, इटली की सिमोनेटा डि पिप्पो का स्थान लेंगी।
- बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, यूएन का एक कार्यालय है जो बाह्य अंतरिक्ष में शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है।
Q. हाल ही में MSME दिवस के अवसर पर किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा 'चैंपियंस 2.0 पोर्टल' लॉन्च किया गया?
a) पीयूष गोयल
b) अनुराग ठाकुर
c) किरण रिजूजू
d) नारायण राणे
Ans :- नारायण राणे
- MSME दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के द्वारा 'चैंपियंस 2.0 पोर्टल' लॉन्च किया गया।
- यह 'चैंपियंस 2.0 पोर्टल' सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को अधिक समावेशी और उपयोगकर्ता-अनुकूल तरीके से सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।
- यह पोर्टल 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा और उपयोगकर्ताओं को वास्तविक समय में फीडबैक सुविधा प्रदान करेगा।
Q. हाल ही में पंजाब के नए मुख्य सचिव के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) नवीन मितल
b) अनुराग वर्मा
c) कैलाश चौधरी
d) विजय कुमार जंजुआ
Ans :- अनुराग वर्मा
- पंजाब की राज्य सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को राज्य के नए मुख्य सचिव के तौर पर को नियुक्त किया है।
- अनुराग वर्मा, आईएएस अधिकारी विजय कुमार जंजुआ का स्थान लेंगे
- अनुराग वर्मा पंजाब राज्य के 42वें मुख्य सचिव होंगे। वर्तमान में वह गृह और न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर कार्य कर रहे है।
Q. हाल ही में डीबीएस बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रजत वर्मा
b) नीरज कौशिक
c) मुकेश कुमार
d) रविन्द्र शर्मा
Ans :- रजत वर्मा
- एचएसबीसी के पूर्व प्रमुख रजत वर्मा को डीबीएस बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- रजत वर्मा, नीरज मित्तल का स्थान लेंगे, जो कि हाल ही में डीबीएस बैंक के कंट्री हेड बनाए गए हैं।
- यह एक सिंगापुरी बहुराष्ट्रीय बैंकिंग निगम है। यह भारत के सबसे बड़े विदेशी बैंकों में से एक है।
- डीबीएस बैंक का मुख्यालय :- सिंगापुर
Q. हाल ही में विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
a) बेन स्टॉक्स
b) नाथन लियोन
c) जोश हेजलहुड
d) रविचंद्रन आश्विन
Ans :- नाथन लियोन
- ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन विश्व क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है।
- नाथन लियोन ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के प्लेयिंग 11 में शामिल होने के साथ ही हासिल कर ली।
- गेंदबाजों में अभी तक कोई भी खिलाड़ी लगातार 100 टेस्ट खेलने में कामयाब नहीं हुआ था।
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनानास दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 25 जून
b) 26 जून
c) 27 जून
d) 28 जून
Ans :- 27 जून
- प्रतिवर्ष 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय अनानास दिवस मनाया जाता हैं।
- भारत में अनानास का उत्पादन मुख्यतः त्रिपुरा में होता है।
- कोस्टा रिका दुनिया का सबसे बड़ा अनानास उत्पादक देश है। इंडोनेशिया और फिलीपींस दुनिया के अन्य शीर्ष अनानास उत्पादक हैं।
- 'क्वीन अनानास’ अनानास की सबसे बेहतरीन किस्मों में से एक है। क्वीन अनानास त्रिपुरा का राज्य फल है।
आप डेली करंट अफेयर्स 29 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....