इस पोस्ट में "30 June 2023 Current affairs in Hindi | 30 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
30 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
a) 45वां
b) 60वां
c) 67वां
d) 80वां
Ans :- 67वां
- विश्व आर्थिक मंच ने एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है। जिसमें भारत 120 देशों की सूची में 67वें स्थान पर है।
- इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है। टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है।
- विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है।
- विश्व आर्थिक मंच की स्थापना :- 24 जनवरी 1971
- विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष :- बोर्गे ब्रेंडे
Q. हाल ही में 64वीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) परिषद की बैठक किस देश में आयोजित की गई?
a) ब्राजील
b) भारत
c) जापान
d) अमेरिका
Ans :- ब्राजील
- 64वीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) परिषद की बैठक ब्राजील में आयोजित की गई।
- इस बैठक में शासी निकाय ने जलवायु, जैव विविधता और प्रदूषण संकट से निपटने के लिए 1.4 बिलियन डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी।
- जैव विविधता पर 653 मिलियन डॉलर खर्च किये जायेंगे। इससे देशों को अपनी राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीतियों और कार्य योजनाओं को अद्यतन करने में मदद मिलेगी।
- यह कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क (जीबीएफ) के लक्ष्यों को पूरा करने में भी मदद करेगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) महाराष्ट्र
b) कर्नाटक
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- गुजरात
- गुजरात राज्य सरकार ने अहमदाबाद जिले के सानंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता फर्म माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- इसके के तहत केंद्र सरकार माइक्रोन टेक्नोलॉजी को कुल परियोजना लागत के लिए 50% वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- माइक्रोन टेक्नोलॉजी के CEO :- संजय मेहरोत्रा
- माइक्रोन टेक्नोलॉजी का मुख्यालय :- बोइस, इडाहो, संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. हाल ही में चेक लेडीज ओपन में अपना दूसरा लेडीज यूरोपियन टूर खिताब किसने हासिल किया हैं?
a) सेलिन हर्बिन
b) दीक्षा डागर
c) अदिति अशोक
d) त्रिचाट चींगलैब
Ans :- दीक्षा डागर
- हरियाणा की प्रतिभाशाली गोल्फर दीक्षा डागर ने चेक लेडीज ओपन में अपना दूसरा लेडीज यूरोपियन टूर (LET) खिताब हासिल किया।
- दीक्षा डागर ने अपना पहला एलईटी खिताब 2019 में जीता था।
- थाईलैंड की त्रिचाट चींगलैब 2023 चेक लेडीज ओपन की उपविजेता रहीं। जबकि फ्रांसीसी महिला सेलिन हर्बिन ने 8-अंडर में तीसरा स्थान हासिल किया।
Q. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण का कौनसा संस्करण आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया हैं?
a) 8वां
b) 9वां
c) 10वां
d) 11वां
Ans :- 8वां
- स्वच्छ सर्वेक्षण का 8वां संस्करण आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया हैं।
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023- मेरा शहर, मेरी पहचान, दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा शुरू किया गया हैं।
- स्वच्छ सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य शहरों को फास्ट-ट्रैक प्रतिस्पर्धी तरीके से सतत स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करना है।
- स्वच्छ सर्वेक्षण ने स्वच्छता में सुधार के लिए शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना पैदा की है।
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन 2024 तक चलाये जाने की उम्मीद है?
a) पंजाब
b) केरल
c) हरियाणा
d) गोवा
Ans :- हरियाणा
- भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन 2024 तक हरियाणा के जिंद से चलाये जाने की उम्मीद है।
- यह भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन होगी। जो कि हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी। ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप में आठ बोगियां होंगी।
- हाइड्रोजन ट्रेनें, हाइड्रोजन ईंधन सेल पर चलती हैं, जो कि ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के संयोजन से बिजली उत्पन्न करती हैं। यह बिजली ट्रेन की मोटरों को चलाती है।
- वर्तमान में, हाइड्रोजन ट्रेनें केवल जर्मनी में चल रही हैं।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीजन 2023-24 में गन्ना किसानों के लिए कितने रुपये प्रति क्विंटल के अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी प्रदान की है?
a) 315 रुपये प्रति क्विंटल
b) 320 रुपये प्रति क्विंटल
c) 310 रुपये प्रति क्विंटल
d) 350 रुपये प्रति क्विंटल
Ans :- 315 रुपये प्रति क्विंटल
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीजन 2023-24 में गन्ना किसानों के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल के अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी प्रदान की है।
- यह गन्ना किसानों के लिए अब तक का सबसे अधिक उचित और लाभकारी मूल्य है।
- केंद्र सरकार ने देश में रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) बिल, 2023 लाने का फैसला किया है।
Q. हाल ही में किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है?
a) LIC
b) TATA AIA
c) Bajaj Allianz
d) Hero MotoCorp
Ans :- TATA AIA
- टाटा समूह की बीमा कंपनी TATA AIA ने व्हाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से डिजिटल भुगतान की शुरुआत की है।
- यह बीमा उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है। इस नई सुविधा की सहायता से पॉलिसीधारक डिजिटल रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान की रिसीविंग भी प्राप्त कर सकते है।
Q. हाल ही में दो दिवसीय हेमिस मठ महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
a) लद्दाख
b) असम
c) सिक्किम
d) उत्तराखंड
Ans :- लद्दाख
- दो दिवसीय हेमिस मठ महोत्सव का आयोजन लद्दाख में किया जा रहा है।
- वार्षिक हेमिस मठ उत्सव, जिसे हेमिस त्सेशू के नाम से जाना जाता है, बड़े धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
- हेमिस उत्सव गुरु पद्मसंभव की जयंती पर मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रार्थना सभा, मुखौटा नृत्य और थंका यानी भित्ति चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाती है।
- लद्दाख के उपराज्यपाल :- बी. डी. मिश्रा
Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 27 जून
b) 28 जून
c) 29 जून
d) 30 जून
Ans :- 29 जून
- प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता हैं। इस दिन को प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
- यह दिन सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किये गये योगदान के सम्मान में मनाया जाता है।
- प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस को अक्सर भारतीय सांख्यिकी का जनक कहा जाता है। उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) की स्थापना की। वह महालनोबिस दूरी के लिए प्रसिद्ध है।
आप डेली करंट अफेयर्स 30 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....