इस पोस्ट में "24 June 2023 Current affairs in Hindi | 24 जून 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
24 June 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में मोटर बाइक रेस 'मोटो जीपी' 2023 का पहला टिकट किसके द्वारा जारी किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) योगी आदित्यनाथ
d) अनुराग ठाकुर
Ans :- योगी आदित्यनाथ
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोटर बाइक रेस 'मोटो जीपी' 2023 का पहला टिकट जारी किया हैं।
- दुनिया की सबसे तेज़ मोटरबाइक रेस 'मोटो जीपी' 2023 की मेजबानी पहली बार भारत द्वारा की जाएगी। पहली बार 'मोटो ई-रेस' यूरोप के बाहर आयोजित की जाएगी।
- मोटो जीपी' 2023 रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जाएगा।
Q. हाल ही में गिफ्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) हसमुख अधिया
b) अनुराग वर्मा
c) कैलाश चौधरी
d) रामजीवन शर्मा
Ans :- हसमुख अधिया
- पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव और राजस्व सचिव हसमुख अधिया को गिफ्ट सिटी लिमिटेड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हसमुख अधिया को तत्काल प्रभाव से राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों गुजरात अल्कलीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड (GACL) और गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) के बोर्ड के निदेशक और अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
- हसमुख अधिया 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
Q. हाल ही में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार
b) चेतन कुमार
c) हरिहर शर्मा
d) कमल किशोर चाटीवाल
Ans :- कमल किशोर चाटीवाल
- कमल किशोर चाटीवाल को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के नये प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने संजय कुमार का स्थान लिया है।
- इससे पहले, कमल किशोर चाटीवाल जयपुर में गेल के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय विपणन प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।
- कमल किशोर चाटीवाल ने 1990 से गेल के लिए काम किया है और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निष्पादन और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की स्थापना :- 1998
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का मुख्यालय :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री कौन बने है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) मनमोहन सिंह
c) अटल बिहारी वाजपेयी
d) एच. डी. देवेगौड़ा
Ans :- नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए है।
- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय नेता हैं।
- इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस द्वारा चेन्नई शहर में रात में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए एक नई योजना 'पेंगल पाथुकाप्टु थिट्टम' शुरू की गई हैं?
a) कर्नाटक
b) मध्यप्रदेश
c) तमिलनाडु
d) राजस्थान
Ans :- तमिलनाडु
- तमिलनाडु राज्य की पुलिस द्वारा चेन्नई शहर में रात में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए एक नई योजना 'पेंगल पाथुकाप्टु थिट्टम' (महिला सुरक्षा योजना) शुरू की गई हैं।
- इस योजना के तहत चेन्नई शहर की महिलाएं, जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच काम से लौटती हैं, अपने निवास तक सुरक्षित पहुंचने के लिए पुलिस गश्ती वाहन का उपयोग कर सकती हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दूध प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए एनडीडीबी के साथ साझेदारी की हैं?
a) ओडिशा
b) हिमाचल प्रदेश
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने कांगड़ा जिला के डगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए एनडीडीबी के साथ साझेदारी की हैं।
- इस अत्याधुनिक दूध प्रसंस्करण इकाई से डेयरी क्षेत्र में अपनी स्थिति बढ़ाने के साथ-साथ राज्य को पर्याप्त आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
- हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री :- सुखविंदर सिंह सुक्खू
- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष :- मीनेश शाह
- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना :- 1965
Q. हाल ही में एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
a) जगदीप धनकड़
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) राजनाथ सिंह
Ans :- राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 21 जून 2023 को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान में एकीकृत सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया गया।
- आईएससी ‘ध्रुव‘ में आधुनिक और अत्याधुनिक स्वदेशी तरीके से निर्मित्त सिमुलेटर स्थित हैं जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे।
Q. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2023 की सूची में भारत कौनसे स्थान पर हैं?
a) 100वें
b) 120वें
c) 127वें
d) 140वें
Ans :- 127वें
- विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2023 की सूची में भारत 127वें स्थान पर हैं।
- पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आठ स्थान का सुधार हुआ है। पिछले वर्ष 2022 में भारत को 146 में 135 वें स्थान पर रखा गया था।
- आइसलैंड लगातार 14वें साल सबसे अधिक लैंगिक समानता वाला देश बना हुआ है।
Q. हाल ही में दिल्ली विद्युत नियामक आयोग का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
a) उमेश कुमार
b) प्रवीण चौधरी
c) नमोनारायण मीणा
d) विजयशंकर
Ans :- उमेश कुमार
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश उमेश कुमार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।
- यह नियुक्ति न्यायमूर्ति ( सेवानिवृत्त ) राजीव कुमार श्रीवास्तव के बाद हुई है, जिन्हें GNCTD ने DERC अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए प्रस्तावित किया था उन्होंने अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने में असमर्थता व्यक्त की थी।
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 जून
b) 22 जून
c) 23 जून
d) 24 जून
Ans :- 23 जून
- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून को मनाया जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है।
- इसकी शुरुआत 1948 में की गयी थी। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की गयी थी।
- इस दिन खेल और ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
आप डेली करंट अफेयर्स 24 जून 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 June 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....